Wednesday, April 16, 2025

दाहोद जिले में 10 दिवसीय योग सत्र का आयोजन

विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, गुजरात प्रान्त के जनजाति सेवा प्रकल्प द्वारा दिनांक 5 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक, फतेपुरा तहसील के पाडलिया-बलैया स्थित श्री साई नर्सिंग कॉलेज में 10 दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया गया। प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक संचालित इस सत्र में कॉलेज की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक और नियमित रूप से भाग लिया। योग के विभिन्न आयामों — जैसे आसन, प्राणायाम, ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली — को सहज भाषा में समझाया गया, जिससे सहभागी बहनों को योग को दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली।

इस योग सत्र में वड़ोदरा विभाग प्रमुख आदरणीया डॉ. हेतलबेन पटेल का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनके प्रेरक उद्बोधन और सरल शैली ने सहभागियों को गहराई से प्रभावित किया। साथ ही, श्री भरत विवेकजी (वडोदरा विभाग प्रवासी कार्यकर्ता), श्री भरतभाई एन. सेवक (संयोजक, संतरामपुर कार्यस्थान), प्रो. अर्जुनभाई आर. भाटी (युवा प्रमुख, संतरामपुर कार्यस्थान), तथा श्री हिलयभाई राणा (वड़ोदरा विभाग कार्यपद्धति प्रमुख) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

सत्र के दौरान नियमित औसत उपस्थिति 122 बहनों, 2 भाइयों और 2 कार्यकर्ताओं की रही, इस प्रकार कुल 126 सहभागियों ने इस योग अभ्यास में भाग लिया। यह सत्र न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि सहभागियों के व्यक्तित्व विकास और सेवा भाव को भी गहराई प्रदान करने वाला रहा

Sunday, April 13, 2025

जनजाति सेवा प्रकल्प द्वारा आयोजित 10 दिवसीय योग सत्र

विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, गुजरात प्रान्त के जनजाति सेवा प्रकल्प द्वारा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक, महिसागर जिले के संतरामपुर तहसील के ग्राम उखरेली में 10 दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया गया। प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 9:30 तक आयोजित इस सत्र में विशेष रूप से जनजाति क्षेत्रों में कार्यरत आनंदालय की आचार्य बहनों और प्रबंधकों की नियमित उपस्थिति रही। योग सत्र में योग के विभिन्न आयामों जैसे – आसन, प्राणायाम, ध्यान और योगिक जीवनशैली के मूल्यों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया। चर्चा, खेल और संवाद के माध्यम से विषयों को रोचक एवं प्रभावी रूप में समझाया गया।

इस सत्र के अंत में सहभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह सत्र उनके लिए आत्मिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना। सभी ने योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा प्राप्त की। इस अवसर पर श्री निर्मलभाई पराड़कर (प्रान्त व्यवस्था प्रमुख) और श्री हितेशभाई जोशी (सह-संयोजक, संतरामपुर) ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। इनके अतिरिक्त श्री भरत विवेकजी (वडोदरा विभाग प्रवासी कार्यकर्ता), श्री वनराजभाई दसुंदी (आनंदालय प्रशिक्षण प्रमुख), श्रीमती सुष्माबेन पराड़कर (भजन संध्या प्रमुख, वडोदरा नगर) और श्री कमलेशभाई जे. चौहान (आचार्य, कोबा फलिया, वर्ग बेणदा प्राथमिक शाला) की भी विशेष उपस्थिति रही।

इस आयोजन में कुल 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 18 आचार्य बहनें, 9 भाई, 5 कार्यकर्ता और 7 विशेष अतिथि शामिल थे। यह योग सत्र न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि सेवा, संयम और समर्पण के मूल्यों को सुदृढ़ करने में भी सहायक रहा।
 
Ref : https://www.vrmvk.org/report/yoga-satra-mahisagar-gujarat-april-2025 

Wednesday, April 9, 2025

Swadhyaya Competition at JP Nagar

 Vivekananda Kendra Kanyakumari, Karnataka Prant, JP Nagar Branch conducted an introductory and enrolment session for the Swadhyaya Competition at RV Teachers College, Jayanagar on 7th April 2025.

A total of 80 students participated in the event, which was coordinated by Sri Ananthramu Ji, Samparka Pramukh, with support from Prof. Sri Shambulinge Gouda Ji, Saha Sanchalak, Sri Prakash Ji, Nagarasthaan Pramukh, and Sri Ravishankar Ji, Sahitya Seva Pramukh. The students showed enthusiastic interest in registering for the competition. The college management also extended their support and encouragement toward the initiative.




Saturday, April 5, 2025

Personality Development Camp at Thrissur

Vivekananda Kendra Kanyakumari, Kerala Prant, Vivekananda Kendra Vedic Vision Foundation, Kodungallur in association with Kannikulangara SNDP Shakha, organized a one-day Personality Development Camp on 4th April 2025 at the Kannikulangara SNDP Hall, Thrissur. The camp was held from 9:30 a.m. to 5:00 p.m.

The objective of the camp was to help children develop positive beliefs and enhance their cultural values through engaging activities such as games, storytelling, and yoga.

The VKVVF team, comprising Adarneeya Shri Sudhakar Ji, Senior Jeevan-vrati Karyakarta of Vivekananda Kendra; Bindu Chechi, Remya Chechi, Anushree Chechi, Sreelakshmi Chechi, Sri Surya Ji, Sheela Chechi, and Anita Chechi, guided the children throughout the sessions and conducted various interactive activities.

A total of 70 children participated in the camp, along with several parents. The total number of participants was 110.