Saturday, October 25, 2014

परिवार ही विश्व बंधुत्व का आधार


11 सितम्बर 2014 को साईं सभाग्रह, शंकर नगर, नागपुर में  "विश्व बंधुत्व दिवस" कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - नागपुर द्वारा किया गया। जिसका विषय था  "विश्व बंधुत्व का आधार : परिवार" प्रख्यात प्रवक्ता एवं जी एस कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य प्रो. अरविन्द खाण्डेकर जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुआ कहा की  "प्रेम, अपनत्व व बंधुत्व भाव  सर्वप्रथम हम परिवार के द्वारा ही जानते है । परिवार ही प्रेम बंधुत्व व संस्कारो  प्रथम आधार स्तम्भ होता है ।"

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रार्थना से हुआ। इसके पश्चात वैदेही दीदी व मानसी दीदी ने  बंधुत्व भाव से ओतप्रोत गीत "विश्व धर्म की जय  हो" प्रस्तुत किया । केन्द्र कार्यकर्ता श्रीमती गीता केलकर व श्री भारत राय ने विवेकानन्द केन्द्र  परिचय उपस्थित जन समुदाय को दिया। श्री मंगेश गिरी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना व उद्देश्य से सबको अवगत कराया । से दौरान श्री शनवारे काका ने संस्कार वर्ग में आने वाले 10 वी व 12 वी कक्षा में उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को मंच  पुरुस्कृत किया ।
मुख्य वक्ता प्रो. अरविन्द खाण्डेकर जी के उदबोधन के पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति व केंद्र शुभचिंतक श्री विलास काळे ने अध्यक्षीय  उदबोधन दिया । उन्होंने कहा की "स्वामीजी का संदेश जीवनदायी है। उनकी प्रेरणा से कार्य करने का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है।" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय सवनकर जी थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन का आभार नगर प्रमुख श्रीमती गौरी खेर माना। उन्होंने आयोजन  सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए  मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, अध्यक्ष व  उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया ।

कार्यक्रम प्रभावी संचालन रवीन्द्र नगर विस्तार प्रमुख श्रीमती अर्चना लपालकर ने किया । कार्यक्रम के समापन में वेदवती दीदी के साथ सबने " वन्दे मातरम " का गायन किया ।

No comments:

Post a Comment