Tuesday, June 26, 2018

KARYAKARTA PRASHIKSHAN SHIBIR

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा,भागलपुर द्वारा स्थानीय विद्यालय श्री रामेश्वरलाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में 28 मई से 2 जून तक विभाग स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित  किया गया

यह पूरा शिविर भगिनी निवेदिता सार्धशती पर आधारित रहा प्रत्येक दिन के विषय पर जागरण से लेकर रात्रि तक अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

प्रत्येक दिन 2 बौद्धिक सत्रों होते थे जिनका विषय क्रमशः राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानन्द, इतिहास विकृति करण के ,राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां,एकनाथ जी और शिला स्मारक,अनुशासन संघीय और बाह्य,विवेकानन्द केंद्र और कार्यपद्धति,केन्द्र प्रार्थना,और कार्यकर्ता गुण विशेष इन विषयों पर क्रमशः श्री रामजी प्रसाद(प्राचार्य नरगा विद्या मन्दिर),विजय कुमार वर्मा (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख vk),राजभूषण प्रसाद(नगर प्रमुख भागलपुर),धर्मदास (नगर संगठक भागलपुर),राकेश सिंह जी (विभाग संपर्क प्रमुख vhp),द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

प्रत्येक दिन मंथन का विषय व्यवहार में राष्ट्रभक्ति,हमारी गौरव गाथायें, द्विमुखी आन्दोलन, और प्रश्नोतरी, रहा साथ ही नैपुण्य वर्ग का विषय क्रमशः हमारे उत्सव,कार्य योजना पूर्व नियोजन और पूर्ण नियोजन, बैठक और सदस्यता, संस्कार वर्ग (क,ख, ग) आदि विषयों की स्पष्टता  की गई।

शारीरिक में योग वर्ग और संस्कार वर्ग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया इस शिविर की मुख्य बात ये रही कि प्रेरणा से पुनरुथान में भगिनी निवेदिता के जीवन चरित्र पर डॉ. अमित मोइत्रा जी द्वारा प्रकाश डाला गया । इस शिविर में गण रचना उन्ही के सहयोगियों के नाम पर रही  वैदिक मंत्र अभ्यास और हनुमान चालीसा का भी अभ्यास कराया गया। आहुति सत्र में माननीय मुकेश कीर जी (प्रान्त संगठक बिहार-झारखण्ड) जी द्वारा कार्यकर्ताओं को समय दान देने जे लिये आव्हान किया गया जिसमें 6 कार्यकर्ता समय देने के लिए तैयार हुए। नगर योजना बैठक में योग दिवस का विभाग में प्लानिंग 11 जगह की जसमें 6 जगह भागलपुर में होगा । कुल उपस्थित- 57 रही जिसमें भागलपुर-12,तिलकपुर-15,नौगछिया-8 शाहकुण्ड-1और बरबीघा-3, संचालन और व्यवस्था मिलाकर कुल 18 कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।आहुति सत्र में नगर के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment