दिनांक 13 सितम्बर 2025 को सेठ आर.सी.एस. आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा दुर्ग-भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। यह आयोजन स्वामी विवेकानन्द जी के 11 सितम्बर 1893 शिकागो विश्व धर्म सभा में दिए गए ऐतिहासिक भाषण की स्मृति में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रतीक शर्मा (अधिवक्ता एवं विभाग संचालक, विवेकानन्द केन्द्र छत्तीसगढ़) रहे, जिन्होंने स्वामीजी के शिकागो भाषण पर प्रकाश डालते हुए ज्ञान, धर्म एवं चरित्र के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा ने विवेकानन्द जी की कविताओं और शिकागो धर्मसभा पर अपने विचार साझा किए। रितुमणि दीदी (जीवनव्रती कार्यकर्ता, मध्य प्रांत संगठन) ने विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती रोहिणी पाटनकर (प्रमुख, विवेकानन्द केन्द्र शाखा दुर्ग-भिलाई) ने छात्रों को केंद्र से जोड़ने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन की घोषणा की।
श्री विजय सोनी (अधिवक्ता एवं संपर्क प्रमुख, विवेकानन्द केन्द्र दुर्ग-भिलाई) ने ओजस्वी गीत प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. डी.पी. मिश्रा (प्राध्यापक, वी.आई.टी. दुर्ग) ने विद्यार्थियों को केंद्र से जोड़ने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री कौशल साहू ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं, कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त प्राध्यापकगण की उपस्थिति रही।
No comments:
New comments are not allowed.