Thursday, October 30, 2014

केंद्र परिचय शिविर - चांडिल

दिनांक 08.10.2014 को विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा: चांडिल के परिसर में केंद्र परिचय शिविर संपन्न हुआ| जिसमें शिविरार्थियों की संख्या 30 थी| व्यवस्था में पांच कार्यकर्ता उपस्थित थे| शिविर का  संचालन बिहार और झारखण्ड के प्रान्त संगठक माननीय श्री मुकेश, रामनाथ और डॉ. मनोज द्वारा किया गया| शिविर तीन ‘ॐ’ कार, प्रार्थना तथा गीत के साथ प्रारंभ किया गया| उसके पश्चात परिचय सत्र, खेल सत्र व सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया| डॉ. मनोज कुमार ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन के घटनाओं के बारे में बताया| विवेकानन्द शिला स्मारक परिचय, विवेकानन्द केंद्र परिचय व केन्द्र की गतिविधियों के बारे में शिविरार्थियों को श्री मुकेश ने जानकारी दी| अंत में श्री रामनाथ ने चांडिल में केन्द्र की गतिविधियों में शिविरार्थियों की सहभागिता का आहवान् किया| शिविर में यह तय हुआ की शिविर के अनुवर्तन के रूप में प्रत्येक रविवार को सभी प्रतिभागी एकत्रित हो स्वाध्याय और खेल में सहभागी होंगे| शिविर का समापन शान्ति मन्त्र के साथ हुआ|

No comments:

Post a Comment