Friday, September 12, 2025

Creative Leadership Workshop - Bhilwara

विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारीशाखा भीलवाड़ा द्वारा माणिक्य लाल वर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज में Creative Leadership Workshop का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 149 प्रतिभागियों ने भाग लियाजिनमें 134 विद्यार्थी एवं 15 कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को बहुस्तरीय व्यक्तित्व विकास की दिशा में मार्गदर्शन देते हुए खेलों के माध्यम से नेतृत्व कौशलसमूह चर्चा एवं प्रस्तुति के जरिये टीम बिल्डिंग की उपयोगी शिक्षा प्रदान की गई।

इस अवसर पर विभाग सह प्रमुख श्री सत्यम शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द एवं नेतृत्व विकास विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया। युवा प्रमुख श्री शैलेन्द्र जी ने महाविद्यालय में विवेकानन्द यूथ क्लब की स्थापना की जानकारी दी। वहीं नगर प्रमुख श्री भूपेन्द्र जोशी ने भीलवाड़ा नगर में विवेकानन्द केन्द्र द्वारा संचालित विविध गतिविधियों का परिचय विद्यार्थियों को कराया।

पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नेतृत्वसंगठन एवं रचनात्मकता के सूत्र आत्मसात किए।

No comments: