Wednesday, October 22, 2014

जयपुर में युवा विमर्श

विवेकानंद केंद्र जयपुर की ओर से विश्व बंधुत्व दिवस पर कल जयपुर के रामकृष्ण मिशन सभागार में युवा विमर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ। संघर्श से शिखर तक विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य  अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार सोनी ने युवाओं  का आह्वान किया कि वे अपने सपनों को सदा अपनी आंखों में जिंदा रखे और उन्हें साकार करने के लिए संघर्ष  करते रहें। श्री सोनी  ने कहा कि सफलता के लिए युवाओं के भीतर आत्मविश्वास के साथ-साथ संवेदनशीलता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए कृतित्व की जरूरत होती है। कार्यक्रम में जापान की ओसाका विश्वविद्यालय में सह आचार्य चैतन्य प्रकाश ने मन के भीतर संघर्ष के बारे में बताया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त आलोक शर्मा और राजकीय महाविद्यालय गांधी नगर की प्राचार्या ज्योत्सना ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment