Wednesday, June 16, 2021

Amrut Parivar Karyashala - Delhi


 एक अमृत परिवार की संकल्पना कैसी हो सकती है इस विषय पर परिचर्चा हेतु दिल्ली कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें  25 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव माननीय किशोर जी , प्रान्त प्रमुख माननीय धर्मप्रताप जी एवं प्रान्त संगठक माननीय मानस जी के उद्बोधन से परिचर्चा प्रारंभ हुई तत्पश्चात सभी परिवारों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

No comments:

Post a Comment