Monday, December 5, 2016

बिलासपुर में साधना दिवस

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा केंद्र कार्यालय में 19 नवंबर 2016 की संध्या को 5:00 बजे से 7:00 बजे तक साधना दिवस मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत 3 ओंकार तथा प्राथना से हुई । शत शत नमन एकनाथ जी... गीत हुआ इसके उपरांत मुख्य वक्ता का उद्बोधन  हुआ, उन्होंने माननीय एकनाथ जी के जीवनी तथा कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को बताया । विवेकानंद केंद्र की परम्परा के अनुसार दायित्वों की घोषणा की गयी जिसके अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं के दायित्व में परिवर्तन किया गया तथा कुछ नए कार्यकर्ताओं को भी दायित्व दिया गया इसके बाद आदरणीय कुलदीप भइया नगर संगठन विवेकानंद केंद्र बिलासपुर ने कार्यकर्ताओं को दायित्वबोध के बारे में बताया तथा साथ ही करणी तथा और करणीय कार्य के बारे में भी बताया। नए दायित्वों के अनुसार अलग - अलग समूहों में बैठक हुई । पुष्पार्पण के पश्चात केंद्र प्रार्थना करके कार्यकर्ता गंतव्य की ओर प्रस्थान किये ।

No comments:

Post a Comment