आज BCM college for education चण्डीगढ़ मार्ग पर विश्वबन्धुत्व दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी 140 विद्धार्थीयों ने भाग लिया। इसमे विवेकानंद केन्द्र की तरफ से श्री पंकज गाबा ने स्वामी विवेकानंद के शिक्षा पर विचारों को लोगों के सामने रखा तथा विशाल शर्मा ने विश्व बन्धुत्व के विचार को प्रस्तुत किया। इसके बाद दिये गये वक्तव्यों में से विद्धार्थीयों को प्रश्न पूछे गये तथा सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को उपहार में पुस्तकें दी गयीं। प्रधानाचार्य के धन्यवाद भाषण से कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment