Thursday, June 26, 2014

मध्यप्रांत में कार्यकर्ता मिलन

सार्धशती समारोह वर्षांत में मध्यप्रांत कार्यकर्ता मिलन का आयोजन 4 व 5 जनवरी 2014 को हरदा में संपन्न हुआ । मिलन का आरंभ 4 जनवरी को परिचय से हुआ प्रान्त के चारो विभागों से नगर प्रमुख , कार्यपद्धति प्रमुख व अन्य युवा कुल 56 कार्यकर्ता सहभागी हुए । सभी का आपस में विस्तृत परिचय हुआ है तत्पश्चात सार्धशती समारोह की दृष्टी से चर्चा हुई जिसमें समारोह के दौरान स्मरणीय प्रसंग, सार्धशती व संगठन, मैं और सार्धशती, जैसी बातें सम्मलित थीं । अधिकाधिक कार्यकर्ताओं ने अपने सकारात्मक अनुभव बांटे जिसमें निष्कर्षत: हम स्वामी जी के विचारों को लेकर जन जन पहुचे है साथ ही संगठनात्मक रूप से हमारा कार्यक्षेत्र भी व्यापक हुआ है । सायं भजन संध्या व भोजन के उपरांत प्रेरणा से पुनरुत्थान में अभिनय गीत व खेल का आनंद लिया साथ ही देश भर में हुए कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण वीडियो के माध्यम से देखा जिससे सभी कार्यकर्ताओं में  एक उत्साही वातावरण का निर्माण हुआ । 
दिनांक 5 जनवरी प्रात: 9:30 पर केंद्र के संयुक्त महासचिव मा किशोर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिन्होंने सार्धशती के समापन और मा एकनाथ जी की शताब्दी वर्ष आरम्भ के संधि काल की बात राखी । ‘भारत जागो विश्व जगाओ’ पुस्तक पर पृथक पृथक गणों में स्वाध्याय हुआ जिसे वर्ष भर में किये कार्यक्रमों से अनुभूति जन्य तथ्यों से जोड़कर कार्यकर्ताओं ने प्रस्तुत किया । मिलन के समापन सन्देश में प्रान्त संगठक आ शीतल दीदी ने बताया कि सार्धशती से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग आगामी एकनाथ जी के शताब्दी वर्ष में हो और पूरे प्रान्त में एक संगठनात्मक तंत्र का निर्माण हो इसके लिए हम सब आपस में मिलते रहेंगे व दायित्व के अनुसार संगठन साधना को साकार करने का प्रयत्न करते रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment