विवेकानंद केंद्र (कन्याकुमारी) द्वारा विगत दो दिनो से चल रहे एस.डी कालेज मे युवा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर मे योगाभ्यास, बौद्धिक सत्र, group discussions, भजन, मंत्र, खेल द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रांत के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमे पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार एवं फ़रीदाबाद से 28 कार्यकर्ता जिसमे 14 बहने और 14 भाई पहुंचे। शिविर में शिविर अधिकारी श्री दशरथ चौहान जी, शिविर प्रमुख श्री रणजीत सिंह जी एवं शिविर मार्गदर्शक जीवनव्रती (पूर्णकालिक) बहन अलकागौरी जी रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। शिविर मे विभिन्न गतिविधियों द्वारा “तेजस” कार्यक्रम के बारे मे बताया गया जो कि “आठवीं से बारहवीं” कक्षा तक के विद्ध्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। शिविर में कार्यकर्ताओं ने तेजस कार्यक्रम का प्रशिक्षण लिया ताकि वे अपने अपने स्थान पर जाकर स्थानीय विद्ध्यार्थियों को प्रशिक्षित कर सकें। शिविर की व्यवस्था SD कॉलेज पानीपत के प्राचार्य और स्टाफ के साथ मिलकर विवेकानंद केंद्र पानीपत शाखा के संयोजक श्री सुशील चहल जी के नेतृत्व मे पानीपत के कार्यकर्ताओं ने की ।
No comments:
Post a Comment