Tuesday, June 30, 2015

International Yoga Day celebrated at different places

International Yoga Day was celebrated various places of India.
International Day of Yoga - VKV PTC Banderdewa - Read More
International Day of Yoga - VKV Kharsang - Read More
International Day of Yoga - VKV Jirdin - Read More
International Day of Yoga - VKV Sunpura - Read More
International Day of Yoga - VKV Tafrogam - Read More
International Day of Yoga - VKV Sher - Read More
International Day of Yoga - VKV Roing- Read More
International Day of Yoga - VKV Kuporijo - Read More
International Day of Yoga - VKV Shergaon- Read More

हरियाणा में युवा प्रशिक्षण शिबिर

विवेकानंद केंद्र (कन्याकुमारी) द्वारा विगत दो दिनो से चल रहे एस.डी कालेज मे युवा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर मे योगाभ्यास, बौद्धिक सत्र, group discussions, भजन, मंत्र, खेल द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रांत के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमे पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार एवं फ़रीदाबाद से 28 कार्यकर्ता जिसमे 14 बहने और 14 भाई पहुंचे। शिविर में शिविर अधिकारी श्री दशरथ चौहान जी, शिविर प्रमुख श्री रणजीत सिंह जी एवं शिविर मार्गदर्शक जीवनव्रती (पूर्णकालिक) बहन अलकागौरी जी रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। शिविर मे विभिन्न गतिविधियों द्वारा “तेजस” कार्यक्रम के बारे मे बताया गया जो कि “आठवीं से बारहवीं” कक्षा तक के विद्ध्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। शिविर में कार्यकर्ताओं ने तेजस कार्यक्रम का प्रशिक्षण लिया ताकि वे अपने अपने स्थान पर जाकर स्थानीय विद्ध्यार्थियों को प्रशिक्षित कर सकें। शिविर  की व्यवस्था SD कॉलेज पानीपत के प्राचार्य और स्टाफ के साथ मिलकर विवेकानंद केंद्र पानीपत शाखा के संयोजक श्री सुशील चहल जी के नेतृत्व मे पानीपत के कार्यकर्ताओं ने की । 

अजमेर में विविध जगह पर योगसत्र का आयोजन

विवेकानन्द केन्द्र का प्राणस्वर योग है। गत 21-22 मार्च, 2015 की भीलवाड़ा में आयोजित वार्षिक बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय निवेदिता दीदी का प्रवास में माननीय एकनाथजी रानडे के जन्मशती पर्व पर केन्द्र कार्य को विस्तारशः आगे बढ़ाने पर दीदी का सार्थक उद्बोधन हुआ एवं तत्पश्चात हुए विचार-मंथन से मुझे लगा कि क्यों न अंतराष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य का लाभ लेते हुए विभाग स्तर पर योग सत्रों का आयोजन हो एवं इसके माध्यम से कार्यकर्ता निर्माण की एक प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसी विचार को लेकर पिछले अप्रैल, मई एवं जून माह में अजमेर विभाग की ओर से पांच योग सत्रों का आयोजन किया गया। इन योग सत्रों का उद्देश्य निर्धारित करते हुए सत्रों के विभिन्न नामकरण भी किए गए यथा तरुरणभेरी योग सत्र, युवा कौशल्य योग सत्र, उठो जागो योग सत्र इत्यादि। स्थान स्थान पर लगाए गए इन योग सत्रों में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने सहभागिता की तथा अपने अनुभवों को भी साझा किया। इन सत्रों के द्वारा लोगों को योग के वास्तविक अर्थ को समझने में सहायता मिली। योग सत्रों में न केवल व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया अपितु सैद्धांतिक प्रशिक्षण में अष्टांग योग संकल्पना की पूर्ण जानकारी विभिन्न दृष्टांतों के साथ प्रस्तुत की गई। इन योग सत्रों का आयोजन अजमेर विभाग द्वारा 21 जून को आयोजित होने वाले प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में पूर्व तैयारी हेतु किया गया था। इन सत्रों का लाभ योग चेतना के विस्तार में तो मिला ही साथ ही समाज में छिपी हुई दिव्य मूर्तियों से केन्द्र का परिचय हुआ तथा वे अब योग वर्गों के माध्यम से केन्द्र कार्य को आगे ले जाने में तन्मयता से जुड़ रहे हैं। इन योग सत्रों के सूत्रधार के रूप में मेरा किंचित सहयोग रहा है अतः इन योग सत्रों से जुड़े अनुभवों को साझा करने का प्रयास कर रहा हूँ जिससे केन्द्र कार्यकर्ता के रूप में हम केन्द्र के प्राणस्वर ‘योग’ की उपादेयता को समझ सकें।

प्रथम योग सत्र विवेकानन्द केन्द्र के रामकृष्ण विस्तार में वीर हकीकतराय उद्यान, शास्त्री नगर, अजमेर में आयोजित हुआ जिसमें अधिकांश वरिष्ठ आयु के व्यक्तियों का जुड़ाव हुआ। इस सत्र के संयोजक विभाग सह-प्रमुख श्री अविनाश शर्मा रहे तथा नगर संगठक श्वेता टाकलकर का सान्निध्य रहा। योग सत्र के समापन पर विवेकानन्द केन्द्र की प्रान्त संगठक रचना दीदी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस सत्र के अधिकांश सदस्य पूर्व में ही योग से जुड़े थे तथा नियमित योगाभ्यास करते थे। योग सत्र के समापन के अवसर पर अधिकांश लोगों का मत रहा कि आज तक हम केवल योग को शारीरिक अभ्यास ही समझते रहे। इस योग सत्र के बाद हमें ज्ञात हुआ कि वास्तव में योग क्या कर सकता है। लगभग सभी लोगों ने इस योग सत्र को अपने जीवन का एक नया अनुभव बताया एवं अब यह योग सत्र नियमित योग वर्ग में परिवर्तित हो चुका है एवं शास्त्री नगर अजमेर के एकलव्य पार्क में निरंतर संचालित है।

द्वितीय योग सत्र विवेकानन्द विस्तार में गांधी भवन पार्क, आदर्श नगर, अजमेर में आयोजित हुआ। इस योग सत्र में 60 लोगों ने पंजीकरण कराया। प्रथम तीन दिवसों में लोगों के अनुभव मिले जुले रहे किंतु चतुर्थ दिवस से दसवें दिवस तक यह योग सत्र के पारिवारिक योग सत्र में परिवर्तित हो गया। सभी लोग आपस में एक दूसरे की चिंता करते एवं पूर्ण योग संकल्पना में गांधी भवन पार्क की सफाई का कार्य हो, अथवा जलनेति एवं वमन धौति की क्रियाएं हों, सभी में पूर्ण मनोयोग से सहभागिता की गई। इस सत्र में प्रथम बार यह भी प्रयोग किया गया कि जिस दिन रविवार होगा उस दिन योग सत्र के साथ ही केन्द्र वर्ग का भी आयोजन होगा। दिनांक 3 से 12 मई के दौरान 10 मई को आए रविवार को नगर के समस्त पदाधिकारियों के साथ योग सत्र में केन्द्र वर्ग का आयोजन हुआ जिससे सभी सभी सहभागियों का केन्द्र की कार्यपद्धति से सहज ही परिचय होगया। इस सत्र के समापन पर प्रान्त प्रमुख माननीय भगवान सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस योग सत्र में आए अनुभव बड़े ही रोचक रहे। सहभागी वेद प्रकाश मलूका अपनी पत्नी के साथ दसों दिन उपस्थित रहे एवं अपने उद्गार प्रकट करते हुए बताया कि जीवन का वास्तविक लक्ष्य इस योग सत्र से समझ में आया। राजकीय महाविद्यालय के डाॅ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने अपने रोगों में इससे लाभ पाया तथा आत्मिक अनुभूति का क्षण बताया। सुश्री अलका देपड़ा ने अपना ढाई किलो वनज इस योग सत्र से कम कर लिया। श्याम सुंदर शर्मा, अखिल शर्मा, निखिल आदि ने अपने जीवन में उत्साह, उमंग एवं प्रातःकाल जल्दी उठने के अभ्यास को इस योग सत्र की देन बताया।

तृतीय योग सत्र का आयोजन तरुरणभेरी योग सत्र डीएवी काॅलेज मैदान पर 19 से 28 मई तक आयोजित हुआ। सत्र के समापन पर श्री सीमेण्ट के मैनेजर रबजीत सिंह इस योग सत्र में अपनी पत्नी बलविन्द्र कौर तथा पुत्र अमन सिंह के साथ सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें इस योग सत्र से दिनचर्या में अच्छी फीलिंग होने लगी है तथा परिवार सहित इस योग सत्र में अपने पर पारिवारिक बंधन और सुदृढ़ हुआ है। गौरव वर्मा बताते हैं कि उन्हें तनाव से मुक्ति मिल सकी है। दीपक शर्मा ने अपने अनुभव में बताया कि उन्हें लंबे समय से जुकाम रहता था जिसमें अब उन्हें लाभ मिला है। महेन्द्र जी बताते हैं उनकी स्मरण शक्ति में उन्हें लाभ होने लगा है। पुरुषोत्तम शर्मा कहते हैं कि उनका मन अब पढ़ाई में लगने लगा है तथा नींद भी अच्छी आती है। निशी शर्मा, सरिता यादव जीवन में अनुशासन का अनुभव करने लगी हैं तथा राजीव सिंह को देर से उठने की आदत से छुटकारा मिल गया है। इस सत्र का समापन विवेकानन्द केन्द्र के सह-प्रान्त प्रमुख उमेश चैरसिया ने किया जिसमें उन्होंने विवेकानन्द केन्द्र की कार्यपद्धति को आई क्यू, ई क्यू तथा एस क्यू से जोड़कर स्वाध्याय, संस्कार एवं योग के विषय को विस्तारपूर्वक परिभाषित किया। समापन पर केन्द्र के नगर सह संचालक डाॅ. प्रवीण माथुर एवं व्यवस्था प्रमुख दिनेश जाजपुरा का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। अंततः यह योग सत्र अत्यंत सार्थक रहा तथा यह अब ओंकारेश्वर मंदिर, चन्द्रवरदाई नगर में यह योग वर्ग में परिवर्तित हो चुका है जिसे आलोक कुमार, क्षितिज तोषनीवाल, अमन सिंह, कृष्णकांत मीणा, नितिन गोयल, सुनील गुजराती, गौरव वर्मा इत्यादि के सक्रिय सहयोग से संचालित है तथा नित नए लोगों को जोड़ता जा रहा है।

चतुर्थ योग सत्र का संचालन 1 जून से 10 जून तक पांच बंगला, आदर्श नगर, अजमेर रोड, ब्यावर पर आयोजित हुआ। यह योग सत्र युवा कौशल्य योग सत्र था। इस योग सत्र के आयोजन में सक्रिय भूमिका विभाग व्यवस्था प्रमुख के एन शर्मा, नरेन्द्र सिंह गहलोत, देवेन मनानी, जगदीश टवरानी एवं समस्त ब्यावर नगर के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने संभाली। सत्र के समापन पर आए अनुभवों में शीतल झंवर ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में प्रकाश की एक नई किरण मिली है तथा नेहा गुप्ता बताती हैं कि वे पहली बार इस प्रकार के आयोजन में सहभागिता कर रही हैं तथा अब नियमित रहेंगी। नरेन्द्र कोठारी अपनी पत्नी गंगा जी एवं सुपुत्र अनुष कोठारी के साथ इस सत्र में सहभागिता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ध्यान की विभिन्न मुद्राओं तथा सूर्यनमस्कार में हुए विभिन्न वैरिऐशन्स की प्रथम बार जानकारी इस सत्र से प्राप्त हुई। करण छीपा बताते हैं कि उन्हें सुबह उठते ही चक्कर आने की समस्या से छुटकारा मिला है। आलोक श्रंगी के लिए जल नेति एक नया अनुभव रहा। हरी कहते हैं कि वे संस्कार वर्ग में योग की अवधारणा को और अच्छी तरह से रख सकेंगे। योग सत्र के मध्य केन्द्र वर्ग के आयोजन में स्वाध्याय के अवसर पर उमेश कुमार चैरसिया का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। सत्र के समापन पर डाॅ. क्षमाशील गुप्त का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त संगठक रचना दीदी ने बताया कि योग का अनुष्ठान एक प्रकार से समुद्र मंथन की प्रक्रिया है। जिस प्रकार समुद्र मंथन करते समय पहले विष निकला तत्पश्चात् विभिन्न रत्न, लक्ष्मी, श्री, वैभव और अंत में अमृत निकला इसी प्रकार योग अभ्यास में प्रारंभ में उत्पन्न हुई समस्याओं से घबराकर अभ्यास छोड़ना नहीं चाहिए तथा निरंतरता में इस अभ्यास के दौरान आई उपलब्धियों से संतुष्ट भी नहीं हो जाना चाहिए। योग एक मार्ग है जिस पर चलकर हम अमृत की प्राप्ति कर सकते हैं उसे केवल शरीर को निरोग बनाने तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। इस योग सत्र में पांच बंगला के श्री तेजवान खत्री जी का अतुलनीय सहयोग रहा तथा अब इसी स्थान पर ब्यावर में नियमित योग वर्ग कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें कपिल खण्डेलवाल, देवेन मनानी, जगदीश टवरानी आदि सहयोग कर रहे हैं।

पंचम उठो जागो योग सत्र का आयोजन श्री रतन लाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ में 17 जून से 26 जून तक आयोजित हुआ। यह योग सत्र लाजवंती भारद्वाज के संयोजकत्व में भारत भूषण व्यास, विष्णु मालाकार, भवदीप दीदी, भैरव सैनी, अशोक प्रजापति एवं अंकित सोनी के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। इस योग सत्र की विशेषता रही कि इसी के मध्य 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में राजकीय महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, स्टाफ ने मिल कर योग सत्र में सहभागिता की तथा योग सत्र में हुई अनुभूति से उत्साहित होकर तथा योग की सार्थकता को समझकर प्राचार्य डाॅ. इन्द्रजीत सिंह सूद ने महाविद्यालय के प्रांगण की नियमित योगवर्ग हेतु उपयोग की स्वीकृति भी प्रदान की। इस योग सत्र में महाविद्यालय की ओर से गुलजारी लाल जी तथा जे पी शुक्ला जी का भी सक्रिय सहयोग रहा। योग सत्र के समापन पर आए अनुभवों को साझा करते हुए डाॅ. सरोज मालपानी ने योग सत्र पर स्वरचित संुदर कविता का वाचन भी किया। तूलिका शर्मा बताती हैं कि समय पालन से जीवन में अच्छा अनुभव होने लगा है। हितेश भारद्वाज अपने जीवन को अब तनाव मुक्त अनुभव करने लगे हैं। राघव बाहेती बताते हैं कि इस सत्र से पूर्व मैंने कभी उगते हुए सूर्य का दर्शन नहीं किया था अतः अब बहुत अच्छा अनुभव होता है। संजय गुर्जर कहते हैं कि आध्यात्मिक सामथ्र्य बढ़ा है। सत्र के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद ब्यावर के उपसभापति श्री राकेश काकड़ा ने योग साधना की महत्ता पर बल दिया तथा योग साधना को पौराणिक समय से ही लाभकारी बताया। उन्होंने योग साधकों के अनुभव सुनकर यह घोषणा की कि वे किशनगढ़ में विवेकानन्द केन्द्र के कार्यालय भवन हेतु प्रयास करेंगे जिससे किशनगढ़ में केन्द्र कार्य गतिशील हो सके तथा जनसमान्य इससे लाभान्वित हो सके। अब यह योग वर्ग नियमित किशनगढ़ महाविद्यालय परिसर में प्रतिदिन संचालित हो रहा है।

अंत मैं इन योग सत्रों की श्रंखला के सूत्रधार के रूप में मेरा अपना अनुभव साझा करना चाहूंगा। मुझे इन योग सत्रों के दौरान सहभागियों एवं सहयोगियों दोनों से ही नित्य मिलने का सौभाग्य मिला। सहयोगियों के रूप में मुझे श्री रविन्द्र जैन का सान्निध्य सर्वाधिक मिला जिनकी योग मुद्राओं को देखकर मन हर्षित होता था तथा उनकी सक्रियता, उत्साह एवं समय पालन अद्वितीय रहा। साथ ही नगर संगटक श्वेता टाकलकर, के एन शर्मा जी, क्षितिज तोषनीवाल, उमेश जी चैरसिया, लाजवंती भारद्वाज, देवेन मनानी, नरेन्द्र गहलोत, विष्णु मालाकार आदि से सक्रिय तौर पर जुड़ने पर उनके नैसर्गिक गुणों से परिचय हुआ तथा केन्द्र कार्य के प्रति इनके समर्पण से प्रेरणा भी मिली। नए सहयोगियों से जुड़ने में ये योग सत्र अत्यंत सार्थक परिणाम लेकर जाए हैं।

एक केन्द्र कार्यकर्ता के रूप में इन योग सत्रों के आयोजन के उपरांत अपने अनुभव से यह दृढ़तापूर्वक निवेदन कर सकता हूँ कि माननीय एकनाथ जी रानडे ने अपने स्वर से यह शाश्वत सत्य ही उद्घोषित किया था कि ‘‘योग विवेकानन्द केन्द्र का प्राणस्वर है।’’

All India Yoga Shiksha Shivir Kashmir

All India Yoga Shiksha Shivir (Medium- Hindi) was held at Sri Ramkrishna Mahasamelan Ashram Nagadandi under the Aegis of Vivekananda Kendra from 12  to 21 June 2015.

Twenty - Nine  participants from Six different states viz, Andhra & Telangana (17) Delhi (3), Maharashtra (3), MP (1), Panjab (2), Rajasthan (1) Uttarakhanda (2) reported on 11th and same day the participants  attended the Introductory session, wherein the participants were given the guidelines of the Shivir.

On 12th morning, Shivir  was started with inaugural lecture on “Concept of Yoga” by Mananeeya M.Hanumanthraoji, the all India Treasurer of Vivekananda Kendra.The 29 participants were organized into three different Ganas (groups) –,  Chandra Bhaga, Vitasta, Bhrungi – Name of the rivers of Kashmir.

The 10 day Shivir had Pratahsmaran & Gita-Pathan, Yogabhyas & Pranayam (moring & evening), Shram-Samskar, two Lecture sessions, Manthan, Geet-Abhyas, for 3 days in the evening Pranayama and Meditation classes, Bhajan Sandhya, and concluded with Ananda Mela.

The lecture sessions were on the topics of: Concepts of Yoga, Rajayoga, Bhaktiyoga, Janayoga and Karmayoga, Bharateeya Samkriti, Concepts of Dharma, Kashmir, Meaning of Kendra Prarthana, Shrimad Bhagwad Geeta, Maneeya Eknathaji, Swami Vivekananda, Story of Vivekananda Rock Memorial, Challenges and Response, Vivekananda Kendra-Concept and its activities.

During Manthan Participants discussed over different Chapters from Sadhana of Service, Yam-Niyam and Bharatiya Samskriti.

During Shram-Samskar, participants took care of the cleanliness, arrangement and management of the premises, accommodation, class rooms, dining hall,  Plantation of new flower garden in ashram, work in apple garden and Guashala displaying team-spirit and selfless service.

During the Camp, Participants visited Nursery and Shiva & Martandya temples & Pahelgoan – from where Amarnathji yatra is started.

The Shivir went on well in a congenial, spiritual atmosphere with self discipline.

The Shivir concluded on 21 June afternoon on the International Yoga Day with special blessing of Swami Kumarji who is spreading the message of  Srimad Bhagvadgit.Kum Rekha Davey, All India Joint General Secretary, Vivekananda Kendra and Shri B.L. Bhat, the Cairman of the Ashram was also present on the this occasion. The Shivir concluded with Kendra Prarthana.

Many of the participants have expressed their willingness to devout their time and energy for the Service of the society through Vivekananda Kendra. Few enrolled as Patrons thus joining the large family of Vivekananda Kendra.

Rural Development Programme May Month Activities

1 “Sri Rama Jaya Rama” Mantra was chanted during Deepa Pooja, Shivalinga Pooja and daily by our Balwadi school children, cultural class students and during monthly meetings by our Balwadi teachers and Social Workers. Every month nearly 7, 14,952 times mantras were chanted in 84 localities.

2. Through 75 Balwadis, 1,799 rural Children were nurtured.  In all the Balwadis, Malt along with hygienically prepared highly nutritive lunch with vegetables was served during the day. And in the evening vitamin-rich cereals were provided to the children.

3. In our Medicare Programme, 1667 patients were examined and treated for various common ailments, through 14 Rural Medical Centers in Kanyakumari, Nellai and Thoothukudi districts.

4. Eye camps were conducted at 3 places, in Kanyakumari, and Nellai districts in which 505 were treated for their eye ailments and 77 were operated for cataract. 29 persons given  eye drops and 45 persons given spectacles.

5. In 181 Samskara Vargas, 6,724 students participated.  The students were taught about the values of Indian Culture, through games, lectures & lessons.  The feelings of oneness were strengthened among participants, through patriotic songs and games.

6. Under Adopt a Grannie Programme, 30 destitute and old people were provided with monthly solatiums, in the form of rice, dhal, oil, etc., for their livelihood and 94 persons provided rice only, in Southern four districts of Tamilnadu.

7. Monthly Deepa poojas were organized in 217 village temples in five districts of Southern Tamilnadu, in which 11103 ladies participated and offered prayers for the welfare of self, family and the society.

8. Under Amrita Surabhi Scheme, our Kendra workers collected 340 Kgs of rice from  five  districts.

9. Through various branch centers, including Thoothukudi A.O. and book stalls, literature books were sold for Rs. 32,700 /-

10. Vivekavani Subscriptions for 81 for one year, two Yuva Bharathi collected.

11. 80 women are being benefited in 4 Self Help Groups in Kanyakumari district.  
   
12. Yoga Varga has been conducted at 02 places,  Kovilpatti and  Aruppukottai in which 25 persons attended.

13. Swadhyaya Varga has been conducted at one  places,  Kovilpatti and  Aruppukottai in which 13 persons attended

14. 4 tailoring units are functioning well in Nellai & Kanyakumari districts with the total attendance of 81.

15.  Shivalinga Poojas were conducted at 03 places in Kanyakumari District and 177 members participated.

16. Durga Pooja was conducted at 03 places, in Kanyakumari District in which 179 devotees participated.

17. Cultural class conducted Pillaiyarpuram – KK distrit and 224 students participated from 18 cultural classes..

18. Yoga & Personolity development camps was conducted at 5 places in 4 districts and 527 students participated.

19. 1008 Deepa Pooja was conducted in Kanyakumari Arulmigu Bhagavathi amman  Temple and Sankarankovil (Thoothukudi District) Arulmigu Sankara Narayanar Temple  where 1776 devotees participated from 75 villages.

20. Swami Vivekanandar Jeyanthi Vizha was performed at 5 places in 4 district and 770 devotees participated.

21. Youth camp was performed at 1 places in Kanyakumari district and 111 persons participated.

INSPIRING INCIDENTS

S.Gomathi – Sivagiri – Tirunelveli District
In our balwadi Selvan Vasanth Kumar aged about 2 years is coming. One day during the time of mid day meals he has gone to bathroom. At that time I have started the prayer (Brammarpanam) and instructed all the students to take food. During that time he came and sat but not started to take meals. I informed him to take the meals. But he replayed only after the prayer he will take the meals. Again I repeated the prayer for him and he started to take meals. I wondered his nature of dedication of worship.

R.Gnanakumari – Mangavilai – Kanyakumari District
In our balwadi Selvi Indhu aged about 4 years is studying. I was narrating the history of the Vivekananda Rock Memorial by the collection of Rs.1/- from each and everybody by Sri. Eknath Ranade and celebrated the birthday of Eknath Ranade. She exclaimed and wondered only by this effort the Rock Memorial has been constructed then how they would have suffered. Now the Rock Memorial has become a historical monument. Her words made me to wonder.

R.Sankara Subbulakshmi – Nagalapuram – Thoothukudi District
In our balwadi Selvi.K.Shenbaga Priya is studying. In her house in order to control and make her to feel fearness in mind her parents have told her that ghost will come if anything she commits wrong. She has replied to her parents that there is no ghost will come. Also she has told the story of Swami Vivekananda and the ghost and how he has boldly stood to see the ghost. Her mother narrated all the matter and felt so happy how much courage their daughter has got in her childhood.

Monday, June 29, 2015

10-day long socio-religious function concludes at Rama Krishana Ashram

ANANATNAG, June 23: Ten day long socio-religious function organized by Shree Ramakrishna Maha Sammelan Ashram, Nagdandi, Anantnag, Kashmir under the aegis of Vivekananda Kendra Kanyakumari concluded today, with participation of 33 persons including 11 ladies from different states of India.

During the 10 day long programme different camps on Yoga, Sadhna, meditation were held. The trainees were also enlightened on all parameters of Rajayoga, Bhakti Yoga, Karma Yoga and Jnana Yoga besides teachings of Swami Vivekananda and Mananeeya Eknathji as stated by B L Bhat Chairman, Administrative Committee and Shivir Pramukh, SRMA, Nagdandi. Mananeeya Hanumant Raoji, Treasurer, Kum. Rekha Davey, joint general secretary, Kum Lalitaji, Kalpana Mehta from VK Kanyakumari, Swami Kumarji Maharaj, Sri Kamalesh Tufchi, Dr Rajashekhara Reddy, Kum Hina Pandita, B L Bhat and Chanchal Dhar educated the participants on Vivekananda Rock Memorial, Bhagavad Gita, Kendra Prarthana, Omkar Dhyana, challenges and responses, activities of SRMA Nagdandi and VK Kanyakumari. Special sessions of Yama , Niyama. Sadhana of service and Bharatiya Samskriti, Vedic and Bhagavad Gita chantings, patriotic songs/Bhajans in organised way were held daily. During the camp an Akhil Bharatiya Yog Shiksha Shivir was also held which concluded on June 21 the International Yoga Day.

The largely impressive concluding function which was also attended by Karyakartas, local KP residents especially youth from the districts of Budgam, Srinagar, Baramulla, Kopwara, Pulwana, Shopian, Kulgam and Anantnag. Mr B L Bhat wanted the Shivir participants to act now as ambassadors of SRMA Nagdandi in their own states to strengthen the Sanatan Dharma as per mission of Swami Ashokanandaji, work for Intra-Inter State Integration, Man Making-Nation Building and universal brotherhood. Sri Jai Kishan Razdan, proposed the vote of thanks.

ref : daily excelsior.com /10-day-long-socio-religious-function-concludes-at-rama-krishana-ashram/

Yuva Prerana Shivir at Raipur






  Yuva Prerna Shivir at Raipur from Vivekananda Kendra

International Yoga celebrated at Sambhaji Nagar

विवेकानंद केंद्र संभाजी नगर द्वारा जागतिक योग दिवस पर 3 कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम विवेकानंद केंद्र कार्यकर्ताओ का एकत्रीकरण दूसरा गुरु तेग बहादुर विद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियो के लिए योग कार्यक्रम व् तीसरा कार्यक्रम कमलनयन बजाज नर्सिंग महाविद्यालय मे संपन्न हुआ। कुल 12 कार्यकर्ताओ ने मिलकर यह आयोजन किया जिसका प्रशिक्षण कार्यकर्ताओ द्वारा पिछले 3 दिन से लिया जा रहा था । सभी कार्यक्रम की कुल उपस्थिति 586 रही।  कार्यक्रम के सफल आयोजन से सभी कार्यकर्ताओ मे उत्साह है।

Friday, June 26, 2015

International Yoga celebrated at West Bengal

Vivekananda Kendra kanyakumari, West Bengal (Paschim Bang Pranta) organised the International Day of Yoga celebrations in different places of Bangal for our karyakartas and well wishers i.e Durga Puru:86, Kalana:150, Salt Lake: 400, Ramrajatala: 50, Calcutta Metro Bhavan: 106, total 822 nos. Of participants enjoy the real happiness by Practice Yoga. Vivekananda Kendra also observed this in advance one day before collaboration with Kreeda Bharati with the presence of Manyabar Governor Mananeey Kesharinath Tripathi and Central Youth & sports minister. Vivekananda Kendra also observed this occasion in many places with other local organisations in Kolkata. 

योग मानव को मनुष्यत्व से ईश्वरत्व की ओर ले जानेवाला श्रेष्ठ माध्याम है : डॉ.हेडाउ

नागपुर, जून 21 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की शाखा नागपुर की ओर से आठ रस्ता चौक समीप रानी लक्ष्मीबाई सभागृह में “सामूहिक योगाभ्यास समारोह” का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में 125 लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर शिथिलीकरण अभ्यास, सूर्यनमस्कार, योगासन एवं प्राणायाम किया गया। विवेकानन्द केन्द्र नागपुर के संचालक एवं नागपुर मेडिकल कॉलेज के एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ.जगदीश हेडाउ ने योग मानव को मनुष्यत्व से ईश्वरत्व की ओर ले जानेवाला श्रेष्ठ माध्यम है। डॉ. हेडाउ ने कहा कि योग यह विवेकानन्द केन्द्र का प्राणस्वर है। उन्होंने कहा कि योग विवेकानन्द केन्द्र की कार्यपद्धति का मुख्य अंग है।

योग के महत्त्व को समझाते हुए डॉ. हेडाउ ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने बताया कि योग को राजयोग, भक्तियोग, कर्मयोग, ज्ञानयोग और प्रेमयोग आदि अनेक नामों से जाना जाता है। महर्षि पतंजलि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अष्टांग योग की थाती देकर महर्षि पतंजलि ने हमें संयम का पालन कर शरीर व मन को पवित्रता की ओर ले जाने का पथ प्रदान किया है। यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार के बाद ही धारणा, ध्यान और समाधि की अवस्था को प्राप्त किया जा सकता है।
\
कार्यक्रम के प्रारंभ में 3 ओमकार, प्रार्थना के बाद “बनें हम राष्ट्र के योगी, करेंगे ध्यान भारत का” यह सामूहिक गीत हुआ। इसके बाद केन्द्र की नगर प्रमुख गौरीताई खेर ने नगर संचालक डॉ.हेडाउ तथा सहसंचालक व वीएनआईटी कॉलेज के फिजिक्स विभाग प्रमुख श्री विलास देशपांडे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात गत 35 वर्षों से विवेकानन्द केन्द्र में बतौर योग शिक्षक सेवा देनेवाले कार्यकर्ता श्री अविनाश शनवारे तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि शनवारे का श्रीफल, शाल तथा पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। गीत नगर संगठक अनबडगन जी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सञ्चालन लखेश्वर चंद्रवंशी ने किया तथा योगसत्र का सञ्चालन राकेट सो माम तथा चिंतन मांघिया ने किया।

Sthanik karyakarta Prashikshan Shibir at Nainpur, Karnawati

Sthanik karyakarta Prashikshan Shibir has been organized from 4th June to 8th June , 2015 by Vivekananda Kendra Kanyakumari, Karnawati.

There were total 25 participant in the camp (13 participants + 12 Karyakarta).

International Yoga celebrated at Port Blair

International Yoga Day was celebrated at grand level at Vivekananda Kendra Vidhyalaya, Port Blair. 

Mananeeya P.Parameswaranji’s message on International Yoga Day

Yoga is a way of life for the integral development of human personality. It has been Bharat’s unique contribution to humanity. Yoga is not merely a physical exercise. The spirit of Yoga should pervade every action in all aspects of our lives. The International Yoga Day should inspire all to understand and follow the true meaning of Yoga.

Kendra Varga started at Bilaspur

First "Kendra Varga" at Bilaspur is started with the presence of Ma. Bhanudas ji ( Rastriy Mahasachiv vkendra) and Shital Didi ( Madhayprant Sangthk) , Dr. U.V. Vare ji ( Nagar Pramukh), Kuldil Mhajan ji (purnkalik karykrta), Tikeshwar Kaushik ji (Yuva Pramukh) Vivek Pandey ji (Sanskar varga pramukh), Ashutosh Shukla (karykrta).Where also present Shri Lidbide ji, Dr. B.N. Tiwari, SH Shende ji, Bupendra ji, Bharat ji, Dr. Sanjay ji, and various other member and other citizen, Group of Youth and Childern etc.

Varga is started with three omkar and prayer followed by games, songs and Vedic Chanting. There was special speech of Ma. Bhanudasji.

Free Eye Screening Camp at Longding

As a part of Mananeeya Eknathji Janma Sati Parva , the founder of Vivekananda Kendra Kanyakumari, a Free Eye Screening and Dental Camp was organized at Kanubari Community Health Centre of Longding district of Arunachal Pradesh on 18th June 2015. The camp was organized by Vivekananda Kendra Arun Jyoti in association with Lion K.K.Saharia Eye Hospital, a premier Eye Hospital of Dibrugarh, Assam. The eye team screened 78 patients and 8 cataract patients were identified. The patients will be operated free of cost at K.K.Saharia Lion Eye Hospital,Dibrugarh.The other patients were advised for spectacles and free medicines were distributed amongst them.

Dr. Amit Singh, BDS also examined more than 100 patients for various dental diseases. He talked to the students about oral hygiene and proper brushing technique.

The camp was inaugurated by Sri S.S.Choudhury, ADC of Kanubari. He lauded the efforts of Vivekananda Kendra Arun Jyoti in the field of rural health care and assured all possible help from his side. In the coming days more such camps will be conducted in different parts of Arunachal Pradesh in association with Lion K.K.Saharia Eye Hospital, Dibrugarh.   

Determined path : Vivekananda Kendra News

When a path is determined, one should not deviate from it at any cost, as it is imposed on oneself, by oneself. One must meticulously tread on the path chosen; shun all the other ways and also the so-called liberty, of the common man. Not only must we stick to the same path, but there should be created people around us, those well-wishers and sympathizers who would correct us if, through mistake, there be any deviation.
-Ma. Eknathji

News Updates from Vivekananda Kendra :
  • Karyakarta Prashikshan Shibir of Dakshin Prant  : Read More
  • Free ENT camp at VK NRL Hospital : Read More

    Upcoming Events :

    • 20-June : 9pm on Discovery Channel & Travel and Living Channel (TLC) : A documentary film 'The Story of Yoga' on Discovery Networks. This contains few shots of Kanyakumari & Vivekananda Rock Memorial : View Promo
    • 21-June : International Day of Yoga at all the Branch Centers of Vivekananda Kenra : Read More
    • 30-June : Vimarsha on "Indian Economy: Myth and Reality" by Dr. R. Vaidyanathan, Professor of Finance at IIM- Bangalore : Watch Online at 17:30

      Updates from Prakashan :

      Yuva Bharati : June 2015

      War of a different kind :
       Freedom, democracy, adult franchise, are these enough to ensure that a country is free? But our experience with all these proves that for ensuring a fair administration and safeguarding a nation's sovereignty something much more than these are needed. The modern day wars are not necessarily fought on turfs where it used to be. Instead a surreptitious  means to destabilize economy, fund groups which are rebellious and secessionist in nature, and thereby wreck the strength of your enemy, are the norms of this war which is fought by homebred 'Civil'  Society activists.  Read More : Subscribe Online
        
      Single Copy : Rs.15/-;     Annual : Rs.160/-;    3 years : Rs.460/-;    10 years : Rs.1,400/-
        Foreign Subscription :     Annual - $40 US Dollar;     Life (10Years) - $400 US Dollar   

        
      केन्द्र भारती  :  जून २०१५  
      योग से मनुष्यता  : भारत योगियों का देश रहा है | व्यक्ति और समाज को उच्च से उच्चतर दिशा में ले जाने में, हमारे ऋषि-मुनियों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया | हमारी संस्कृति और संस्कारों का विश्व में अन्य कोई दावेदार नहीं है | व्यक्ति के जीवन को सम्पूर्णत: सुखी बनाने और समाज में एकरसता घोलने में, हमारा अध्यात्म शिखर पर रहा है | इसलिए भारत को विश्वगुरु का दर्जा मिला | आज भी, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जो नवीनतम दिवस 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' घोषित किया गया है, वह भारत की ही विश्व को एक महान देन है | पूरे विश्व में योग की चर्चा है | घरों, विद्यालयों, संस्थानों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक में लोगों को योग करते देखा जा सकता है | : Read More : Subscribe Online

        एक अंक : रु २० /-,  वार्षिक : रु १५०/-,  त्रि-वार्षिक   : रु ४००/-,  पञ्च-वार्षिक : रु ६५०/-,  दस-वार्षिक : रु १,२००/-
        संवर्धक  : रु २,०००/- ( बीस वर्ष );  विशेष संवर्धक : रु ५,०००/- (बीस वर्ष एवं  इस अवधि में प्रत्येक नई छपने वाली पुस्तक भेजी जायेंगी  )


        
      विवेक विचार :  जून   २०१५
        
      योग विशेषांक  :   विस्तृत

        विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की मासिक पत्रिका "
      विवेक विचार" सदस्यता विवरण :http://prakashan.vivekanandakendra.org/node/123
        वार्षिक        : रु 150/-;    त्रि-वार्षिक   : रु400/-;   पञ्च-वार्षिक : रु 600/-;    संवर्धक : रु 3,000/-

        

      . 
      Publication Drive & Eknathji's Punya Tithi
      15th to 22nd August

      Subscribe Online : http://link.vkendra.org/periodicals

      1. Yoga
      2. योग
      3. Surya Namaskar
      4. Rousing Call To Hindu Nation
      5. Story Of Vivekananda Rock Memorial
      6. India's Contribution to World Thought & Culture
      7. A Comparehensive Biography of Swami Vivekananda
      8. Sadhana Of Service
      9. Eknathji - a Biographical Sketch
      10. Expression of Chirstianity with a focus on India - SoftCover
      11. Expression of Chirstianity with a focus on India - HardCover

      Mananeeya Eknathji Janma Shati Parva


      • अपने किए हुए सूर्यनमस्कार कृपया सूर्यनमस्कार घड़ी पर अवश्य जोडे ।
      Please add your SuryaNamaskar in SuryaNamaskar Clock.
      Please register to the SuryaNamaskar clock and daily add how many SuryaNamaskar done by your or your group. 
      The website has been started on Rashtra Chintan Diwas, a First day of Samartha Bharat Parva, and till now 12,96,292 Suryanamskars have been registered.
      The site gives various statistics like how many SuryaNamaskar done Today, This Month, This Year, with details like Total SuryaNamaskar done, by No. of Person & No. of Group.  Please spread the world and regularly add your count in the site.

      Please send the "International Day of Yoga" Celebration Snaps with detail caption & other information to webmaster@vkendra.org 


      WebMaster Tips :
      Now Branch Center can upload the photographs directly to Gallery, please contact concern Prant Sangathak or General Secretary for the more information. 
      There are always demand for photographs of Swami Vivekananda, Rock Memorial, etc, which you can get anytime by visiting http://w.vkendra.org/photo1 &http://w.vkendra.org/photo2

      Click here to view newsletter on website
      --   विवेक विजाणु पंडित गण (Vivek WebMaster Team)  विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी (Vivekananda Kendra)  http://www.vkendra.org  webmaster@vkendra.org

      Wednesday, June 24, 2015