युवा नेतृत्व विकास शिविर
स्थान:-स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल,भागलपुर
उद्धघाटन सत्र
श्री अजित कुमार जी(विद्यालय संरक्षक) की रही।
वन्देमातरम।
युवा नेतृत्व विकास शिविर
स्थान:-स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल,भागलपुर
उद्धघाटन सत्र
श्री अजित कुमार जी(विद्यालय संरक्षक) की रही।
वन्देमातरम।
स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, अमरपुर रोड, भागलपुर में 26 दिसम्बर की शाम को पंजीकरण एवं गणबैठक के साथ शिविर की शुरुआत हुई तथा 31 दिसम्बर 2022 के दोपहर आहुति सत्र से इसका समापन हुआ।
दोपहर के भोजन बाद शिविरार्थियों को 4 दिन में शान्ति पाठ, शान्ति मन्त्र, भोजन और जन्मदिन श्लोक, सूर्यनमस्कार बीजमंत्रों के अलावा राष्ट्रभक्ति गीत का अभ्यास करवाया गया।
चाय पान के बाद शाम को डेढ़ घण्टे के संस्कार वर्ग में भाईयों-बहनों को अलग-अलग अज्ञाभ्यास, खेल-कूद, गीत-कहानी, जयघोष आदि करवाया गया।
उसके बाद नैपुण्य वर्ग के तहत संपर्क करने की कला, कार्यक्रम आयोजन करने की कला, कार्यपद्धति (हमारा प्रस्तुत कार्य) सिखाया गया था साथ ही युवाओं के अनेकों प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
भजन संध्या में विभिन्न देवी-देवताओं का भजन आदि गाया गया। प्रार्थना के बाद रात्रि भोजन होती थी। उसके बाद 'प्रेरणा से पुनरुत्थान' के तहत मंडल सह अभिनय गीत, विविध खेल और नीलाम्बर-पीताम्बर, सतीश चन्द्र झा, तारा रानी श्रीवास्तव जैसे गुमनाम वीर-वीरांगनाओ की कहानी सुनायी गयी। उसके बाद हनुमान चालीसा करके दैनिक अवलोकन पश्चात शिविरार्थी गणबैठक करने अपने निवास में चले जाते थे। इस प्रकार गण प्रमुखों के साथ एक व्यवस्थित दिनचर्या और अनुकूल वातावरण में महाविद्यालय के इन युवाओं ने अपने जीवन के लिए बहुत ही प्रेरणादायी बातों को सीखा जो कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित होगा।
इनके गणों का नाम भी उन गुमनाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखा गया था। जैसे- ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, ठाकुर निशान सिंह, भीकाजी रुस्तम कामा, फूलो-झानो, अमृता सहाय आदि।
31 दिसम्बर 2022 को गण बैठक के बाद नगर सह बैठक हुई। फिर आ. मुकेश कीर जी ने आहुति सत्र में युवाओं को पढ़ाई के साथ - साथ राष्ट्र कार्य हेतु समय देने का आह्वान किया।
इस प्रकार से शिविर का सफलतम रूप में समापन हुआ।
इस शिविर में प्रान्त अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा (सह संचालक), सुधीरजी अम्बष्ठ (प्रान्त प्रमुख), विजय वर्मा (संपर्क प्रमुख), संजय किशोर (प्रतियोगिता अभियान संयोजक) और मुकेश कीर (प्रान्त संगठक) की रही।
The workshop also included Physical activities such as Warm Up, Yoga, Games, and a meditation session. In the coming month, more such workshops will be conducted by Vivekananda Kendra in other schools of NDMC.
Dr. Shalender Singh Chauhan and Shri Nikhil Yadav, Prant Yuva Pramukh, Vivekananda Kendra, Uttar Prant at Young India : Know Thyself session organized at Deshbandhu College, Delhi University. The chosen students from the orientation will participate in a five-day residential, "Young India: Know Thyself," held after the semester break.
Vivekanada Kendra Kanyakumari, Kerala Vibhag.Pravas for Sampark in Pathanamthitta and Kottayam districts.
Universal Brotherhood Day celebration with teachers and class X students in Little Bird's School, Moirang, in association with ABVP Moirang Unit. Moirang comes under Bishnupur niyojit nagarstan of VK Manipur Vibhag.
Oja Deben Singh ji, Headmaster of the school presided over the program. Adaraniya Rupesh bhaiya was the speaker of the program.
Oja Jadumani Sharma ji, Sanyojak, VK Karyasamiti, Imphal offered the vote thanks. Oja Ch. Ganaraj Singh ji, Saha Sanyojak, VK Karyasamiti, Imphal was present on the dais
Vivekananda Kendra Kanyakumari Bhavnagar vibhag organizes Leadership development seminar in Govt Engineering College, Bhavnagar I/C Principal Dr Abhay Kunte addressed to the participants. Total Participants - 95 + karyakarta -4=99 Attended.
कार्यक्रम में केन्द्र कार्यकर्ता श्री अरविंदजी, शिव शंकर शर्मा, शोभा चौबे, शिखा सिंह परमार, रीता सिंह, कविता रानी समेत अन्य कई सारे युवा कार्यकर्ता और महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहें जिनके समय दान और आत्मीयता के कारण यह युवा सम्मेलन सफल हो सका।
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Kerala Vibhag: Swadhyay On Viveka Choodamani.
Date: 11/12/2022
(Happens all Sunday)
Varga Shikshak: Shri. Ashokanji
Participation: 19
युवा नेतृत्व विकास अभियान के द्वितीय चरण में आज गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में एक दिवसीय कार्यशाला तीन ओंकार, शांति पाठ से पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ। तत्पश्चात कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जावेद अशरफ ने स्वामी विवेकानंद और ओम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया और अपने उद्बोधन में युवाओं को आह्वान किया कि आप सब भावी एवम उज्जवल भारत के कर्णधार स्वयं को निर्मित करते हुए देश के उत्थान में महती भूमिका निभाएं। युवाओं को चार गणों में बांटकर खेल, देश भक्ति गीत का अभ्यास ,सूर्य नमस्कार, सफल जीवन और सार्थक जीवन, आपका जीवन उद्देश्य विषय पर चर्चा के माध्यम से कार्यशाला में उनके व्यक्तित्व के विकास के कौशल सिखाए गए। कार्यशाला में गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, संजय गांधी महिला कॉलेज से प्रथम चरण में आयोजित ' शाश्वत प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद ' पर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा से चयनित 47 युवा छात्र - छात्राएं ( 35 छात्राएं और 12 छात्र ) भाग लिए। कुल 88 छात्रों ने इस अभियान के लिए निबंधन कराया था। इस द्वितीय चरण से चयनित करीब 20 छात्र - छात्राएं तृतीय चरण में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर जो पूरे बिहार - झारखंड से 150 युवाओं के लिए भागलपुर में आयोजित होगा, उसमे भाग लेंगे।
श्री मती प्रियंका सिन्हा व्याख्याता गौतम बुद्ध महिला कॉलेज और श्री मती उषा ओझा व्याख्याता संजय गांधी महिला कॉलेज की विशेष उपस्थिति इस एक दिवसीय कार्यशाला में रही।
कार्यशाला का समापन श्री मती मंजू गुप्ता द्वारा शांति मंत्र से हुआ।
Kaaryashala on VRM & VK was organised by Kerala Vibhag on 10th December, 2022 as part of the follow up of the ‘Vimarsh’ which was Organized on 27th November, 2022.
Radha Devi Didi explained in detail about the VRM & VK , followed by question and answer
after the Kaaryashala. After Shanti Mantra there were 15 People who remained to share their feelings and readiness to support Kendra Kaarya in Guruvayoor.