Thursday, September 11, 2025

भावनगर में युवाओं ने मनाया विश्व बंधुत्व दिवस

महाराजा कृष्णकुमारसिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय एवं इग्नाइटेड यूथ फोरम, भावनगर (विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारीशाखा – भावनगर) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बंधुत्व दिवस का भव्य आयोजन एम.जे. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विवेकानंद हॉल में किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आदरणीय डॉ. उमेशभाई रावल ने नचिकेता के उदाहरण के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित जीवन दृष्टि अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भविष्य के भारत निर्माण हेतु युवाओं में दृढ़ संकल्प और त्यागभाव आवश्यक है।

मुख्य वक्ता आदरणीय डॉ. पंकजभाई त्रिवेदी ने विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आज के युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इग्नाइटेड यूथ फोरम के चार प्रमुख आयाम – सेवासाहसिक कार्यचर्चा और भारत को जानो – का विस्तार से परिचय कराया। साथ ही युवाओं को अध्ययनकरियर तथा जीवन लक्ष्य के निर्धारण के संबंध में प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।

इसके पश्चात शंखनाद प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अनेक विद्यार्थियों ने कैम्पस लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए पंजीकरण भी कराया।

इस अवसर पर डॉ. इंद्रभाई गढ़वी तथा प्रो. पी.एम. परमार की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 210 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

No comments: