Thursday, June 26, 2014

स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह पुष्पांजलि कार्यक्रम

१. राजेंद्र नगर क्षेत्र में दत्त मंदिर से लेकर राम मंदिर तक स्वामी विवेकानंद की पालखी यात्रा निकली गयी तथा राम मंदिर में स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र के सामने २०० लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की | कार्यक्रम में मुख्या रूप से रामकृष्ण मठ इंदौर से स्वामी योगस्थानान्दाजी , स्वामी सुरेशात्मानन्दजी, प्.पु. रामचंद्र अमृतफले और विवेकानंद केंद्र के संचालक श्री मनोहर देव जी उपस्थित थे | कार्यक्रम के अंत में मानव श्रुंखला बनाकर सभी ने स्वामी विवेकानंद के विचार को दोहराकर संकल्प लिया | कार्यक्रम में सबसे पहले पुष्पांजलि राजेंद्र नगर क्षेत्र के सफाई करमचारी के हाथो किया गया |
२. यही कार्यक्रम साईं सम्पदा संस्कार वर्ग में हुआ जिसमे ३० परिवार उपस्थित थे तथा,
३.विवेकानंद केंद्र कार्यालय गीता भवन पर ५० की संख्या में यह कार्यक्रम हुआ | कार्यक्रम में सबसे पहले पुष्पांजलि कार्यालय में अयोध्या अपार्टमेंट के चौकीदार भैया के हाथो किया गया |  
  

No comments:

Post a Comment