Friday, June 24, 2016

International Day of Yoga Celebrated at Shimla

International Day of Yoga Celebrated at Shimla 2016Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla has celebrated International Day of Yoga to spread awareness of Yogabhyas, Regular Routine at two prime places of Shimla, Nabha Estate + Phagli area and Sector 3 of New Shimla.
To make the celebration successful, a 10days Yoga Satra was arrange at RadhaKrishna Temple at Nabha area for the new aspirants. Celebration started at 6am at Tennis Court, with 3 aumkar & ShantiPath followed by a loosening exercises, Assan & Pranayam in line with the common protocol of the International Day of Yoga by the Ministry of Ayush. Samskar Varg Pramukh Shivam Riya & Kumari Varsha Rani helped the first timer to do practice without hesitation.  Eminent persons like Dr. Ashwin from Department of Ayurveda of Himachal Pradesh, Nabha Corporate Shri ShashiShekharji, Phagli Corporate Shri Kalyanji, Shri KrishnaKumar Sharma (retd) AGM of State Bank of India, were partake in the Yogabhyas practice. Shri Hardikji, IT Sangathak of VRM&VK explains the basic of yoga,  and important it in our daily routine and don't limit the yogabhyas just as exercise but get higher values by our culture  and invited all to partake in daily Yoga Varga at Vivekananda Kendra at Nabha Estate. The celebration concluding with the SanthiMantra, total 41 persons participated in celebration.
At New Shimla in association with Arogya Bharati Dr. Rakesh Pandit, Vivekananda Kendra celebrated International Day of Yoga at Garden of Sector-3. Vivekananda Kendra's Karyalaya Pramukh Shri Himmat Singh guided 30 participants with Loosening, Assam and Pranayam. By getting the enthusiasm of participants from age 8 to 70, the program is extend for more 2 days to teach SuryaNamaskars. In coming months the Yoga Satra & Aumkar Dhyan Satra is going to be conduct.  

जबलपुर में अंतरराष्टीय योग दिवस का आयोजन

International Day of Yoga in Jabalpur 2016विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा जबलपुर द्वारा अंतरराष्टीय योग दिवस के उपलक्ष्य  में श्री राम इंस्टीटूट ऑफ टेकनोलोजी के १२३ छात्रों के साथ  योग अभ्यास  का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य अतुल दुवे जी एवं NCC के प्रभारी राहुल पाठक जी उपस्थित थे।  कार्यक्रम में स्वसन व्यायाम , सूर्यनमस्कार , आसन व प्रायाणाम का अभ्यास कराया गया।  कार्यक्रम में केन्द्र की जानकारी के साथ  उठो ! जागो ! युवा ! प्रतियोगिता  के लिए भी आह्वान किया  गया। 

International yoga day Celebrated at Patna

International yoga day Celebrated at Patna 2016Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Patna has organised the International Yoga Day Celebration at four different places viz. Sahay Sadan, Patna Vaternary College, Chittragupt Colony and Danapur Aanandalaya Patna with 119 participation.

एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिछ्ण शिविर

Ek Divasiya Karyakarta Prashikshan Shibir West Bengal 2016विवेकानन्द केन्द्र एकनाथ विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिछ्ण शिविर 19.06.16 को आयोजन किया गया. (आयोजक -विवेकानन्द नगर और लोकनाथ नगर) जिसमें 40 लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम आरम्भ प्रातः स्मरण से हुआ. गीता पाठ, प्रार्थमा आदि शुभांगी उपाध्याय ने करवाया. इसके बाद योग वर्ग प्रदीप जायसवालजी ने लिया. प्रान्तीय संगठक, प.ब. प्रान्त मनोज दास ने "विवेकानन्द केन्द्र अध्यात्मप्रेरित सेवा संगठन" पर अपना वक्तव्य रखा. उन्होंने एक कार्यकर्ता के कर्मठता, निष्ठा और आस्था पर जोर देते हुए कई उदाहरण प्रस्तुत किया.उनके प्रेरक वक्तव्य ने कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया. इसके बाद केन्द्र वर्ग, संस्कार वर्ग, स्वाध्याय वर्ग हुआ जिसमें सेवा,त्याग और शक्ति गण को तीन विषय दिए गए (१). उपदेश और आचरण (२). साथियों के साथ सामांजस्य, (३). सहिष्णुता और प्रेम, इन विषयो को सभी लोगों ने पढ़ा इसके बाद सभी गण के एक-एक प्रतिनिधियों ने विषय पर प्रस्तुति दी.
डॉ राकेश दास ने "कार्यकर्ता गुणावली" पर विस्तार से समझाया. कार्यकर्ता को कैसे होना चाहिए, कैसे कार्यों को करना चाहिए आदि को विस्तार से बताया. कार्ययोजना पर प्रदीपजी ने चर्चा की. उन्होने केन्द्र की कार्य योजना, विभाग, नगर व विस्तार के बारे में बताया. केन्द्र द्वारा सालभर के कार्यक्रमों के बारे में बताया. भजन संध्या के बाद केन्द्र प्रार्थना के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ.

International Yoga Day celebration at Kolkata

International Yoga Day celebration at Kolkata 2016On the auspicious occasion of International Yoga Day, Vivekananda Kendra Kanyakumari Kolkata Mahanagar organised International Yoga Day Celebration at IIM KOLKATA.
It was conducted by Prant Vyavastha SahPramukh Dr.Arun Upadhyay with Vivekananda Nagar's Sampark Pramukh Shri Ramesh Mundra, Vistaar Pramukh of Hatibagan Smt.Sarita Sehgal, Sanskar Varg Pramukh Manish Pandey, Malda Vistar Sampark Pramukh Ku.Malti, Shalimar Vistaar Pramukh Ku.Shubhangi Upadhyay.
70 Students along with the Faculty Members & the Directer of IIM Kolkata participated in the programme.

VKRDP Activity Report : May 2016

We are happy and obliged to present you the report of various activities conducted by our Vivekananda Kendra Rural Development Programme.

VishwaBhanu April-May 2016 is release

VishwaBhanu is a Bi-monthly bulletin of Vivekananda Kendra Vedic Vision Foundation.
We are happy to release the April-May 2016 issue, this issue covers report of Personality Development Camp held from 1st to 7th April 2016 with 57children and another non-residential  Personality Development Camp held from 13 to 19th April 2016 with children age of 11 to 17 studding in class 3 to 5, a glimpse of Vimarsha on "Ramayana" and Samskar Varg Prashikshan Shibir held at VKVVF with regular activities like Weekly Ayurvedic Camp, Yoga Satra & Varga, Swadhyay Varg on Bhagavad Gita, Samskar Varg, etc.  

यम, नियम के पालन के बिना ‘योग’ पूरा नहीं होता

International Day of Yoga Nagpur Maharashtra 2016अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन लक्ष्मीनगर स्थित सुयोग 
मंगल कार्यालय में किया गया। इस आयोजन में कुल 88 लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
इस दौरान योग के मर्म को समझाते हुए विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर के संचालक तथा नागपुर मेडिकल कॉलेज के सुप्रिटेंडेंट एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉ.जगदीश हेडाऊ ने कहा कि महर्षि पतंजलि ने “अष्टांग योग” की संकल्पना रखी थी। यम, नियम, आसान, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि, इन सबको मिलाकर पूर्ण योग बनता है, इसे ही उन्होंने अष्टांग योग कहा है। लेकिन वर्तमान में लोग केवल आसन और प्राणायाम को ही योग कहने लगे हैं। डॉ.हेडाऊ ने कहा कि यम, नियम का पालन एक योगी के लिए अनिवार्य माना गया है, इसलिए इसके पालन के बिना पूरा योग नहीं हो सकता।
पातंजल योग सूत्र में निहित सन्देश की चर्चा करते हुए डॉ.हेडाऊ ने कहा कि "युज्यते अनेन इति योगः" यह सूत्र बताता है कि योग जुड़ने की एक प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को समष्टि से, आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। योग दर्शन में ‘यम’ पांच प्रकार के हैं – अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह। इसी तरह पांच नियम भी हैं, शौच (शरीर और मन की शुद्धि), संतोष, तप, स्वाध्याय तथा ईश्वर-प्रणिधान। ये यम और नियम योग दर्शन में बहुत महत्वपूर्ण माने गए हैं। लेकिन आज परिस्थिति ऐसी है कि लोग अपनी सुन्दरता निखारने और स्वास्थ्य लाभ के लिए योगासन और प्राणायाम करते हैं। ऐसे अनगिनत लोग हैं जो रोगी होने के बाद योग की ओर मुड़ते हैं।
डॉ.हेडाऊ ने कहा कि आजकल अभिनेत्रियों, मॉडल्स द्वारा किए गए योगा टिप्स की सीडी खरीदते हैं। अभिनेत्रियां आदि अपने फिटनेस बनाए रखने के लिए योग करती हैं, ऐसा वे बताती भी हैं। लोग उनसे आकर्षित होते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शारीरिक फिटनेस तो जरुरी है ही, पर योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य और सुन्दरता तक सीमित न करें। यम, नियम का पालन अवश्य करें, क्योंकि जो लोग केवल शरीर के लिए योगासन करते हैं वो भौतिक तृष्णाओं में फंसे रहते हैं, कई बार अपराध भी कर जाते हैं। इसलिए योग का उद्देश्य समझना होगा। डॉ.हेडाऊ ने कहा कि योग से शरीर और मन की शुद्धि तो करना ही है, पर यह सब किसलिए? योगी बनना है राष्ट्र के उत्थान के लिए, इसलिए हम गीत गाते हैं,- “बने हम राष्ट्र के योगी करेंगे ध्यान भारत का।”
इससे पहले कार्यक्रम की शुरूवात तीन ओमकार और प्रार्थना से हुई। इसके बाद कुमारी ऋचा अग्रवाल ने “बनें हम राष्ट्र के योगी, करेंगे ध्यान भारत का” गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती दीपाली अग्रवाल ने किया तथा योगाभ्यास का संचालन श्रीमती अर्चना लपालकर तथा डॉ.हेडाऊ ने किया। इस दौरान संस्कार वर्ग के वर्ग शिक्षक कुमारी श्रुति टोळ तथा वैदेही पाठक एवं वेदांग पाठक ने मंच पर योगासन का प्रात्यक्षिक किया।
मंजूषाताई लागु का अभिनन्दन व सत्कार, 2 वर्ष अरुणाचल में देंगी सेवा
इस अवसर पर डॉ.हेडाऊ ने श्रीमती मंजूषाताई लागु (57) का पुष्पगुच्छ तथा भेंटवास्तु देकर सत्कार किया। उल्लेखनीय है कि मंजूषाताई सामाजिक कार्यों में रूचि रखती हैं। नेत्रहीनों के अध्ययन की पुस्तकों का रिकार्डिंग करने का कार्य वह वर्षों से करती आई हैं। सेतु तथा निसर्गायन मंडल से वे जुडी हुई हैं। गत वर्षभर से वे विवेकानन्द केन्द्र से जुडी हुई हैं। उन्होंने कन्याकुमारी में विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित योग शिविर तथा आध्यात्मिक शिविर में प्रशिक्षण लिया है। डिब्रूगढ़ (असम) में 15 दिवसीय मेडिकल कैम्प में उन्होंने अपनी सेवा दी है। विभिन्न शिविरों में विवेकानन्द केन्द्र के सेवाकार्यों का परिचय पाकर उन्होंने संकल्प लिया कि वे आगामी 2 वर्ष अरुणाचल प्रदेश में सेवा देंगी। उनके 2 वर्षीय वानप्रस्थी जीवन राष्ट्र को अर्पित करने पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उनका सत्कार किया गया और उन्हें राष्ट्रकार्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

International Day of Yoga celebrated at Guwahati

Along with the rest of the country, Guwahati also celebrated the second International Day of Yoga today. Yoga enthusiasts, young and old alike, took part in various yoga sessions organised by different bodies.
In the city, the Vivekananda Kendra Institute of Culture (VKIC) and its branches conducted yoga sessions in more than 25 places, including government offices, educational institutions and media houses throughout the day.
Around 50 yoga trainers and volunteers were engaged by the Kendra to impart lessons and oversee the proceedings in different locations. Janardan Das of the VKIC said that the response has been overwhelming across the city and people from various sections of the society and different age groups took part in the yoga sessions.
Among the places where VKIC volunteers conducted yoga sessions since early morning include VKIC, Uzanbazar, VKIC, Panbazar, Ambikagiri Nagar, Barthakur Mill Road, Cotton College, Cotton College State University, Tata Institute of Social Sciences, Office of the Archaeological Survey of India, Panchayat and Rural Development department, Office of the Accountant General, Gauhati University, Handique Girls’ College, IGNOU Regional Centre, Reserve Bank of India, Institute of Advanced Studies in Science and Technology, Regional Science Museum, Doordarshan Kendra, Guwahati, Gyan Educational Institution, Kahilipara Bengali High School, Bharat Seva Ashram, Food Corporation of India and Indian Institute of Information Technology.
Ajay Agarwal, who has been championing the cause of yoga in Guwahati under the VKIC banner, said that yoga must become a part of one’s daily routine and should be made a way of life. Garima Swami, a yoga enthusiast who participated in a live demonstration of yoga practice on Doordarshan this afternoon, said, “I have been taking part in yoga classes regularly at VKIC, Panbazar. It is one way of taking care of our mental, physical and spiritual well being.”

बिलासपुर में प्रार्थना अभ्यास

विवेकानंद केंद्र शाखा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में माननीय किशोर जी अखिल भारतीय सह सचिव विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की गरिमामई उपस्थिति में प्रार्थना अभ्यास वर्ग का आयोजन २२ मई को किया गया,
उन्होंने बताया की जैसे जैसे हमारे कार्यकर्ता रूपी समझ विकसित होता है ( एस वी ग्रो इन अंडरस्टेंडिंग ) वैसे वैसे प्रार्थना हमको एक नया अर्थ देती है । संस्कृत की सुंदरता है जिस डायमेंशन से जितनी समझदारी से उसके अर्थ को समझते हैं और एक नया अर्थ हमको प्राप्त होता है और  इस दृष्टि से प्रार्थना का महत्त्व है कि कार्यकर्ता स्टेटिक होता है प्रार्थना का अर्थ भी स्टेटिकली होता है हमजो बोलेंगे वह सर्वार्थ हो गया ऐसा नहीं है सर्वथा है ऐसा भी नहीं बोल सकते ।यह हमारे समझ पर निर्भर है ।आप जैसे जैसे उसके अलग-अलग आयामों को देखेंगे हम अपने समाज की दृष्टि से समझ रहे हैं लेकिन मनुष्य निर्माण से राष्ट्र का पुनरुत्थान इस संगठन का लक्ष्य है भी है तो राष्ट्र का पुनरुत्थान की प्रक्रिया तो बहुत बड़ी प्रक्रिया है और उस प्रक्रिया को समग्रता से समझना यह आज भले ही हमको संभव नहीं लग रहा है । इस राष्ट्र की पुनरुत्थान की प्रक्रिया को हम समग्रता से समझें किसी ने ऐसा समझा उसने हमको समझाने का प्रयास किया । स्वामी विवेकानंद जी ने इस प्रक्रिया को समझा था किसी देश के पुनरुत्थान के कारण क्या हो सकते हैं तो उन्होंने पतन के कारण का कभी विश्लेषण किया जिजिससे उनके ध्यान में आया - (1) देश में संगठन शक्ति का अभाव है, (2) दूसरा एक आत्मविश्वास चाहिए जो लोगों में आत्मविश्वास की कमी है, (3) तीसरा कारण उन्होंने देखा कि नारी शक्ति को जो सम्मान मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं है और उसके कारण हम इस पतन के मार्ग पर चल पड़े ।, (4) चौथा कारण यह था कि माना मानव की रेखाएं खुल गई हैं और सहिष्णुता वाला बात । यह 4 महत्वपूर्ण विषय उस पतन के कारण मीमांसा में रखते हैं ।
अब राष्ट्र के पुनरुत्थान को लक्ष्य करके अगर प्रार्थना का निर्माण किया है माननीय एकनाथ जी की जो एक वृहद सोच रही है तो हमको उनके साथ एकाकार होना पड़ेगा । माननीय एकनाथजी के उस सोच के साथ हमको एकाकार होना पड़ेगा तब जाकर उनके इस प्रयास को हम समझ पाएंगे कि किस उद्देश्य से इस प्रार्थना का निर्माण किया होगा, इसकी आवश्यकता को उन्होंने महसूस किया होगा और फिर शब्द  रूप किया होगा और जो संस्कृत के श्रीधर भास्कर वर्णेकर विद्वान थे उन्होंने इसकी रचना की, लेकिन सोच तो एकनाथजी की थी। इसलिए एकनाथ जी को सोचकर और यह इसको दो-तीन साल लग गए इसको गढ़ने में - योग्य स्थान पर योग्य शब्द हो इस दृष्टि से । अब यह लोगों के सामने जब पहली बार 76 में आया जैसा कि जानते हैं 72 में केंद्र की शुरूआत हुई 76 में प्रार्थना आई 4 साल लगे ।  इस 4 साल में इसका मूर्त रूप हमने देखा और उसमें से भी जब जीवनव्रती प्रशिक्षण चल रहा था, प्रशिक्षण काल में खुद वर्णेकरजी ने भावार्थ तथा शब्दार्थ समझाया था, इस प्रार्थना का  होने के कारण प्रत्येक शब्द के आधात और बोलने का सही तरीका उच्चारण की शुद्धता की दृष्टि से क्योंकि यदि उच्चारण की शुद्धता को दरकिनार करते जाए तो अनेक अर्थ निकल सकते हैं, किसी शब्द के उच्चारण में स्पष्टता और शुद्धता आवश्यक है इसलिए उसका ध्यान रखना आवश्यक हे । हम इसके बहुत शब्दार्थ में नहीं जाएंगे, हमको इसके भावार्थ में जाना है, जैसे इसके संकेतों से देखेंगे बाकी वृहद शब्द व्याख्याएं ध्येय  मार्ग किताब में देखेंगे आप लोग बाद में । प्रार्थना सामूहिकता का प्रतीक है, प्रार्थना इसमें जो भी कुछ कहा है वयं वाला कहां है, नूनम वाला कहां है, यह वयं वाला सोच है, इसमें जब समाज को सामने रखकर इस प्रार्थना की रचना की होगी, समग्र समाज का चिंतन भी इसमें निहित है । तो समग्र समाज का हित क्या हो सकता है? - देश की  वैभव की स्थिति की कल्पना देश अपने चरम पर कब बैठेगा ? स्वामी जी का एक कथन हैं - मैं स्पष्ट देख रहा हूं, भविष्य पर मेरा विश्वास नहीं है मैं चिंतन करता हूं कि भारतमाता  स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान होने जा रही है, यह दृश्य मैं अपनी आंखों के सामने स्पष्ट देख रहा हूं ।  यह जो विराजमान होने का स्वप्न स्वामी विवेकानंद स्पष्ट देख रहे थे तो इससे समाज का वर्णन है भारतमाता का स्वर्णिम सिहासन पर विराजमान होना मतलब प्रत्येक व्यक्ति इस देश का उन्नत होना यह स्वप्न है उनका । इससे  राष्ट्र का पुनरुत्थान तब संभव है जब मनुष्य निर्माण की प्रक्रिया का प्रतिमान होना संभव है, तब उसके प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति का, आकांक्षा के रूप में समस्त समाज को उन्नत करना। यह आह्वानात्मक हैं : मतलब उस श्रेष्ठ की प्राप्ति अपने स्वयं की अर्चना से करेंगे । तो भगवान की फूल चढ़ाकर या दीपक जला कर या घंटी बजा करजो पूजा करते हैं, उसमेंभी समाज को   ईश्वर मानकर अपने कर्मों से स्व कर्मणा - अपने कर्म से उसकी पूजा हम करें राष्ट्र आराधन । इस राष्ट्र का समाज के रूप में सामूहिकरूप का हमारा आराधना हो ।
जो जीवन अधिकाधिक देने की पहल करेगा वह जीवन सार्थक जीवन कह लाएगा । जो सामूहिकता पर विश्वास करता है वही ऐसा कर सकता है । मैं के विलय के द्वारा सामूहिकता की स्थापना संभव है निस्वार्थ भाव से भी अधिक देना संभव है उदाहरण मां का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण प्रकृति रही प्रदानम् अधिक करती है । मनुष्य अपनी बुद्धि के कारण मैं मेरा और स्वार्थ के कारण वह अधिक प्रधान का स्वभाव नहीं कर पाता । तीसरा अपनी आवश्यकताओं को कम करके भी अधिक प्रदान की स्थिति पाई जा सकती है , एक घटना का उद्धरण देते हुए बताया प्रशिक्षण के बाद   एक कार्यकर्ता को  गुजरात भेजा गया पास में 400 से ₹500 थे, इसमें जीवन चलाना कठिन था तो उन्होंने अपने आवश्यकता को कम करना प्रारंभ किया और यदि हम इतिहास देखें तो सारे महान पुरुष जितने भी महापुरुष हुए उनकी आवश्यकताएं सीमित थी।  प्रदानम् अधिकम सफलता का मापदंड है ।
आदर्श के अनुसार यात्रा जीवन की - प्रार्थना का एक शब्द लक्ष्य से प्रेरित जीवन को दर्शाता है यह लक्ष्य से प्रेरित यात्रा उस तीर्थ यात्रा के समान है । तीर्थ यात्रा में जब हम चलते हैं तो कोई आगे रह जाता है तो कोई पीछे रह जाता है वहां "किसी का चलना संभव नहीं हो पाता तो उसको उठा लेंगे लेकिन इस तरह की यात्रा में सबका ध्यान रखा जाता है" । उदा.  जो पंढरपुर में लाखों भक्तों करोड़ों लोग रहते हैं उसमें बड़े बूढ़े जवान सभी रहते हैं वे लोग पड़ाव डालते-डालते चलते हैं किसी गांव में पड़ाव डाल देंगे फिर आगे चलेंगे लेकिन उनका नित्यकर्म बड़ा अनुशासित रहता है 4:00 बजे उठेंगे नहाना-धोना प्रातः स्मरण करना और सभी कर्म सामूहिक होते हैं जैसे लाखों लोग निकलते हैं उनके क्रम होते हैं क्रम सब चलते हैं और इसे करोड़ों लोग पंढरपुर में आषाढी एकादशी को पहुंचते हैं । जो लोग तीर्थ यात्रा होती है उनमें एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखा जाता है तो हमारे साथ भी ऐसा ही हो हम अपने बंधु की भावनाओं को समझें एक दूसरे के विचारों को समझें और मदद रूप हो। एक दूसरे के साथ में मदद रूप होना तो स्वभावगत हमारा ऐसा होना चाहिए । हमें दूसरे का स्वीकार कैसे हो - "अपनाने अथवा स्वीकार करने का मतलब उसका उसके दोषों के साथ स्वीकार । भले ही उसमें दोष होंगे पर हम बहुत ज्यादा दोषों पर चर्चा करने वाले लोग नहीं हैं । यह ऐसा है तो वह वैसा है - हम ऐसा नहीं करते, हम तो उसके गुणों की चर्चा करते हैं । हम तो   उसकी अच्छाई को एड्रेस करेंगे बढ़ावा देंगे । हम तो उसके गुणों के साथ रखेंगे दोष यदि हो तो   दूर करने का प्रयास करेंगे - सामूहिक प्रयास करेंगे। सामूहिक प्रयास हमारा रहेगा व्यक्तिगत उसका भी रहेगा, फिर दोनों का मिला कर यह प्रयास हमारा सामूहिक हो जाएगा इस तरह यात्रा हमारा सफल हो एक ही जीवन काल में हम प्रयास करेंगे सफल होने का ।
जैसे हम प्रार्थना का अर्थ समझेंगे बोलने में हम परिपक्व होंगे एक व्यवस्थित कार्यकर्ता कैसे खड़ा हो इस में प्रार्थना का बहुत महत्वपूर्ण  भूमिका है । कार्यकर्ता चाहे जिस भी स्थिति में हो भले ही हताश अथवा निराश हो लेकिन प्रार्थना उसको उभारने में मदद करेगी । उपरोक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इस दृष्टि में इसे समझने में सहायता होगी।

Personality Development Camp at Nagpur

Personality Development Camp at Nagpur : June 2016Non Residential Personality Development camps were held from 21st May to 3rd June, 2016 at 9 places of Nagpur.
Children enjoyed the games, patriotic songs, SuryaNamaskar and stories along with chanting of Stotras. They also learn to make different things in craft session. This year the theme was ‘Love towards Motherland’ and the stories told to the children were on cleanliness, environment, fearlessness, regularity, hard work and self-confidence and they were oriented towards the theme. The team of young karyakartas of the age 14 years to 17 years, made this camp successful. 284 children participated in these camps.

Wednesday, June 15, 2016

Green Rameswaram Newsletter : Rama’s Squirrel Calling …

Rousing call by Swami Vivekananda to Sisters and Brothers of India:

“I simply want to be like the squirrel in the building of Râma's bridge, who was quite content to put on the bridge his little quota of sand-dust. That is my position”.

Swami Vivekananda at Shakespeare Club, Pasadena, California, 31 January 1900

Blessed is the little squirrel; he is doing his work to the best of his ability ………… said Sri Rama, we too are working to the best of our ability to fulfill the dream of “Green Rameswaram” project.

This month newsletter has the following highlights:

1. Shri.Narendra Joshi in his blog tells us how the epic Ramayana is deeply rooted in the land as well as in the minds of Indians.

2. Hand in Hand India showcases the work done with the support of ONGC at Rameshwaram along with the photographs of the Mass cleaning campaign.

3. C.P.Ramaswami Iyer Foundation shares the knowledge of Nakshtra Vanam which they have established at ‘Mangal Vanam’ as part of ‘Green Rameswaram’ project. This month, they are writing about “Poison Nut Tree” which is associated with “Aswini Nakshtra”.

4. Vivekananda Kendra – Nardep highlights the ‘Why and How’ of Renovation of Water bodies along with the photos of the newly renovated ‘Narana Teertham.’ And finally the most important Social Engineering by involving the community in spreading idea of Swacha Bharat. 

Thursday, June 9, 2016

बीनामें विभागीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

Vibhagiya-KPS-2016-Binaविवेकानंद केंद्र भोपाल विभाग तथा जबलपुर विभाग का बीना नगर में दिनांक ३ जून से ८ जून २०१६ तक स्थानिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। प्रशिक्षण यह संगठन में वैचारिक स्पष्टता कि एक परंपरा है। शिविर के बौद्धिक सत्रों में कुल ८ सत्र हुए जिसमे १.स्वामी विवेकानंद राष्ट्र भक्त सन्यासी, २. एकनाथजी एवं शिलास्मारक, ३. कार्यक्रम एवं कार्यपद्धति, ४. हमारे उत्सव, ५. केंद्र प्रार्थना, ६. कार्यकर्ता के लक्षण एवं व्यवहार, ७. अनुशासन, ८. केंद्र कार्य की आवश्यकता इन विषयों पर मध्य प्रांत से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर नगर से कार्यकर्ता द्वारा सत्र लिए गए। शारिरित अभ्यास यह योग वर्ग व संस्कार वर्ग के दृढ़ीकरण हेतु लिया गया। नैपुण्य वर्ग में १.संपर्क कौशल, २.बैठक, ३.निधि संकलन, तथा ४.व्यवस्था इन विषयों पर कुशलता प्राप्त करने का पर्यास किया। मंथन सत्र में १.संपर्क, २.लोक संग्रह, ३.व्यवहार में राष्ट्र भक्ति, ४.उद्देश्यपूर्ण जीवन जियो इन विषयों पर चर्चा तथा चिंतन हुआ। सुबह ५.३० प्रातःस्मरन से प्रारंभ कर शिविर रात्रि १० बजे गण बैठक के साथ सम्पन्न होता था। प्रेरणा से पुनरुत्थान सत्र में कृति गीत, कहानी, खेल तथा प्रस्तुतिय कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन दी गयी।
शिविर में बीना, विदिशा, जीरापुर ,भोपाल, जबलपुर, सागर, दमोह इन ७ स्थानों से ६५ कार्यकर्ता उपस्थिती थे, शिविरार्थी के रूप ३२ कार्यकर्ता, संचालन टोली में १३ कार्यकर्ता तथा व्यवस्था में २० कार्यकर्ता उपस्थित थे। शिविर में विशेष रूप से मा. मध्य प्रान्त प्रमुख श्री भवरसिंह राजपूतजी उपस्थित थे।

Prant level Shibirs in the months of May-early June 2016 in Telangana and Andhra Pradesh

Prant level Shibirs in the months of May-early June 2016 in Telangana and Andhra PradeshAanandalaya Acharya Prashikshan Shivir - 13-18 May 2016 - at Jettu Ashramam, Parvathipuram, Vizianagaram district.
No. of participants who completed the training - 17. Communities: 3. Sri D Pari Naidu, President, JATTU (Justified Action and Trai
ning for Tribal Upliftment) Trust and Kum.Padmaja, Secretary, JATTU Ashramam, gave inspiring messages to the participants in the concluding in which Aadarneeya Varsha Didi also spoke.
Aanandalaya Acharya Prashikshan Shivir,  20-25 May 2016, at Aaditya Degree College, Nellore.  Participants: total 4 [2 from fishing community of Prakasam district and 2 karyakartas from Kadapa]. Acharya Aaditya, founder of the college and Nagar Sanchalak, Vivekananda Kendra, Nellore, spoke in the concluding ceremony.
The chief resource persons in both the Shibirs were Aadarneeya Varsha Didi, VK Odisha Praant; Kum Binoti Sawra and Sri Ajay Sawra from VK Assam Praant. Shri PVS Karthik Kumar, Asmita Sanyojak, VK Telugu Praant was the Shibir Pramukh. Sri CA Prasad, Jana Vignyana Kendram inspired the participants in both the Shivirs to inculcate language abilities through action songs. Sri Sannyasi Rao, resource person of the Jettu Ashramam's educational intervention took a session at Parvathipuram on how to introduce 'aksharas' amongst children.
3rd  Praant sthariya - Karyakarta Prashikshan Shivir: 28 May-3 June 2016 at VK Kaushalam, Hyderabad. Participants 4 - [3 from Kadapa and 1 from Vijayawada]. Organising team: 4. Sri Chandramouli, Praant Pramukh, Telugu Praant inaugurated the Shivir; Sri CV Prasanna, Saha Praant Pramukh, Telugu Praant spoke on during the conclusion. Sessions were taken by Justice CV Ramulu, Praant Pramukh, Sri Mahesh, Member, VK Kaushalam Samiti, Sri Bhaskar Sharma. Sri PVS Karthik, Sri Deepak Khaire and Sri Prabhu Chaitanya, etc. Sri Vivek Bharath co-ordinated all the Karyapaddhati sessions. 
Chandanotsav - 1 June 2016: Sri Vivek Bharath, Warangal, decided to join the Vivekananda Kendra as Shiksharthi. Prior to his leaving for Kanyakumari a special ceremony was organised at VK Kaushalam in which Aikya Mantra  was chanted and its vision explained; relevant portions of Taittiriya Upanishad - Shikshavalli was chanted while Sri Bharath assented to the core aspects that he will nurture.  Sri Bhaskar Sharma, Praant Vyavastha Pramukh purified the offerings through the chanting of Purusha Sukta. 
Justice CV Ramulu, Telugu Praant Sanchalak said that after 20 years, a karyakarta is setting out on the path of Jeevanvrati from a praant which at one time used to send such regularly. Sri Vivek Bharath shared how Mananeeya Nivedita Didi's talks during Rashtra KPS made him make up his mind to dedicate himself for this cause. 
Members of the Praant Samiti, Hyderabad Vibhag Samiti and Nagole and Dilsukhnagar Nagar Samitis  were present on the occasion to bless Sri Bharath on the Spiritual journey ahead.

Tuesday, June 7, 2016

विवेकानंद केंद्र शिमला द्वारा नाभा में १० दिवसीय योग सत्र

Yoga-Satra-10-Days-Nabha-Shimla-May-2016योग जीवनशैली का अभिन्न अंग है, जो विवेकानन्द केंद्र द्वारा अपने योग वर्ग और योग सत्रों में अपनाया जाता है।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शिमला के द्वारा नाभा के राधाकृष्ण मंदिर में योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन 27th May 2016 से  5th June 2016 तक किया गया (प्रात: 5:30 - 6:30)। जिसमें कुल उपस्थिति 18 की रही। विवेकानन्द केन्द्र के नगर प्रमुख श्री कृष्णकुमार शर्माजी, संस्कार वर्ग प्रमुख शिवम रिया अौर कार्यालय प्रमुख हिंमत सिंह ने संगठनीक रुप से सत्र का सफल अयोजन किया।
दस दिवसीय योग सत्र के दौरांन विविध शिथीलीकरण व्यायम, सूर्यनमस्कार, विवध अासन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। ईसके साथ योग की विविध परिभाषा पर भी चर्चा हुई। (योग: कर्मसु कौशलम, समत्वं योग उच्यते, योग: चित्त वृति निरोध:)। ईसके साथ योग के माध्याम से कैसे स्वश्थ शरीर व मन रेहता है उसका प्रशिक्षण भी दिया गया।

Yoga Shiksha Shibir at Nasik, Pimpalad

Yoga Shiksha Shibir at Nasik, PimpaladMaharashtra Prant of Vivekananda Kendra Kanyakumari conducted a Yoga Shiksha Shibir at 'Prashikshan va Seva Prakalpa', Pimplad.
Pimplad is near Shri Kshetra Tryambakeshwar situated in Nasik district from 15/05/2016 to 30/05/2016. 30 people participated from all over the state and 1 was from Gujarat.
All the participants used to get up at 5 am and assembled at Yogeswar hall for Pratahsmaran at 5.30 am. Till 7.30 am and again from 4.45 pm to 6.00 pm, the time was alloted for loosening excercises, Suryanamaskar, Asanas and Pranayama. After the practice for one week, Omkar meditation and Cyclic Meditation was introduced. They were divided in 4 groups called Chaitanya, Kaushalya, Utsaha and Drudhta and given different work every day to be completed in 45 mins. Two
sessions were arranged for them daily, on the subjects like concept of Yoga, Bhakti Yoga, Jnanayoga, Karmayoga, Yoga - the core of Vivekananda Kendra, Ashtanga Yoga, Life and Message of Swami Vivekananda, Yogic Jeevan paddhati, Bhagavad Geeta, Challenges which we have to face and our response, Kendra activities etc. This was followed by group discussion. After lunch and rest, there was chanting session which included Shlokas, Mantras, Stotras, Bhajans and
Patriotic songs.
Singing of Bhajans during Bhajan Sandhya and observing silence thereafter was an elevating experience for all. Everybody enjoyed post supp
er session of 'Preranetun Punarutthan' comprising of action songs, games, claps and sharing of various experiences of the karyakartas while working in different parts of the country.
Concluding function took place in pre-lunch session on 30th May. Mananiya Shri Bhanudasji, all India General Secretary and Ma. Shri Abhayji Bapat, Maharashtra Pranta Pramukh addressed the participants and distributed the certificates.

Five day residential camp for children at solapur

Five day residential camp for children at solapurFive day residential camp organised by Vivekananda Kendra Solapur was organized from 11 may to 15 may 2016.
Total 110+ participants took part in the camp. Training of Suryanamaskar, Patriotic Songs, Bhajans, Various Personality Development Skills were part of the Camp.

VKNARDEP May Month Newsletter

This month’s newsletter is short as we are having a separate letter for our ‘Green Rameswaram’ project.
This month Tenali Raman is expressing his wisdom in the field of ‘Industry and Environment’. In our happenings section, we have covered training on Bio-manure, Terrace gardening, Shelter and Bio-methanation plant. Our Green Health Home which gives herbal medicines continues to attract patients although Vivekananda Kendra is having a regular allopathic dispensary in the campus.
In the wisdom section, we have S.A.R.Acharya, Former Director, Vishvaneedam, International Sarvodaya Centre, Bangalore writing on the “British Legacy in the field of Dairy”, Napoleon Wolasinki, Former Head of the Dept. of Ecology, Polish Academy of Science, Poland writing on the “So called Development” and finally Dr.S.B.Verma, Scholar, Thinker and Writer from Delhi showing the “True path of Development” on the lines of HM.Jigme Singye Wangchuk of Bhutan.

पटना में पाँच दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर

Personality-Development-Camp-Patana-may-2016विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा पाँच दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन स्थानीय विद्यालय शिवम कॉन्वेन्ट बाईपास रोड पटना में आयोजित किया गया।
यह शिविर 2
2 मई से 27 मई 2016 तक हुआ। शिविर का प्रारम्भ 22 मई शाम से भजन संध्या के द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री अजीत मिश्रा जी द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि चरित्र से ही समस्त शक्तियों का आगमन होता है। उन्होंने इन्द्र और प्रहलाद की घटनाआं को लेकर बताया कि यदि व्यक्ति का शील (चरित्र) चला जाए तो गुण का लोप हो जाता है। 
शिविर के इन पाँच दिनों में सुबह जागरण 4ः30 से लेकर रात्रि 09ः30 विश्राम तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। अनुशासन, दिनचर्या, राष्ट्रभक्त सन्यासी स्वामी विवेकानन्द, बनो और बनाओ, संस्कार वर्ग क्या और कैसे?, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर श्री मुकेश कीर, डॉÛ पंकज कुमार जी, चिरन्तन भट्टाचार्य जी, धर्मदास जी, डॉ अशोक अन्शुमाली जी द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। शिविर में विभिन्न विधाएँ जैसे- निःयुद्ध, मधुबनी चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, रंगोली आदि का प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया। शिविर के कथा-कथन सत्र में सुभाष चन्द्र बोस, एकनाथजी, छत्रपति शिवाजी, वीर सावरकर आदि महान पुरुषों का जीवन चरित्र बच्चों के सामने रखा गया। ताकि वह अपने पूर्वजों के बारे में जानें। शिविर में गणों के नाम ध्रुव, नचिकेता, प्रहलाद, अभिमन्यु, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती के नाम पर रखे गए। पूरा शिविर त्याग और सेवा पर आधारित रहा।
शिविर का समापन 27 मई 2016 को शाम 05ः30 बजे किया गया। जिसमें विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति गणों द्वारा की गई। शिविर समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल कुमार राय (एसोसिएट जेनरल मैनेजर, आकार अभिनव कंसन्टेल्सी सर्विसेज) उपस्थित रहें। राहुल जी ने कहा कि मन को संयमित रखने से लक्ष्य की ओर सटीक रूप से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों में आने से हमारी जीवन शैली बदलती है। समापन के अध्यक्षता श्री राकेश कुमार     व्यवसायी    और भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहाँ सीखा हुआ प्रत्येक क्रियाकलाप आपके भावी जीवन के लिए एक पाथेय होगा।
शिविर में कुल उपस्थिति 75 रही। जिसमें से 21 बहनें और 54 भाई उपस्थित रहें। साथ ही कार्यकर्ताओं की 12 सदस्यीय चमू संचालन और व्यवस्था टीम में रही। शिविर में मुख्य रूप से संस्कार वर्गों और कुछ विद्यालयों से चयनित भाईयों और बहनों ने भाग लिया। शिविर में अधिकारी के रूप में श्री ज्ञानेश्वर शर्मा जी(नगर प्रमुख, पटना) रहें।
शिविर में मुख्य रूप से मुकेश जी(प्रांत संगठक), सत्येन्द्र कुमार शर्मा, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख, श्री पंकज जी, श्री शिव कुमार जी आदि कार्यकर्ताओं का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस शिविर को सफल बनाने में नगर के गणमान्य जनों का सहयोग रहा।

Monday, June 6, 2016

Sthanik Karyakarta Prashikshan Shibir

Sthanik-Karyakarta-Prashikshan-Shibir-2016Sthanik Karyakarta Prashikshan Shibir was organized at Aadhyatma vidhya mandir, Thaltej, Ahmedabad from 21st  to 25th may, 2016.
Aa Shaileshbhai Vaidya prant vyavastha Pramukh of Vivekananda Kendra and Pujya Swamini Parpragnanandaji of Aadhyatma vidhya mandir chaired the Udghatan Satra. Total number of 17karyakartas (12 participants and 5 dayitvavan karyakartas) participated in it. Two groups were formed namely Dherya and Balam, qualities of karyakartas from Kendra Prarthna. The theme of the KPS was “Jivaneyavdadanam shyat pradanam tatodikam”. The main focus of the shibir was to acquire skills like aagyaabhyaas, Yoga abhayaas, geet-manta-shlokabhyaas, How to conduct baithak,, How to take games, etc. Baudhik sessions were Sangathit Karya Ki Aavashykta, Karyapranali ane karyapaddhati, Sampark Tantra ane Mantra, , Hamara Karya Manushya Nirman Se Rashtra Punrutthan. Adhikaris like Ma. Bhanudasji Dakras, All India general secretary, Shri Mahipatbhai, Naishadbhai patel Gujarat prant sah Pramukh, Bhavanagar Vibhag Pramukh was also present in the Shibir. After KPS as follow up some personal and organisational (karyapadhhati) sankalpas are taken & also Nagarshah Preparation of IYD is going on to organise yoga satra.

Veera Narendra-Summer Cultural Camp

Veera-Narendra-Summer-Cultural-Camp-nagarcoil-2016Vivekananda Kendra Nagerkovil Branch conducted Summer Cultural Camp
Veera Narendra Panpaatu Mugaam for village children of Kanniyakumari district at Vivekananda Kendram Kanniyakumari from 25th to 29th May 2016. There were 97children of 4th standard onwards participated.
Matrupooja was organized in the concluding session. There were 60 parent participated in concluding session. Camp was concluded by the bessing of Vidhyapuri Mathaji, ShradaAshram, Nettankode and Swami Chaitanyananda Maharaj, Vellimalai Ashram gave his blessings.

अजमेर में संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का समापन

आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा गत 25 मई से आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड, अजमेर पर आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 29 मई सांय 6 बजे आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. श्याम भूतड़ा थे तथा अध्यक्षता विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान के प्रान्त प्रमुख भगवान सिंह चौहान की। नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संस्कार वर्ग में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सूर्यनमस्कार, गीत, गायन, पिरामिड एवं लघुनाटिकाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर शिविरार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।

विवेकानन्द नगर में योग सत्र का अायोजन

yoga-satra-westbengal-vivekanandanagar-may-2016विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बंगाल प्रान्त, विवेकानन्द नगर शाखा की ओर से पांच दिवसीय योग सत्र का सफल आयोजन किया गया।
यह सत्र 23 से 27 मई को 32 नम्बर सरकार
 लेन में आयोजित की गया। जिसमें विवेकानन्द नगर के नगर प्रमुख विकास जायसवाल लोगों को योग के  महत्व के साथ ही समाज व देश से जुड़ाव के बारे में भी समझाया।
शुक्रवार को सत्र का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रान्त संगठक मनोज दास ने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही लोगों को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के बारे में जागरूक किया। नए अभिभावकों से भी बच्चों में संस्कार डालने के सुझाव दिए। मौके पर विभाग व्यवस्था प्रमुख राजेश पाण्डे, नगर सम्पर्क प्रमुख रमेश मुंद्रा, प्रान्त साहित्य प्रमुख मालविका चटर्जी, नगर विस्तार प्रमुख सरीता सहगल, नगर सह प्रमुख अनिता दे के साथ ही कार्यालय प्रमुख कुंदन दास व नगर सदस्य आदित्य जायसवाल उपस्थित थे।
सत्र में भाग लेने वालों ने योग संबंधिक कई प्रश्न पूछे साथ ही सुझाव भी मांगे. इस सत्र में 18 लोग शामिल हुए।