पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधक संस्थान , शास्त्रीनगर में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के प्रांत की ओर से चार दिवसीय आवासीय ‘ प्रांतीय युवा व्यक्तित्व विकास’ शिविर का आयोजन किया गया | इस से पहले तीसरे चरण की प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए | चौथे चरण की प्रतियोगिता में बिहार के बिभिन्न प्रांतों के करीब 50 प्रतियोगियो शामिल हुए | शिविर में ‘उठो जागो युवा ‘ प्रतियोगिता के चौथे चरण में शिविर का आयोजन किया गया | चार दिवसीय चलने वाले इस शिविर का शुभारम जागरण के साथ किया गया | जिस में स्मरण,योगा,सूर्यनमस्कार,गीता पाठ,श्रम,संस्कार के अलावा प्रतिदिन बिभिन्न विषयों पर मंथन,गीत एवं मंत्राभ्यास,नैपुण्य वर्ग,संस्कार वर्ग,खेलकूद ,भजन संध्या,प्रेरणा से पुनरुत्थान एवं गण बैठक आदि कार्यक्रम कुशल प्रशिक्षकोंके देखरेख में किया गया |
शिविर में विशेष रूप से पहले दिन राजकुमार जी के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं विवेकानंद केंद्र की इस से पहले पद्धतियों, दूसरे दिन संजीव जी के द्वारा राष्ट्र भक्त ‘स्वामी विवेकानंद’ एवं रमण त्रिवेदी के द्वारा संघीय एवं व्यक्तित्व ‘ विषय पर चर्चा किया गया | वहीँ अभिषेक जी के द्वारा किसानों के सम्ब्रिधि तथा बैज्ञानिकों खेती विषय पर चर्चा किया गया | ममता सिंह के द्वारा सस्ते कीमत पर पीएमसीएच में भर्ती गरीब मरीजों को भोजन दिया गया | दूसरे दिन डॉ. विजय कुमार वर्मा के अलावा डीएनसी क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान्केनिदेशक केपी रंजन ने युवाओं को अपने अनुभवों से प्ररित किये | कार्यक्रम के चौथे दिन ज्ञानेश्वर शर्मा के द्वारा केंद्र प्रर्थाना एवं मुकेश कीर के द्वारा आहुति एवं अपने विचचार रखे | इस चार दिवसीय शिविर में बिहार-झारखण्ड के प्रान्त संगठक मुकेश कीर ( जीवनव्रती ), कुलदीप महाजन एवं धर्मदस जी ( जीवनव्रती ), राजकुमार जी प्रान्तनगर समिति के सत्येन्द्र शर्मा,श्रीकान्त अग्रवाल जी,शिव कुमार जी, ज्ञानेश्वर शर्मा आदि के अलावा कार्यकर्ता विवेकानंद,सुलेखा,जूही, धंनजय, सोनू,विक्की, रोहित भट्ट एवं बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल थे |
No comments:
Post a Comment