Tuesday, December 2, 2025

गीता जयंती कार्यक्रम - बीना शाखा

विवेकानन्द केन्द्र समर्पण सेवा प्रकल्प द्वारा गीता जयंती के अवसर पर एक चिंतनप्रेरक विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदरणीय अतुल सेठसह प्रान्त संचालकमध्यप्रान्त विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने भगवद्गीता के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मा नित्यशाश्वत और अविनाशी है। शरीर नश्वर हैपर आत्मा को न कोई जला सकता हैन काट सकता है। उन्होंने अर्जुन को दिए कृष्ण के संदेश का उल्लेख करते हुए बताया कि जीवन में कर्तव्य का पालन करते हुए फल की चिंता नहीं करनी चाहिए और आवश्यकताओं को सीमित रखकर आंतरिक आनंदआत्मानंद को बढ़ाना चाहिए।


कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर राकेश शर्मा जी द्वारा किया गया। मंच पर आदरणीय जगन्नाथ वाधवानी जीसंचालकविवेकानन्द समर्पण सेवा प्रकल्पभी उपस्थित रहे।

समापन केन्द्र प्रार्थना के साथ किया गया।

No comments: