Tuesday, June 22, 2021

ई - योग सत्र:- विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जयपुर विभाग




 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी जयपुर विभाग की ओर से 19 मई से 2 जून 2021 तक ई-योग सत्र का आयोजन किया गया। इस ई- योग सत्र के आयोजन के लिए 13 कार्यकर्ताओं ने 8 दिन का तीन सत्रों में गहन प्रशिक्षण लिया I इस आयोजन हेतु 214 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए I 19 मई को प्रातः 5:45 से 7:00 बजे तक प्रातः स्मरण, गीता पठन, शिथिलीकरण व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम  के साथ पतंजलि के अष्टांग योग सिद्धांत पर चर्चा और केंद्र प्रार्थना आदि का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों की उपस्थिति प्रतिदिन रही। बुधवार 2 जून 2021 को इस ई- योग सत्र के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रांत प्रमुख “श्री भगवान सिंह जी” रहे। इस 15 दिवसीय योग सत्र के समापन में सभी लोगों ने इसे एक अच्छा अनुभव बताया और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। समापन सत्र में उपस्थिति  33 रही।

सभी प्रतिभागियों के आग्रह पर  इसे गुरुवार 3 जून से प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक नियमित ई-योग वर्ग के रूप में आयोजित किया जाएगाI 3 जून से प्रारंभ योग वर्ग में  प्रतिदिन, प्रातः 5:55 पर जुड़ने का लिंक- https://meet.google.com/dxg-tmyu-bzg। प्रातः 5.45 से ध्यान होगा।


No comments:

Post a Comment