Tuesday, September 16, 2025

छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, भिलाई में एक दिवसीय युवा सम्मेलन

छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, सेक्टर–6, भिलाई के सभागार में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की दुर्ग–भिलाई शाखा एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव (भूतपूर्व डीनविश्वनाथ तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालयदुर्ग) थे। अन्य अतिथियों में गालिब मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद ताहिर खानमहाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनघा आगाशेनिदेशक डॉ. पूनम पटेल एवं श्री रवि पटेल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलनमाता सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात दुर्गभिलाई संपर्क प्रमुख अधिवक्ता श्री विजय सोनी ने प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया।

सेवाव्रती सुश्री ऋतुमनी (सहसंगठकमध्य क्षेत्र) ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे विविध कार्यों की जानकारी दी। साथ ही नगर प्रमुख श्रीमती रोहिणी पाटणकर ने दुर्गभिलाई शाखा की गतिविधियों का परिचय कराया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत करते हुए युवाओं को उनके कार्यों से अवगत कराया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रतिपादित भारतीय ज्ञान परंपरा एवं उनके मार्गदर्शन बिंदुओं पर ओजस्वी व्याख्यान दिया।

सम्मेलन के दूसरे सत्र में ऋतुमनी दीदी ने युवाओं के बीच बौद्धिक खेल का आयोजन किया। इसी दौरान विवेकानंद शिला स्मारक तथा विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संस्थापक व कर्मयोगी एकनाथ रानाडे के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। 

No comments: