विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बंगाल प्रान्त, विवेकानन्द नगर शाखा की ओर से पांच दिवसीय योग सत्र का सफल आयोजन किया गया।
यह सत्र 23 से 27 मई को 32 नम्बर सरकार
लेन में आयोजित की गया। जिसमें विवेकानन्द नगर के नगर प्रमुख विकास जायसवाल लोगों को योग के महत्व के साथ ही समाज व देश से जुड़ाव के बारे में भी समझाया।
शुक्रवार को सत्र का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रान्त संगठक मनोज दास ने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही लोगों को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के बारे में जागरूक किया। नए अभिभावकों से भी बच्चों में संस्कार डालने के सुझाव दिए। मौके पर विभाग व्यवस्था प्रमुख राजेश पाण्डे, नगर सम्पर्क प्रमुख रमेश मुंद्रा, प्रान्त साहित्य प्रमुख मालविका चटर्जी, नगर विस्तार प्रमुख सरीता सहगल, नगर सह प्रमुख अनिता दे के साथ ही कार्यालय प्रमुख कुंदन दास व नगर सदस्य आदित्य जायसवाल उपस्थित थे।
सत्र में भाग लेने वालों ने योग संबंधिक कई प्रश्न पूछे साथ ही सुझाव भी मांगे. इस सत्र में 18 लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment