विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, कार्यस्थान गोधरा के सौजन्य से श्री सार्वजनिक कॉमर्स कॉलेज में विश्व बंधुत्व दिवस का आयोजन हुआ। इस वर्ष का विषय था — “Love India! Think Global, Act Local”।
कार्यक्रम में आदरणीय तेजसभाई पंड्या (विभाग युवा प्रमुख) ने मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी अवसर पर Ignited Youth Forum का पोस्टर विधिवत रूप से लॉन्च किया गया तथा 18 विद्यार्थियों की एक समिति का गठन किया गया।
इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की और स्वामी विवेकानन्द के सार्वभौम संदेश से स्वयं को जोड़ने का संकल्प लिया।
No comments:
New comments are not allowed.