Tuesday, June 26, 2018

Celebration of International Yoga Day Joram

VKV Joram observed the International Yoga Day in a befitting manner. A total of three programs were conducted in which 137 students participated:
1. Speech by Sri Tikaram Upadhyay in the morning assembly.
2. Boys Yoga Demonstration lead by Sri Dharmeshwar Tanti.
3. Girls Yoga Demonstration lead by Sri Tikaram Upadhyay.
Please find attached some of the photos of the celebration.

Yoga Day VKV APT Dibrugarh

We had the programme in the office with PPT based lecture by Shri Krishna Kumar, focused on the Yoga Day and Yogasanas done by all 25 staff members  present.

International Yoga Day celebration at VKV Tezu

VKV Tezu observed International Yoga Day in a befitting manner involving its students and staff. At the very early morning students along with our staff participated in Prabhat Pheri along with District Administration spreading the awareness and importance of Yoga in our locality. There was a Yoga Session for the students of Class VI to Class X and staff, 170 in numbers between 6:15 am to 7:15 am in the school under the guidance of some trained teachers and students. We had also Yoga sessions for the students of primary section during school hour.

Literary competitions; Poster Design on “Surya Namaskar and Asanas” & Essay Writing on “Importance of Yoga in our day-to-day Life” were conducted among our Students.

International Yoga Day VKV Mukto

It gives happiness to report the Yoga Day from Tawang District of Arunachal  Pradesh. 
Vivekananda Kendra Vidyalaya Mukto (Tawang District), the 37th VKV of Arunachal Pradesh will be inaugurated on 25th of this month. The  teachers are already posted and present there under the leadership of Shri V Omana Kuttan, Principal. 
The Yoga Day was celebrated in  the ADC headquarter Jang and  for the first time in the circle headquarter Mukto. Both the places our teachers of VKV Mukto conducted Yoga Day programme.

International Day of Yoga VKV Roing

Name of the Program- 4th International Day of Yoga.
Date- 21.06.2018
Venue-Auditorium Hall, VKV Roing
Number of participants- Boys-458, Girls-245
Total number of teachers participated- 26.

International Yoga Day Doyang

Vivekananda Kendra Vidyalaya (NEEPCO) Doyang celebrated International Yoga Day couple with the whole world on 21st June 2017 to spread the message of peace and harmony. Programme was started at 6.30 am. 150 students along with the teaching and non-teaching staff practice different Asanas e.g. Suryanamaskar, Brikshasana, Trikonaasana, Bhujagasana, Pawanamuktaasana. Smt. Luku moni Borthakur  the Principal of the school spoke on the significance of the day and importance of practicing Yoga in our life. She also added how it is a matter of pride for Indians that our ancient art of keeping the mind and body fit has been accepted and appreciated worldwide.   

Finally Yoga practice ended with Prayanama and Meditation. The programme was concluded with the ‘National Song’ presented by all. There was an arrangement for refreshment for children and our staff.

Sri Nayan Borkataki one of our teachers guided and joined Yoga practice   with the 60 numbers of  NEEPCO and CISF employees as instructor in the NEEPCO Recreation Hall, DHEP, Doyang. A group of our students also demonstrated Yoga on the day.  

International Yoga Day Celebration at VKV PTC Banderdewa

International Yoga day Celebrated in VKV PTC Banderdewa, combinedly, VKV and Police Training Centre on 21st June. Around 200 children and 350 police personals participated. Smt. Gari Tayi, Dy. S.P. spoke on the occasion and Shri. P.Rajan, Principal VKV PTC Banderdewa welcomed and spoke importance of yoga in daily life.

International Yoga Day 2018 of VKV Balijan

This day was observed in school with full of enthusiasm from students and staff. On 21st June Yoga demonstration, asanas & practice of Yoga for daily life was conducted for classes I to X during 1st and 2nd period by Smt. Anjali Das.  Also as per announcement all students performed “Surya Namaskar” perfectly. Their chanting of Bij Mantra, Different type of standing Postures, Position, Synchronization and Involvement of all was wonderful.

Smt. Anjali Das advised students to continue the practice of “Surya Namaskar” for becoming healthy while highlighting the importance of the day. The programme was witnessed by 336 students,14 teachers and 4 Grade IV Staff.

Also Smt. Anjali Das along with five students taught Yoga and exercises to Govt. School student and public in Public Ground Auditorium Balijan from 19th onward. On 21st June nearby 70 Govt. School students of Balijan attended Yoga Day in Public Ground Auditorium with eagerness. 

Celebration of International Yoga Day at VKV, Ziro

Vivekananda Kendra Vidyalaya Ziro,Arunachal Pradesh had observed, “INTERNATIONAL YOGA DAY” along with its 402 students (210 boys and 192 girls) and 18 number of staff on 21st of June 2018 with the common objective of achieving “Healthy India; Wealthy India” for an enhancement of within oneself. The following practices were performed by the children of this Vidyalaya. The Standing Asanas like Thadasana, Vakrasana, Vrukshashana, Padahasthasana and Trikonasana, the Sitting Asanas like Vajrasana, Bhadrasana, Ushtasana,Sheshakasana and Pachimothasa the Lying Position Asanas like Makarasana, Bhujangasana, Salasana, Uhthanapadasana and Ardhalasana along with Savasana, Breathing Exercises like Anulome – Vilome, Kapalpathi, Sithili, Brahmari followed with Dhyanam and Shanti Mantra were demonstrated.

Celebration IDY at VKV Tafrogam

International Day of Yoga was celebrated at VKV Tafrogam with great zeal and happiness on 21 June 2018. Two programmes  were held at two venues. The PPT Presentation on the Core of  Yoga  was screened at 9am for the students, parents and staff. It was followed  by  elaborate discussions on selected points for the senior students and invited parents .

The yogasanas were performed  after a short relaxation period.warming up asanas,sitting asanas, suryanamaskar and pranayam were practised by 300 enthusiastic participants under the instructions of Su. Latashree Deo and Su. Rumi Khakhalari, the teachers of Vkv Tafrogam. The message of holistic approach towards health and  inculcating a feeling of oneness through practicing Yoga could be successfully conveyed through this  year's celebration.

International Yoga Day Shimla

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा शिमला के द्वारा तीन शहर में तीन जगह अांतरराष्ट्रीय योग दिवस का अायोजन किया गया।  प्रातः 6 बजे नाभा एस्टेट में, 10 बजे भारत सरकार मुद्रणालय एवं आईडिया सेल्युलर में मनाया गया। जीसमें शिथीलीकरण व्यायाम, विवध अासन व प्राणायाम का अभ्यास किया गया। विवेकानन्द केन्द्र शिमला में नियमीत सुबह 5:30 to 6:30 योगाभ्यास चलता है।

International Yoga Day VKV Itanagar

4th International Yoga Day celebrated at Vivekananda Kendra Vidyalaya Itanagar with great enthusiasm. Shri.Pankaj Kumar conducted a meditation session in the morning and helped students learn the positive impacts of meditation and understand the benefits of yoga. All the classes participated in yoga activities. The logo for International Day for Yoga was explained which stated –

Folding of both hands in the logo Symbolize Yoga, the union, which reflects the union of individual consciousness with that of universal consciousness, a perfect harmony between mind & body, man & nature; a holistic approach to health & wellbeing.

The logo reflects harmony and peace for humanity, which is the essence of Yoga.

The students performed yogic exercises and ‘pranayam’ to celebrate this day. 

Yoga Day Celebration conducted in VKV Nirjuli

International yoga day commonly referred to yoga day is observed annually on 21st June since its inception. Today, our school Vivekananda Kendra Vidyalaya, Nirjuli too observed the yoga day with a series of programs. A total number of 824 people participated in the ceremonious program which included the staff members and the students. The program began with a formal welcome address by the Principal of the school with a vivid description of importance of the day, followed by a power point presentation by Smt. Rashmi.P with the following as its important highlights.

To discover the sense of Oneness with yourself, the world and the nature.

Traditional definitions of Yoga

Union of Individual with Society, Nature… is Yoga.

Four components of YogaWay of life( inter-connected - inter-related - inter-dependent)

Practice of Yama and Niyama is essential in the Yoga way of life.

Practice of PanchaMahaYagnas ( PitruYagna, Nar Yagna, Rishi Yagna, Deva Yagna, Brahma Yagna

Yoga is a way of life based on the vision of Oneness

Followed by the PPT was a practice of yoga demonstrations, conducted by Sri. AlokeshBoro in which the students participated enthusiastically and concluded with pranayama and  meditation by all, feeling the oneness among everyone and everything.  

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास क्रम का विमोचन अजमेर

स्वामी विवेकानन्द ने योग एवं वेदांत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया तथा अपने दर्शन के माध्यम से मुक्ति के चार मार्ग कर्म, ज्ञान, भक्ति एवं राजयोग का संपूर्ण मानव जाति को संदेश दिया।  योग से केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है। विवेकानन्द केन्द्र विगत 46 वर्षों से योग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विवेकानन्द केन्द्र के संस्थापक माननीय एकनाथजी रानडे ने योग को विवेकानन्द केन्द्र का प्राण स्वर कहा है। यह भी सुखद संयोग ही है कि एकनाथजी के जन्मशताब्दी वर्ष में ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा की गई थी। उक्त विचार शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तैयार किए गए योग अभ्यास क्रम फोल्डर के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों को योग अभ्यास का उचित क्रम बताने में यह फोल्डर उपयोगी सिद्ध होगा।

केन्द्र के नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि विमोचन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रो. जी. विश्वनाथप्पा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी राजस्थान के सदस्य उमेश कुमार चौरसिया  ने की। इस अवसर पर केन्द्र के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ. स्वतन्त्र शर्मा, सह नगर प्रमुख अखिल शर्मा, योग प्रमुख अंकुर प्रजापति, व्यवस्था प्रमुख नितिन गोयल, लक्ष्मीचंद मीणा, राकेश शर्मा, अमरेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। जैन ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर यह अभ्यासक्रम सभी योग साधकों को निःशुल्क दिया जा रहा है।

संस्कार वर्ग शिविर रायपुर




Prant Karyakarta Prashikshan Shibir at Maharashtra

Vivekananda kendra kanyakumari prant maharashtra had organized prant karyakarta prashikshan shibir from 2 june to 7 june, 2018. 40 brothers and 39 sisters , total 79 karyakartas participated in this shibir. Organizing team was with 12 brothers and 6 sisters. All the shibirathy got the guidance of ma. Bhanudasji ( all india general secretary) . 3 prant, kokan 9, devgiri 26, pashim maharashtra 35, vidarbha 24, total 97 karyakartas were involved in this prashikshan.

All the activities were conducted gansha. The names of ganas were satathya, druthi, anushashan, shraddha, atmavishwas, agnyadharakta, vijigishu vrutti. First 3 ganas were involved in yog varg, next 2 in sanskar varg, and last 2 in swadhay varg. Shibirathis  were directly conducting varg under the guidance of ganpramukh. Their confidence was increased for organizing karyapaddthi. Clarity of thought about kendra was given through lectures panch preranastrot, samarasta, man making and nation building, chatusutri, karyapaddthi, anushashan and dayitvabodh. For practical subjects like aapale utsav, baithak, vyavastha abhyas varg was conducted. In manthan they discussed on topics dincharya, nation building, dharmachakra, karyakarta gunvishesh. They learned 5 patriotic songs and 6 bhajans. Shibir geet was rastrabhakti le rudayme ….

In vijaykshan they got inspired throuh story of conquoring mount everest by civitians, ma. Eknathji, kendra vishesh parichay. Morning all took experience of kendra varg were more stress was on learning yogasan and pranayam, gita chanting. Shramsanskar was enjoyed by all by doing work like making road, goseva, plantation and others. They also took pratical experience of sampark in three villages pimpalad, shirasgao, sapgao. They conducted sanskar varg and highly inspired by hospitality of villagers. They understood their problems.

In niyojan session they gave us promise to start 30 sanskar varg, 19 swadhay varg, 7 yog varg at their respective places. They are ready to work for bharatiy sanskruti pariksha. Also they will attend next year rkps.  

Medical Camp at Longding district by VKAJ

Vivekananda Kendra Arun Jyoti organized two medical camps in remote villages of Longding district on 6th and 7th June 2018. On 6th June the camp was organized at Khanu village of Wakka circle and 145 patients were treated and free medicines were distributed accordingly. On 7th June 96 patients were examined and treated at Longsom village of Kanubari circle.

This is to be mentioned that Vivekananda Kendra Arun Jyoti with the support of India development and Relief Fund (IDRF), USA is launching a programme for malnourished children of these two villages. During the medical camps, we selected children for the programme and had meetings with the villagers regarding the programme. It has been decided that nutritious supplements will be provided to the poorly nourished children, initially for one year from next month. The local team of Vivekananda Kendra Arun Jyoti will take care of the whole programme under the guidance of our Mobile Medical Unit.

Indoco Remedies Ltd., a pharmaceutical giant of Mumbai donated some medicines for these free Medical Camps.

KPS Madurai

Vivekananda Kendra Kanyakumari, Madurai branch organised a Residential KARYAKARTHA PRASHIKSHAN SHIBIR at stanik level in Swami Vivekananda VidyaMandhirCBSE School, Madurai from 5.00 pm on 25-05-2018to04.30 pm on 29-05-2018.

PARTICIPANTS:

Total No. of participants - 16 (Brothers - 10 ; Sisters - 6)

Organizing team consisted of 10  Karyakarthas.
AIM OF THE CAMP:

To channelize the energy of Youth for productive Nation building work.

Clarity of thoughts in National perspective.

Direction for National Resurgence.

CAMP INAUGURATION:

The camp started with Krida yoga. Sri.SundaramJi, C.A., General BodyMemberof Vivekananda Rock Memorial and Vivekananda Kendra, inaugurated the camp by his address emphasizing the importance youth potential. Purpose of the camp was also conveyed to the participants.

TEAMS:

The participants were grouped into three namely–Swami Vivekananda, Sister Nivedida&MahakaviBharathiar.

EXPERIENCE OF THE PARTICIPANTS: 

The participants shared that being without mobile phones was new to them, they could understand the importance of time management, they would practice yoga daily and they felt free to share their views without hesitation during Manthan and enjoyed playing value based games. They also said that they would be a part of organizing team in upcoming Kendra activities.

CONCLUDING SESSION:

The concluding session started at 3.00 pm with prayer followed by introduction ofBhuvaneshwariDidi, Nagar Sankatak, NagarkovilandShibhirgeeth. BhuvaneshwariDidi gave a speech about ourresponsibilities and inspired the youth to serve the country.

All did pushpaanjali to Omkar and took Sankalpa as to work for the nation.

FROM HEAD MASTER’S LETTER TO ROLE OF CUSTOMS AND TRADITIONS

Jacques-Yves Cousteau (11 June 1910 – 25 June 1997) was a multifaceted personality - French naval officer, explorer, conservationist, filmmaker, innovator, scientist, photographer, author and researcher who studied the sea and all forms of life in water. He co-developed the Aqua-lung, pioneered marine conservation and was a member of the Académie française.

Cousteau described his underwater world research in a series of books, perhaps the most successful being his first book, The Silent World: A Story of Undersea Discovery and Adventure, published in 1953. Cousteau also directed films, most notably the documentary adaptation of the book, The Silent World, which won a Palme d'or at the 1956 Cannes Film Festival. In this issue we have given a few of his quotable quotes.

In this month, we are giving coverage to a less known letter by John Stewart the Headmaster to Abraham Lincoln. This letter is equally powerful like that of Abraham Lincoln.

In happenings section, we have covered training programmes on Azolla cultivation, Terrace gardening, Traditional Siddha Varma Bone setting practices, Networking programmes and developing Social capital by way of Personality Development and Family Camps.

In the wisdom section, Ashvin Metha, a Philosopher more than a Nature Photographer emphasizes Reverence towards Nature for the survival of mankind. Shri Sisirkumar Ghosh, who spent most of his life at Shantiniketan forcefully writes that we have almost killed the mother earth and finally the famous Environmentalist Shri Vijay Paranjpye highlights the role of Traditions and Customs in Water management.

VEERANARENDRA-RESIDENTIAL PERSONALITY DEVELOPMENT CAMP

In the follow up of 9 one day camps of VKNagerkoil, four days Residential Personality Development Camp was conducted at Headquarters from 21- 24 May 2018.  In this 30 participants and 10 karyakartas were there.

The camp was inauguarated with lighting the lamp by Aa Radhadidi, Smt Laxmi Prabha, well wisher and Smt Girija, Karyakarta.  The first session was with the incidents of Swami Vivekananda, Maa Sharada and Bhagavan Shri Ramakrishnar by Smt Laxmi Prabha. The different sessions on Memory, Personality and Desha Bhakti were taken by Annaji and Aa Radhadidi.  Special Pranayam, Creative Games, Group Discussions and Presentations, Quiz were there.  We had the Darshan of Vivekananda Kendra Campus, VRM, Sri Ramayan and Bharatmata Sadanam.

The camp was concluded with Matru Pooja and Sankalpam taken by children to continue Yogabhyas, Gayatri Mantra and Bhojan Mantra.

KARYAKARTA PRASHIKSHAN SHIBIR

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा,भागलपुर द्वारा स्थानीय विद्यालय श्री रामेश्वरलाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में 28 मई से 2 जून तक विभाग स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित  किया गया

यह पूरा शिविर भगिनी निवेदिता सार्धशती पर आधारित रहा प्रत्येक दिन के विषय पर जागरण से लेकर रात्रि तक अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

प्रत्येक दिन 2 बौद्धिक सत्रों होते थे जिनका विषय क्रमशः राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानन्द, इतिहास विकृति करण के ,राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां,एकनाथ जी और शिला स्मारक,अनुशासन संघीय और बाह्य,विवेकानन्द केंद्र और कार्यपद्धति,केन्द्र प्रार्थना,और कार्यकर्ता गुण विशेष इन विषयों पर क्रमशः श्री रामजी प्रसाद(प्राचार्य नरगा विद्या मन्दिर),विजय कुमार वर्मा (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख vk),राजभूषण प्रसाद(नगर प्रमुख भागलपुर),धर्मदास (नगर संगठक भागलपुर),राकेश सिंह जी (विभाग संपर्क प्रमुख vhp),द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

प्रत्येक दिन मंथन का विषय व्यवहार में राष्ट्रभक्ति,हमारी गौरव गाथायें, द्विमुखी आन्दोलन, और प्रश्नोतरी, रहा साथ ही नैपुण्य वर्ग का विषय क्रमशः हमारे उत्सव,कार्य योजना पूर्व नियोजन और पूर्ण नियोजन, बैठक और सदस्यता, संस्कार वर्ग (क,ख, ग) आदि विषयों की स्पष्टता  की गई।

शारीरिक में योग वर्ग और संस्कार वर्ग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया इस शिविर की मुख्य बात ये रही कि प्रेरणा से पुनरुथान में भगिनी निवेदिता के जीवन चरित्र पर डॉ. अमित मोइत्रा जी द्वारा प्रकाश डाला गया । इस शिविर में गण रचना उन्ही के सहयोगियों के नाम पर रही  वैदिक मंत्र अभ्यास और हनुमान चालीसा का भी अभ्यास कराया गया। आहुति सत्र में माननीय मुकेश कीर जी (प्रान्त संगठक बिहार-झारखण्ड) जी द्वारा कार्यकर्ताओं को समय दान देने जे लिये आव्हान किया गया जिसमें 6 कार्यकर्ता समय देने के लिए तैयार हुए। नगर योजना बैठक में योग दिवस का विभाग में प्लानिंग 11 जगह की जसमें 6 जगह भागलपुर में होगा । कुल उपस्थित- 57 रही जिसमें भागलपुर-12,तिलकपुर-15,नौगछिया-8 शाहकुण्ड-1और बरबीघा-3, संचालन और व्यवस्था मिलाकर कुल 18 कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।आहुति सत्र में नगर के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे ।

YOGA PRASHIKSHAN SATRA

अजमेर ! उत्साह, साहस, धैर्य, तत्वज्ञान एवं दृढ़निश्चय योग के साधक तत्व माने गए हैं और इनसे ही योग की साधना संभव है। आलस्य, व्याधि, संशय, प्रमाद, अविरति, भ्रांति दर्शन ये सभी योग के विक्षेप कहे जाते हैं। यदि योग साधक दीर्घकाल तक निरंतरता के साथ एवं श्रद्धापूर्वक योगाभ्यास हेतु तत्पर होता है तभी उसका अभ्यास दृढ़ हो सकता है तथा इसी से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है। उक्त विचार भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं योग गुणवत्ता परिषद् से मान्यता प्राप्त योग शिक्षक एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त के प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ. स्वतन्त्र शर्मा द्वारा नसीराबाद रोड स्थित मनुहार समारोह स्थल पर योग प्रशिक्षण देते हुए प्रकट किए। डाॅ. शर्मा ने योग साधकों को कब्ज के निराकरण के लिए विशेष क्रियाओं की जानकारी दी तथा शिथिलीकरण के अभ्यासों के साथ विश्राम की आई आर टी एवं डी आर टी विधि का भी अभ्यास कराया।

युवा मैथिल ब्राह्मण जागृति मंच अजमेर के आलोक मिश्रा ने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिए सेवा राम चैहान द्वारा मनुहार समारोह स्थल निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। 

SANSKAAR VARGA BAL MAHOTSAV LUCKNOW

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की लखनऊ शाखा द्वारा 'संस्कार वर्ग बाल महोत्सव' का आयोजन किया गया जिसकी पूर्व योजना एवं अनुवर्तन हेतु प्रथम बैठक अप्रैल के प्रथम सप्ताह में की गई जिसमे केन्द्र के सह नगर प्रमुख, युवा प्रमुख, कार्य-पद्धति प्रमुख के साथ-साथ ११ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में केन्द्र के शुभचिन्तक श्री. एन.पी. सिंह(आईएएस), परियोजना निदेशक उत्तर-प्रदेश, वानप्रस्थी कार्यकर्ता श्री. के. सी. गुप्ता एवं संगठक अश्विनी जी ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

समूर्ण लखनऊ को चार विस्तारों में बांटा गया है और प्रत्येक विस्तार में आयोजन की योजना बनी। स्वामी विवेकानन्द एवं योग पर आधारित पाँच प्रकार की प्रतियोगिताओं का होना निश्चित किया गया जिनमें सूर्यनमस्कार, पोस्टर, संभाषण, निबन्ध (राष्ट्र निर्माण और स्वामी विवेकानन्द) एवं एकल देशभक्ति गीत थे। सभी प्रतियोगिताओं को दो समूहों में वर्गीकृत किया गया जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा ६ से ८ तक एवं द्वितीय वर्ग कक्षा ९ से १२ तक के विद्यार्थियों का होना सुनिश्चित किया गया।

द्वितीय बैठक ठीक चार दिवस बाद हुई जिसमें केन्द्र के संचालक डॉ. दयानन्द लाल, प्रान्त संपर्क प्रमुख प्रो. शीला मिश्रा, सह संचालक प्रो. एस. पी. त्रिपाठी, नगर प्रमुख प्रो. सुभाष कुमार यादव, संपर्क प्रमुख प्रो. सुषमा मिश्रा, सह नगर प्रमुख प्रो. शिवाकर  सहित १५ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता करने हेतु विस्तारश: दायित्वों का निर्धारण किया गया दक्षिण तथा पश्चिम विस्तार का दायित्व नगर प्रमुख प्रो. सुभाष कुमार यादव एवं सम्पर्क प्रमुख प्रो. सुषमा मिश्रा ने लिया। उत्तर एवं पूर्वी विस्तार का दायित्व सह नगर प्रमुख डॉ. शिवाकर तिवारी, युवा प्रमुख श्री. दुर्गेश, कार्य पद्धति प्रमुख सुश्री शोभिता टण्डन, श्री उपेन्द्र एवं सुश्री सीमा सिंह ने लिया। विद्यालय के प्रबंधतंत्र से वार्ता एवं शिक्षकों से संवाद का दायित्व श्री. एन. पी. सिंह, प्रो. शीला मिश्रा एवं प्रो. सुषमा मिश्रा ने लिया। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एस. पी. सिंह तथा केन्द्र के शुभचिंतक प्रो. मौलिंदु जी ने भी विद्यालय प्रबंधतंत्र से वार्ता कर प्रतियोगिताओं को अधिकतम विद्यालयों तक विस्तारित करने में सहयोग प्रदान किया।

चारों विस्तारों में १२५ विद्यालयों से संपर्क किया गया, जिसमें ३७ विद्यालयों के ६१५ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

९ मई को उत्तर विस्तार के विद्यालयों की प्रतियोगिता अलीगंज के आर. के. एस. हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रातः ८ बजे से प्रारंभ की गई, जिसमें १२४ विद्यार्थियों के साथ-साथ १५ शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों के साथ ‘राष्ट्र पुनर्निर्माण में हमारी भूमिका’ पर संवाद रखा गया। इस चर्चा को केन्द्र की ओर से प्रो. शीला मिश्रा एवं डॉ. दयानंद लाल जी ने संपन्न कराया। कार्यक्रम के समापन सत्र में श्री. एल. वेंकटेश्वर लू (आईएएस), मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर- प्रदेश एवं श्री. एन. पी. सिंह (आई.ए.एस) परियोजना निदेशक उत्तर-प्रदेश ने मुख्य रूप से सादर उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार श्री. केदार नाथ धर जी (पूर्व आईपीएस) एवं प्रो. शीला मिश्रा द्वारा प्रदान किए गये।

१० मई को पूर्वी विस्तार की प्रतियोगिता टी. डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज गोमतीनगर में संपन्न कराई गई जिसमें शिक्षकों के साथ चर्चा प्रो. शीला मिश्रा जी ने की और समापन सत्र में श्री. अतुल जी पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस एवं डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं पुरस्कार प्रदान किया। पूर्वी विस्तार के कार्यकर्ताओं प्रो. ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री कुंदन लाल, इ. विपिन चन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, श्रीमती अचला खन्ना, वानप्रस्थी कार्यकर्ता श्री. के. सी. गुप्ता,  श्री.आशुतोष सिंह, सुश्री सुदर्शनी पाण्डेय, सुश्री आरती सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। टी. डी. गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक श्री. महादेव प्रसाद यादव, प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं अध्यापकगण ने व्यवस्था का दायित्व संभाला। यहाँ प्रतिभागियों की संख्या १२८ एवं शिक्षकों की संख्या १५ रही।

दक्षिणी एवं पश्चिमी विस्तार की प्रतियोगिता ११ मई को एक साथ बाल विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, चारबाग में संपन्न की गई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु संस्थान का सहयोग अपरिमित था. दो विस्तार एक साथ होने के कारण अन्य विस्तारों के कार्यक्रर्मों की अपेक्षा यहाँ संख्या अधिक थी। महत्वपूर्ण बात ये थी कि यहाँ लगभग ५० शिक्षक सहभागी हुए जिनके साथ केन्द्र की प्रान्त संपर्क प्रमुख प्रो. शीला मिश्रा जी की एक सार्थक चर्चा हुई।

प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात् समापन सत्र में श्री. प्रकाश सिंह जी (पद्मश्री सम्मानित पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल) तथा श्री एन. पी. सिंह जी का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों ने गणमान्य महानुभावों के समक्ष अपनी जिज्ञासाओं को रखा जिसका समाधान उनके द्वारा किया गया। श्री. प्रकाश सिंह जी ने अपने जीवन के अनेक प्रेरणादायी अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता का अंतिम चरण १७ मई को लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग एवं मालवीय सभागार में रखा गया जिसमें सभी विस्तारों के विजेता विद्यार्थियों एवं टीमों को बुलाया गया तथा उनके मध्य प्रतियोगिता कराई गई। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ प्रो. शीला मिश्रा एवं श्री एन. पी. सिंह ने चर्चा की। इसी दिन “राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं का योगदान”  विषय पर विमर्श का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता ले. जनरल जे. के. शर्मा AVSM, VSM ( चीफ ऑफ़ स्टाफ, सेन्ट्रल कमांड, लखनऊ) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस. पी. सिंह, माननीय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय एवं संयोजक मेजर जनरल (से.नि.) अजय कुमार चतुर्वेदी (AVSM,VSM), समन्वयक, विमर्श विवेकानन्द केन्द्र लखनऊ ने किया। विमर्श के कार्यक्रम में युवाओं एवं वरिष्ठों के साथ-साथ लगभग चार सौ साठ लोग सम्मिलित हुए जिसमें अनेक प्रोफेसर,  सेना के अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, केन्द्र शुभचिंतक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में जनरल शर्मा ने श्रोताओं की जिज्ञासा का समाधान किया और विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्था की दृष्टि से संपर्क, पंजीकरण, कार्यालय एवं बौद्धिक में बांटा गया था इस हेतु कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई। सम्पूर्ण व्यवस्था पंजिकरण एवं  संचालन के दायित्व में डॉ. शिवाकर, सुश्री शोभिता, सुश्री सीमा, सुश्री रुपाली, सुश्री वर्षा, श्री सौम्य, श्री पीयूष, श्री उपेन्द्र, श्री संदीप, श्री सत्या, श्री कृष्णा, श्री शेखर थे।

इस सम्पूर्ण आयोजन के अनुवर्तन की भी योजना बनी है सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को लखनऊ के विभिन्न विस्तारों में २२ मई से २५ जून तक होने वाले अनिवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर में सपर्क करके सम्मिलित करना तत्पश्चात आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन करते हुए संस्कार वर्ग की संख्या बढ़ाना तथा संस्कार वर्गों को  व्यवस्थित करते हुए सातत्य प्रदान करने की योजना है। सम्पर्कित विद्यालयों के शिक्षकों हेतु ‘समर्थ शिक्षक समर्थ भारत’ कार्यशाला का आयोजन करना भी अनुवर्तन की योजना का अंग है।

[29/05, 2:33 PM] 8564068300: विवेकानन्द केन्द्र के कार्य को उत्तर प्रदेश में

विस्तार देने के लिए विमर्श का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्री. सुशील पंडित जी रहे।

अमेठी के महर्षि शांडिल्य शिक्षण संस्थान में 18 मई को प्रात: 11:30 बजे से 'कश्मीर की सांस्कृतिक परिस्थिति वर्तमान परिप्रेक्ष्य में' विषय पर विमर्श था जिसमें 100 लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली में 18 मई को सायं 5 बजे 'कश्मीर में भारत के सामर्थ्य को चुनौती' विषय पर विमर्श था। इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल फैशन डिजाइन के निदेशक प्रो भरत शाह द्वारा  कार्यक्रम की अध्यक्षता की गया। कार्यक्रम में रायबरेली नगर के लगभग 250 प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ में 19 मई को प्रात: 11:30 बजे कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत विषय पर कार्यक्रम था जिसमें प्रबुद्ध वर्ग के 90 लोग सम्मिलित हुए।

19 मई को प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सभागार में 'स्वामी विवेकानन्द के सपनों का भारत' विषय पर सायं 5:00 बजे व्याख्यान हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, पूर्व कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने की।कार्यक्रम में 70 प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

PERSONALITY DEVELOPMENT CAMP NAGERKOIL

VK Nagerkoil conducted One day Personality Development Camp at 9 places of VKK surrounding area, few schools and few villages.  Total strength was 535 students and karyakartas.  It includes yogasanas, games, desha bhakti geeths , action geeth and our inspiration Swamiji.  Followed by this camps 4 days Residential  Veera Narendra Personality Development Camp was conducted.

WORKSHOP ON PERSONALITY DEVELOPMENT FOR KIDS CHINCHWAD

 
We at Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Chinchwad had arranged a weeklong workshop on Personality Development for kids of age 6 to 16. A total of 100 students (45 boys & 55 girls) attended this workshop.

Experts form various fields like Mrs. Sushrita Terwadkar, Mrs. Mamta Ratnaparkhe for Yoga & Pranayama, Mrs. Vasanti Gosavi for Sanskar Varg, Ms Sanika for Warli painting, Shri Prabhakar Pawar for Theatre workshop, Shri Suhas Kulkarni & Mrs. Priya Jog for Story telling, Mrs. Varsha Pawar & Mrs. Mugdha Sardeshpande for Songs and Bhajans, Shri Rohit Shenoy for Personality development  and all the kendra karyakartas were present throughout the week. Enthusiastic students were very eager to learn all the new things that were being taught to them. Lots of queries and concerns arose from them which were beautifully answered by our team of experts. The schedule was very busy daily with warming up of the body, Surya Namaskar, Yoga Asanas, Drawing, Painting, Origami art, Warli painting, story telling, inspirational songs and bhajan etc. Everyone participated in all the events. Various games which were new to most of the students were taken and everyone enjoyed them a lot.

Last day was kept reserved for the students to perform infront of their parents variuos things they had learnt during the week. Dramas of various icons like Swami Vivekananda, Shahid Bhagat Singh, Rani Lakshmibai, Chatrapati Sambhaji Maharaj etc, Kathhak performance, Yoga demonstrations were done easily and gracefully by all the participants.

Personality Development Camp-2018 -VKV Tezpur

The Vidyalaya organised “Personality Development Camp-2018” for the students of class VI. It was inaugurated by our respected Sangeeta Devi Didi.
     
              In the first day of PDC students were divided into four ganas i.e. Kapili, Dhanshiree, Patkai, Nilachal; and each group consisting into 10 members.  One of our teachers Geeta Rai Didi gave light on the topic Swamiji as our hero. She explained the ideology of Swamiji through few stories related to courage, petriotisim. After that students were asked to discuss among them about the topic. Then the students practiced yoga and they were guided by Bitu Saikia sir, teacher ,VKV Tezpur. They were also taught the Shibir Geet by Sangeeta Devi Didi, perticipants were taught and encouraged how to conduct Samskar Varga along with some team building games. At last the first day camp ended with Bhajan practice and Kendra Prarthana. Total no of student was 39.
            On the second day of PDC, the resource persons were Dr. R. N. Pal, Vibhag Sanchalak, V. K. Tezpur and Darrang district and Su. Riju Pathak. The both interacted with students and enlightened about Bharat Mata and also explained how to develop their personality and as well as career. In Karyasala Satra students were presented the main points from the Bouddhik Satra followed by practice of shlokas under the guidance of one of our teachers. The attendance on the 2nd day was 38.

   
            On the third day, Su. Mandira Sing Das, Asst. teacher, VKV Tezpur illumined the students with the life history of Sister Nivedita, and also displayed a short animated story based on Sister Nivedita. In the third day of PDC total no presence was 35.
            On the fourth day, resource person Namami Sharma, Assistant Prof, Dept. Of Social Work, Tezpur University, verbalized about Swacchata as a way of life, she presented the topic through a power point presentation. The total number of presence was 37.
            On the Samapan Samaroh of the camp, the invited chief guest Surendra Dugar, Chartered Accountant, Tezpur delivered a valuable speech regarding personality development. The students shared their experience and parents too shared their opinion regarding the camp. The programme ended with Geet Abhyas and Kendra Prayer.

Saturday, June 23, 2018

Medical Camps at Namsai, Arunachal Pradesh

Vivekananda Kendra Arun Jyoti in association with Department of Women and Child Development (ICDS project), Namsai, Arunachal Pradesh organized mega medical and health awareness camps in three locations of Namsai district from 28th to 30th May 2018. Camps were organized at Piyong Khamti, Mengkeng Miri and Simolbari villages. The target groups were the adolescent girls, expecting women, lactating mothers and malnourished girl Children. 36 Anganwadi centers of Namsai and Piyong circle were covered.

During the awareness meetings, various health issues like anemia, worm infection, consumption of safe drinking water, prevention of water borne diseases, menstrual hygiene, Institutional Delivery, Vaccination etc. were discussed by Arun Jyoti Medical Team. The Child Development Project Officer (CDPO) of Namsai and Piyong, Mrs. W.Tangha explained various schemes for Women and Girl Child. Local Panchayat leaders also participated in these meetings.

A total 207 patients were treated for various ailments during the camp. Iron and Folic Acid tablets were given free of cost to all anemic women and girls after check up. Our Medical team has given counseling to adolescent girls.     

Sanskaar Varga Prashikshan Shibir - Ajmer

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन है जो अपनी विशिष्ठ कार्यपद्धति योग, स्वाध्याय और संस्कार के माध्यम से ‘मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान’ के कार्य में अपनी 874 शाखाओं के साथ अखिल भारतीय स्तर पर सक्रिय रुप से विगत 46 वर्ष से कार्य कर रहा है। विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना माननीय एकनाथ जी रानडे ने 1972 में की जो कन्याकुमारी में स्थित श्रीपाद शिला पर विवेकानन्द शिला स्मारक निर्माण होने के पश्चात् विकास का दूसरा चरण है।

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी अजमेर विभाग द्वारा 10 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर 22 मई से 27 मई तक शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन भगवान गंज अजमेर में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 116 छात्र छात्राओं में अपना पंजीकरण कराया तथा इस शिविर के संचालन में 26 कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

शिविरार्थियों में किशनगढ,़ ब्यावर, नसीराबाद तथा अजमेर के भैया और बहन सम्मिलित हुए।

दिनांक 22 मई को सांय 7.00 बजे से भजन संध्या के साथ ही शिविर का प्रारंभ हुआ। उसके पश्चात परिचय सत्र में शिविरार्थियों एवं शिविर कार्यकर्ताओं का आपस में परिचय हुआ। परिचय के तुरंत बाद ही सभी विद्यार्थियों को विभिन्न गणों में बांट दिया गया। भाईयों के गणों के नाम नचिकेता, आरूणी, उपमन्यु, सत्यकाम रखे गए तथा बहनों के गण मैत्रेयी तथा गार्गी थे। प्रतिभागियों ने रात्रिकालीन ‘प्रेरणा से पुनरुत्थान’ सत्र में खेलों का आनंद लिया। 23 तारीख की प्रातः 4.45 पर शिविरार्थियों के जागरण के साथ ही प्रतिदिन की दैनिक दिनचर्या सुनिश्चित कर दी गई। इस दिन चर्या में प्रातः 5.30 बजे प्रातः स्मरण में आदि शंकराचार्य विरचित प्रातः स्मरण श्लोक, ऐक्य मंत्र का अभ्यास कराना और उसके पश्चात 6.00 बजे से 7.00 बजे तक प्रतिदिन योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार, व्यायाम आदि और उसके उपरांत प्रतिदिन 7.00 बजे से 7.30 बजे तक बच्चों में परीक्षा के भय को दूर करने के लिए परीक्षा दे हंसते-हंसते योग प्रतिमान का आयोजन सम्मिलित था। इसके उपरांत प्रतिदिन गीता पठन के अभ्यास के साथ ही बच्चों 7.45 से 8.30 बजे तक अल्पाहार का समय रहता था।

अल्पाहार के उपरांत  8.30 बजे से 9.15 बजे तक श्रम संस्कार के समय बच्चे इस पूरे परिसर में मैदान, काॅरीडोर, अपने कमरों, स्नानागार एवं टॉयलेट आदि सब जगह साफ-सफाई करते और उसके पश्चात श्रम परिहार अर्थात स्नान इत्यादि करते थे।

प्रातः 10 बजे एवं सांय 4.15 पर दो बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया जाता था। प्रातः 11 बजे सत्र समाप्ति के साथ ही मंथन सत्र एवं प्रस्तुतिकरण होता। भोजनोपरांत रचनात्मक सत्र के तहत बच्चों ने वैदिक गणित का अभ्यास श्रीमती पूजा गोयल एवं साक्षी चैहान के सान्निध्य में सीखा। सांयकालीन अल्पाहार के उपरांत शिविरार्थी संस्कार वर्ग में खेलों का आनन्द लेते जिनमें अनेक नए खेलों को बच्चों ने खेलना सीखा। समूह खेलों में मेंढक दौड़, सुरंग दौड, स्कंध युद्ध, फलों का राजा, भाई तुम कौन, टैंक युद्ध, हर हर महादेव, घूमता किला, मतीरे की फांक, डमरू दौड़, चंदन जैसे खेलों का आयोजन किया जाता और फिर 7.00 बजे भजन संध्या के पश्चात् रात्रिकालीन भोजन कराया जाता था। भोजनोपरांत प्रेरणा से पुनरूत्थान सत्र में प्रेरक जीवन एवं अनुभवों पर आधारित चलचित्रों एवं बौद्धिक खेलों के माध्यम से ज्ञानवर्द्धन व क्षमतावर्द्धन का प्रयास किया जाता था। रात्रि 9.30 पर हनुमान चालीसा के उपरांत दिनभर के किए कार्यों का आत्मावलोकन होता एवं उसके पश्चात् डायरी लेखन करके रात्रि 10.00 बजे निशास्वस्ति की जाती।

दिनांक 23 मई को प्रातः 10.15 बजे शिविर का औपचारिक उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अजमेर के मेयर श्री धर्मेंद्र गहलोत तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्या भारती संगठन के प्रांत अध्यक्ष श्री राम प्रकाश जी बंसल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद केंद्र के केंद्र भारती मासिक पत्रिका के सह संपादक श्री उमेश जी चैरसिया ने की।

उद्घाटन सत्र में महापौर जी ने बच्चों को संस्कारवान होने की प्रेरणा दी तथा बताया कि विवेकानंद केंद्र ने जो यह प्रयास किया है इससे हमें एक साथ खाने पीने सोने उठने और साथ रहने का अवसर प्राप्त होगा तथा हम अत्याधुनिक सुविधाओं से दूर रहकर एक ऋषि परंपरा और गुरुकुल परंपरा का पालन करते हुए अपने ये पांच दिन अपने जीवन के एक नए अध्याय के रूप में जोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को धैर्यपूर्वक इस शिविर में सुविधा और असुविधा के साथ तालमेल बिठाते हुए अच्छे से अच्छा सीखने का प्रयास करने की शिक्षा दी। विशिष्ट अतिथि श्री रामप्रकाश जी बंसल ने कहा कि संस्कार क्या है, उसे स्वीकार करना तथा समझना क्योंकि आज के समय की व्यस्त दिनचर्या, पाठ्यक्रम पूरा कराने की व्यस्तता तथा गृह कार्य आदि के कारण माता-पिता, गुरु जन संस्कार निर्माण पर उतना समय नहीं दे पाते हैं। अतः शिविर के दिनों में हमें कई कार्यों को करने से रोका-टोका जाएगा और कई कार्यो को करने के लिए कहा जाएगा। हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जो सिखाया जाए उसे सीखना चाहिए तथा वह जीवन में उतार कर जाएं। श्री बंसल ने बच्चों को इस कठिन तप के लिए अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया। श्री उमेश जी चैरसिया के अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आभार ज्ञापन के साथ ही उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ।

उद्घाटन सत्र के पश्चात् राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के योग शिक्षक श्री महबूब हुसैन ने बच्चों को व्यक्तित्व विकास की भारतीय संकल्पना पर आधारित वेद, वेदांत, उपनिषद और भारतीय संस्कृति के मूल में छिपे हुए गुणों को बहुत व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करते हुए बच्चों का मार्ग दर्शन किया। अपनी संगीत कला से खेल खेल में ही श्री हुसैन ने बच्चों को मंत्रों का सही उच्चारण एवं अर्थ भी समझाया। अपरान्ह् के सत्र में  विभाग सह संचालक श्रीमती कुसुम गौतम ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और संदेश को उनके प्रेरणादायक प्रसंगों से  बच्चों को लाभान्वित किया। 24 मई को प्रथम सत्र विवेकानंद केंद्र की प्रांत संगठक सुश्री प्रांजलि येरिकर ने संस्कार वर्ग के महत्व के विषय में लिया जिसमें उन्होंने बताया कि आज भारत में राष्ट्र का चिंतन करने वाली पीढ़ी की आवश्यकता है। जहाँ आज का विद्यार्थी केवल अपने कैरियर और अर्थ का चिंतन करने में लगा है वहीं प्राचीन भारत में धर्म को ही अर्थ और काम का आधार बताया गया है। जीवन को धर्माधारित जीने का एक मात्र आधार संस्कार वर्ग है। हमारे देश में भगवान कृष्ण, समर्थ गुरू रामदास, शिवाजी महाराज जैसे उच्च चरित्रवान महापुरूषों ने समाज को संस्कारित करने का कार्य किया है। श्रीकृष्ण की गोपमण्डली, समर्थ रामदास के मठ, प्रवचन और व्यायामशालाएं ये सभी राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण का स्थल थे। आज बच्चों को इस बारे में जानना चाहिए और इसके लिए संस्कार वर्गों के प्रशिक्षण शिविरों की आवश्यकता है।

सांयकालीन सत्र में केन्द्र के सह नगर प्रमुख अखिल शर्मा ने आदर्श दिनचर्या विषय पर बच्चों से संवाद किया और उन्हें आदर्श दिनचर्या के विषय में बताया।

25 मई को विवेकानंद केंद्र की कार्यालय प्रमुख बीना रानी जी ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।  इसी दिन द्वितीय सत्र में विवेकानंद केंद्र के रामकृष्ण विस्तार के विस्तार संचालक एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉक्टर श्याम जी भूतड़ा ने बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि विवेकानन्द केन्द्र के संस्थापक एकनाथ रानडे ने कार्यकर्ताओं को जीवन का एक मात्र सूत्र जो दिया वह था समय पालन। स्वामी विवेकानन्द के राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण का उत्तरदायित्व जब एकनाथजी के कंधों पर आया तब उन्होंने न केवल उसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया अपितु स्वामी विवेकानन्द के जीवन्त स्मारक विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना कर पूरे भारत में उसकी शाखाएं खोलने का बीड़ा उठाया। एक जीवन एक ध्येय का मंत्र साकार करते हुए उन्होंने साधारण जीवन जीते हुए भी असाधारण कार्य कर दिया। उन्होंने बच्चों को एकनाथ जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को सुनाते हुए उनकी निडरता, समय बद्धता, कार्यकुशलता, आज्ञापालन एवं कार्य को पूर्ण कुशलता से करने के गुणों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एकनाथ जी रानडे के बचपन के संस्कारों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अपने साथ जुड़े लोगों से आत्मीय संबंध बनाते हुए उनके मनोभावों को बदलने की क्षमता भी रखते थे।

अगले दिन 26 मई को विवेकानंद केंद्र के केंद्र भारती के सह संपादक उमेश कुमार चैरसिया ने भारत भक्ति विषय पर प्रथम सत्र लिया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में उत्कृष्टता का मानदण्ड निर्धारित करने वाले कारक चरित्र व्यवहार और संस्कार ही होते हैं। हम चाहे अच्छे वकील, डाॅक्टर, इंजीनियर या प्रशासनिक अधिकारी बन जाएं किंतु इस भारत भूमि का कर्ज उसी प्रकार नहीं भूलना चाहिए जैसे एक बेटा अपने माँ के ऋण से उऋण नहीं हो सकता। स्वामी विवेकानन्द ने अपने जीवन के द्वारा भारत से प्रेम, भारत की सेवा और भारत की आराधना करने का उद्घोष किया। स्वामी विवेकानन्द के उक्त विचारों से ही प्रेरित होकर भारत को बालगंगाधर तिलक, सुभाष चन्द्र बोस, ए.पी.जे अब्दुल कलाम और एकनाथ रानडे जैसे महापुरूष मिले जिन्होंने अपने महान कार्यों द्वारा भारत माँ का सच्चा सपूत होने का कर्ज अदा किया। आज हमारे विद्यार्थी जीवन में स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं को मूर्त रूप देने का जरिया अपने मोहल्ले का संस्कार वर्ग बन सकता है जिससे घर घर में संस्कारों का बीजारोपण हो सकगा और हमें इसके लिए पूर्ण प्रयत्नशील रहना होगा। द्वितीय सत्र में निखिल शर्मा द्वारा राजस्थान के गौरवमयी इतिहास परंपरा का यशोगान से शिविरार्थियों को परिचय कराया। इसी दिन प्रेरणा से पुनरूत्थान में केन्द्र कार्यकर्ता डाॅ0 भरत सिंह गहलोत द्वारा शिविरार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य एवं उसकी जाग्रति हेतु बहुत ही रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

आज 27 मई को बच्चों द्वारा प्रातः 51 सूर्यनमस्कारों का अभ्यास किया गया तथा इसके उपरांत आहूति सत्र का आयोजन जगदीश भैया ने लिया जिसमें उन्होंने बच्चों को अपने मौहल्लों में संस्कार वर्ग खड़े करने के तरीकों तथा नए भैया व बहनों में संस्कारों के निरूपण पर चर्चा की।

नए संस्कार वर्गों के गठन एवं पुराने संस्कार वर्गों के दृढ़ीकरण के लिए आयोजित बैठक का आयोजन जगदीश टवरानी के मार्गदर्शन में हुआ।

अपरान्ह् 11 बजे से शिविर का समापन समारोह आरंभ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो0 विजय श्रीमाली थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री राधे एस चोयल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने की। समापन समारोह से पूर्व कुलपति महोदय ने शिविरार्थियों द्वारा शिविर में बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन किया। समारोह की प्रारंभिक औपचारिकताओं के साथ ही कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार निर्माण का कार्य केवल पांच दिन के शिविर तक सीमित न रहे बल्कि यह एक अनवरत प्रक्रिया के रूप में चलता रहे। प्रत्येक भारतीय को हिन्दू होने पर गर्व होना चाहिए तथा समाज को उन्नत बनाने की दिशा में प्रत्येक कार्यकर्ता को निष्काम भाव से अपने धर्म और समाज की सेवा करनी चाहिए। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी एक राष्ट्रीय स्मारक है और यही वह केन्द्र है जिसकी ऊर्जा भारत के प्रत्येक कोने में प्रवाहित होती है। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य होना चाहिए कि एक बार कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द शिला के दर्शन अवश्य करके आए। विवेकानन्द केन्द्र के संस्कार वर्ग प्रशिक्षण में भाग लेने वाला प्रत्येक बालक विचारवान है। उन्होंने शिविरार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन करते हुए कहा कि पर्यावरण पर काफी चित्रों का निर्माण बच्चों ने किया है किंतु पर्यावरण के प्रति सच्ची श्रद्धा तभी व्यक्त होगी जब हम पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। प्रो. श्रीमाली ने अपने बचपन में विद्यालय के अनुभव साझा करते हुए गुरू गोविंद सिंह के जीवन से जुड़ी घटनाओं से जुड़े गीत गाकर शिविरार्थियों को सुनाए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं मोटिवेशनल स्पीकर राधे एस चोयल ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे माता पिता के चरणों में स्वर्ग होता है। शिविर में बच्चों को मंत्र सिखाए गए हैं क्योंकि मंत्रों से मस्तिष्क को साधा जा सकता है और इससे शक्ति का संचार होता है। शक्ति के कारण ही आत्मविश्वास प्रबल होता है किंतु अतिआत्मविश्वास से हमें बचना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामथ्र्य से बढ़कर देने का भाव रखना चाहिए तथा बच्चों को अपने देश के खिलाफ कुछ भी न सुन सकने की क्षमता पैदा करनी चाहिए।

इससे पूर्व शिविर प्रमुख लाजवंती भारद्वाज ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर अधिकारी नितिन गोयल ने बताया कि समापन समारोह में शिविरार्थियों द्वारा भजन, सूर्यनमस्कार, संस्कार वर्ग चलें, वैदिक गणित तथा गीता पठन की प्रस्तुतियाँ दी गईं। शिविरार्थी लक्षित यादव, हेमेन्द्र, जितेन्द्र, ऋषि खारोल, अंजलि तथा लक्षिता ने अपने अनुभव साझा किए।

श्री गोयल ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रो0 जी विश्वनाथप्पा, डीन शिक्षा प्रो. नागेन्द्र सिंह, डाॅ. बी एस गहलोत, विद्या भारती संगठन के प्रान्त अध्यक्ष राम प्रकाश बन्सल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक रैफरी डाॅ. अतुल दुबे, विश्वविद्यालय के योग शिक्षक डाॅ. लारा शर्मा, साहित्य अकादमी के सदस्य उमेश कुमार चैरसिया, विवेकानन्द केन्द्र की विभाग सह संचालक कुसुम गौतम, कुशल उपाध्याय, मनोज बीजावत सहित सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ. स्वतन्त्र कुमार शर्मा ने किया।

समारोह के उपरांत सभी शिविरार्थियों, अतिथियों, अभिभावकों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक भोज का आनन्द लिया। इसके उपरांत सिंहावलोकन बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता एवं शिविरार्थी अपने अपने नगरों को रवाना हो गए।