Tuesday, June 15, 2021

स्वामी विवेकानन्द जयंती कार्यक्रम




प्रथम पुष्पांजली कार्यक्रम

शिव मंदिर, अशोक बिहार, कडरु रोड, रांची में प्रात: 7:00 बजे डॉ नवीन कुमार सिन्हा, सह संयोजक, रांची नगर के नेतृत्व में पुष्पांजली कार्यक्रम मनाया गया । कुल 7 लोगो की संख्या रही ।

द्वितीया पुष्पांजली कार्यक्रम

दिपालय आवास, विद्या नगर, हरमू, रांची में प्रात: 8:30 बजे श्री प्रदीप जी के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम मनाया गया । जिसमे कुल उपस्थिति 35 लोगो की रही ।

तृतीया पुष्पांजली कार्यक्रम

केंद्र कार्यालय में प्रात: 9:00 बजे कार्यलय के आस पास के घरों के माध्यम से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया; जिसमे 10 लोगों की उपस्थिति रही ।

साहित्य सेवा स्टोल

स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष में स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, झारखण्ड द्वारा स्वामी विवेकानन्द सरोवर (बड़ी तालाब) रांची में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य सेवा स्टोल लगाया गया ।

उद्बोधन कार्यक्रम

स्वामी विवेकानन्द जी के 158वीं जयंती के उपलक्ष्य में उद्बोधन का कार्यक्रम रखा गया ।  “स्वामी विवेकानन्द:-आधुनिक भारत के निर्माता” विषय पर आ० भानुदास धाक्रस, अखिल भारतीय महासचिव विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी का मार्गदर्शन मिला । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में श्री प्रवीण कुमार जैन (छावड़ा), अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओमकार शांति पाठ से हुआ । उसके पश्चात् अतिथि एवं वक्ता परिचय, अतिथि एवं वक्ता परिचय स्वागत, केन्द्र परिचय, विषय प्रवेश, अतिथि उद्बोधन तथा मुख्य वक्ता उद्बोधन । कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन तथा शान्ति मंत्र द्वारा हुआ 

No comments:

Post a Comment