Tuesday, June 22, 2021

Personality Development Camp - Ajmer


 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, अजमेर विभाग द्वारा दिनांक 2 से 6 जून, 2021 तक आयोजित किए गया व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह का आयोजन दिनांक 6 जून 2021 को समय 6:00 से 7:00 बजे तक ऑनलाइन किया गया।     कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने भाग लिया।  5 दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों का चित्रण बच्चो द्वारा मंत्र उच्चारण, सूर्य नमस्कार, गीत एवं गीता पठन के साथ-साथ खेल खिलाकर किया गया। कार्यक्रम में शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए अभिभावकों द्वारा शिविर को बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी बताते हुए कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ही बच्चों का  चहुमुखी विकास तो होगा ही साथ ही साथ पुरातन संस्कृति, धर्म, संस्कारों के साथ - साथ राष्ट्रभक्ति की भावना का बीजारोपण भी होगा। जो कि उनके सुनहरे भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है और इस शिविर में दी जा रही शिक्षा बच्चों को बेहतर मनुष्य बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल मनोवैज्ञानिक सुचित्रा वी मोरे दीदी ने मुंबई से बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों को विभिन्न सर्जनात्मक कार्यों में व्यस्त रखना अत्यंत आवश्यक है इसीलिए केंद्र द्वारा इस शिविर के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में जोड़ा गया जिससे उनका मानसिक ,बौद्धिक, शारीरिक और अध्यात्मिक विकास हो सके और उनकी मानसिक स्थिति भी सुदृढ़ हो। कार्यक्रम में राजस्थान प्रांत के प्रांत प्रशिक्षक प्रमुख डॉ स्वतंत्र कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा आने वाला समय और भी कठिन होगा ऐसे में बच्चों का धर्म और संस्कृति  से पोषित होना अत्यंत आवश्यक है आज हम धर्म को बचाएंगे तो आने वाले समय में धर्म हमारे बच्चों की रक्षा करेगा उन्होंने कहा कि बच्चे माता-पिता का अनुसरण करते हैं अतः अभिभावकों को भी अपने व्यवहार और दिनचर्या में परिवर्तन लाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में राजस्थान प्रांत के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम की कुल संख्या 86 रही।

No comments:

Post a Comment