Saturday, April 16, 2022

नेतृत्व विकास कार्याशल - II | रांची नगर




 विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची द्वारा नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन गुरुवार, 23 दिसम्बर 2021 को प्रात: 11:00-3:00 बजे तक चिन्मय मिशन आश्रम, बड़ा तालब, रांची आयोजन किया गया। जिसमे कुल पंजीयन 47 की हुई; जिसमे 10 पर्तिभागीयों ने भाग लिया। यह पूरा कार्यशाला ४ घंटे का था; जो की दो सत्रों में चला।

प्रथम सत्र -  का शुभ्रम्भ स्वागत परिचय, शिविर परिचय एवं तीन ओमकार प्रार्थना से हुआ उसके बाद दो खेल, गीत, "पर्सनालिटी के प्रवाह में बह न जाये व्यक्तित्व' विषय पर स्वाध्याय हुआ। जिसमे सभी पर्तिभागियों ने बहुत ही उत्साह से साथ चर्चा का आनंद लिया उसके बाद कार्याशला के प्रथम सत्र का समापन शंतिमात्र से हुआ।

द्वितीय सत्र - का शुभ्रम्भ गीत से हुआ। उसके बाद "परीक्षा होनी चाहिए या नहीं' विषय पर कुल पर्तिभागी को दो गणों में विभाजित करते हुए बात-बिवाद हुआ। जिसमे सभी पर्तिभागियों ने सकारात्मकता, अनुशासन के साथ बात विबाद का आनंद लिया। कार्याशला का समापन आगामी सुचना एवं स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के आवाह्न के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment