मा. एकनाथजी की १०० वी जयंती वर्ष निमित्त (मा. एकनाथजी जन्म शती पर्व) विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा इंदौर द्वारा सावर रोड स्थित मानव सेवा ट्रस्ट में आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर दिनांक ०४ जून से ०८ जून तक का आयोजन किया गया । शिविर के उदघाटन सत्र में मानव सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मनोहन बाहेतिजी उपस्थित थे ।
मा. एकनाथजी का जीवन यह एक जीवन एक ध्येय से प्रेरित था अतः इस विचार को लेकर इस वर्ष आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर लिया गया । शिविर में कुल ७० बच्चो ने भाग लिया तथा शिवर के संचालन चमू में ११ कार्यकता थे । शिविर में शिविर दर्शन का समय रखा गया था जिसमे केंद्र के शुभचिंतको ने शिविरको देखा ।
No comments:
Post a Comment