Saturday, October 25, 2014

उज्जैन में विश्वबंधुत्व दिवस का आयोजन


विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - उज्जैन द्वारा दिनॉक ११/०९/२०१४ को शा• पॉलीटेक्निक कॉलेज,के ऑडिटोरियम में विश्वबंधुत्व दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द ने अपने विचारों से ही युवाओं में एक नया वैचारिक संचार करते हुए नए भारत का निर्माण किया जिससे आज हम स्वतंन्त्र हैं । वर्तमान में हमने उनके विचारों को नहीं समझा जिस कारण आज हम वैचारिक रूप से गरीब हो गये । आज विश्व अशान्त है उसके पास समाधान कुछ नहीं ।
हमको फिर से स्वामी जी के पास जाना होगा । अपने व्याख्यान में यह बात मुख्य वक्ता के रूप में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्याल
य के कुलपति प्रो• मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ने कही ।
अध्यक्षता प्राचार्य प्रो• एस•के•शास्त्री ने की एवं कार्यक्रम का संचालन श्री विजय तैलंग ने किया ।
कार्यक्रम में सफल युवा- युवा भारत पुस्तक का विमोचन उज्जैन सिंहस्त प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू द्वारा किया गया । केन्द्र के संचालक श्री संतोष अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

No comments:

Post a Comment