Thursday, September 11, 2025

रामकृष्णपुरम नगर में विश्व बंधुत्व दिवस उत्सव

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, दिल्ली विभाग की रामकृष्णपुरम नगर शाखा द्वारा NCERT कैंपस में पिछले आठ महीनों से प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से संस्कार वर्ग संचालित किए जा रहे हैं। इनमें कहानी, खेल, वैदिक मंत्रोच्चारण, आत्मरक्षा आदि गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण का प्रयास किया जाता है।

इसी श्रृंखला में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर उद्धरण वाचन (Quotation Recitation) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों सहित कुल 44 प्रतिभागी उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा धारण कर जोशपूर्ण प्रस्तुतियाँ दींजिससे वातावरण उत्साह और प्रेरणा से भर गया।

कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और आगे भी ऐसे उत्सवों का आयोजन नियमित रूप से करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर उत्तर प्रांत कार्यपद्धति प्रमुख आदरणीय शिवा जी तथा उत्तर प्रांत सह संगठक आदरणीय लोकेश केशरे जी की विशेष उपस्थिति रही। 

No comments: