Saturday, December 31, 2022

युवा नेतृत्व विकास शिविर - बिहार झारखंड प्रान्त

विवेकानन्द केन्द्र बिहार झारखंड प्रान्त

युवा नेतृत्व विकास शिविर


दिनाँक:-26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022

स्थान:-स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल,भागलपुर

उद्धघाटन सत्र


विशेष उपस्थिति:-डॉ असीम कुमार दास(अस्पताल अधीक्षक मायागंज,भागलपुर)

श्री अजित कुमार जी(विद्यालय संरक्षक) की रही।

वन्देमातरम।


Celebrated Kalpataru Day in Vivekananda Kendra Vidyalaya- Kallubalu

On 31.12.2022 Saturday celebrated Kalpataru Day in Vivekananda Kendra Vidyalaya- Kallubalu. On this auspicious occasion, Chief Guest Sri Kari Basappa -Yoga teacher , S-VYASA Prashanti Kuteeram spoke on the incident happened in the life of Sri Rama Krishna Paramahamsa ,on 1 st January 1886 in the.Kashipura garden.


Guest of honour, Sri Suresh ji - Teacher gave message on Bharatiya Griha.


Programme was concluded with Shanti manthra.

VKV Kallubalu performed Pooja for Chinmaya Paduka

On 31.12 2022 Saturday performed Pooja for Chinmaya Paduka of Param Sadguru Shree Gajanan ji Maharaj in Vivekananda Kendra Vidyalaya, Kallubalu. Kum Smruthi class 7th and her parents performed the Pooja with devotion. Pooja was concluded with Shanti manthra.

Dr. Purushitham ji Rajimwale Maharaj. MD

President, Gurumandir and Vishwa Foundation , delivered the message, importance of performing Agnihithra.


Every one offered pranams to the Padukas. Prasad was distributed to all. Total attended 235.

युवा नेतृत्व विकास शिविर-2022

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बिहार-झारखण्ड प्रान्त की ओर से 'युवा नेतृत्व विकास अभियान' के तहत भागलपुर में पाँच दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना, गया, भागलपुर, देवघर, राँची, जमशेदपुर, चांडिल और हजारीबाग जैसे 8 स्थानों से कुल 105 शिविरार्थी शामिल हुएँ जो कि एक दिवसीय कार्यशाला से चयनित होकर आये थे।

स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, अमरपुर रोड, भागलपुर में 26 दिसम्बर की शाम को पंजीकरण एवं गणबैठक के साथ शिविर की शुरुआत हुई तथा 31 दिसम्बर 2022 के दोपहर आहुति सत्र से इसका समापन हुआ।

शिविर की दिनचर्या के तहत हर रोज सुबह में प्रार्थना और उसके बाद योग अभ्यास करवाया गया। गीता के कर्मयोगश्लोक का भी पाठ किया गया। अल्पाहार के बाद श्रमदान स्वरूप श्रम संस्कार और बाद में श्रम परिहार के लिए शिविरार्थियों के पास समय रहता था। पहले दिन उद्घाटन सत्र में डॉ. असीम कु. दास जी और अजीत अग्रवाल जी अतिथि स्वरूप उपस्थित रहें। बाकी अन्य दिन प्रथम सत्र के रूप में 'भारतीय संस्कृति', 'राष्ट्रभक्त सन्यासी स्वामी विवेकानन्द', 'राष्ट्र की चुनौतियाँ और प्रतिसाद' तथा 'मनुष्य निर्माण-राष्ट्र पुनरुत्थान' विषय पर क्रमशः सुरेश प्रसादजी, विजय वर्माजी और मा. विश्वास जी ने मार्गदर्शन किया। स्वाध्याय वर्ग के रूप में 'हमारी पूण्यभूमि और उसका गौरवमय अतीत', 'एक जीवन एक ध्येय', 'व्यवहार में राष्ट्रभक्ति' तथा 'महाविद्यालय स्थान' जैसे विषयों पर मन्थन और प्रस्तुति हुई।

दोपहर के भोजन बाद शिविरार्थियों को 4 दिन में शान्ति पाठ, शान्ति मन्त्र, भोजन और जन्मदिन श्लोक, सूर्यनमस्कार बीजमंत्रों के अलावा राष्ट्रभक्ति गीत का अभ्यास करवाया गया।

प्रथम सत्र की भाँति दूसरे सत्र में भी 'जीवन प्रबंधन', 'युवाओं की भूमिका कल-आज-कल', विजन टू मिशन' और 'आदर्श नेतृत्वकर्ता के गुण और विकास' विषय पर क्रमशः राकेश नन्दनजी, शिवेश दत्त मिश्रजी, राहुल किशोरजी और स्वामी आगमानन्द जी ने मार्गदर्शन किया।

चाय पान के बाद शाम को डेढ़ घण्टे के संस्कार वर्ग में भाईयों-बहनों को अलग-अलग अज्ञाभ्यास, खेल-कूद, गीत-कहानी, जयघोष आदि करवाया गया।

उसके बाद नैपुण्य वर्ग के तहत संपर्क करने की कला, कार्यक्रम आयोजन करने की कला, कार्यपद्धति (हमारा प्रस्तुत कार्य) सिखाया गया था साथ ही युवाओं के अनेकों प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

भजन संध्या में विभिन्न देवी-देवताओं का भजन आदि गाया गया। प्रार्थना के बाद रात्रि भोजन होती थी। उसके बाद 'प्रेरणा से पुनरुत्थान' के तहत मंडल सह अभिनय गीत, विविध खेल और नीलाम्बर-पीताम्बर, सतीश चन्द्र झा, तारा रानी श्रीवास्तव जैसे गुमनाम वीर-वीरांगनाओ की कहानी सुनायी गयी। उसके बाद हनुमान चालीसा करके दैनिक अवलोकन पश्चात शिविरार्थी गणबैठक करने अपने निवास में चले जाते थे। इस प्रकार गण प्रमुखों के साथ एक व्यवस्थित दिनचर्या और अनुकूल वातावरण में महाविद्यालय के इन युवाओं ने अपने जीवन के लिए बहुत ही प्रेरणादायी बातों को सीखा जो कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित होगा।

इनके गणों का नाम भी उन गुमनाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखा गया था। जैसे- ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, ठाकुर निशान सिंह, भीकाजी रुस्तम कामा, फूलो-झानो, अमृता सहाय आदि।

31 दिसम्बर 2022 को गण बैठक के बाद नगर सह बैठक हुई। फिर आ. मुकेश कीर जी ने आहुति सत्र में युवाओं को पढ़ाई के साथ - साथ राष्ट्र कार्य हेतु समय देने का आह्वान किया।

इस प्रकार से शिविर का सफलतम रूप में समापन हुआ।

इस शिविर में प्रान्त अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा (सह संचालक), सुधीरजी अम्बष्ठ (प्रान्त प्रमुख), विजय वर्मा (संपर्क प्रमुख), संजय किशोर (प्रतियोगिता अभियान संयोजक) और मुकेश कीर (प्रान्त संगठक) की रही।

Wednesday, December 28, 2022

Free Medical Camp - Mysore

Samartha Bharata Parva. Vivekanand Kendra, Mysore. Free Eye Camp. Date: 28.12.2022. 38 patients, 12 cataract operation at K R Hospital.

Pariksha De Haste Haste - Workshop - New Delhi

The Delhi Branch of Vivekananda Kendra, Kanyakumari, organized a three-day-long "Pariksha De Haste Haste" workshop at Atal Adarsh School NP Co.ed Sr. Sec School, Bapu Dham, Manas Marg, New Delhi.

Shri Nikhil Yadav, Prant Yuva Pramukh, Vivekananda Kendra, and Uttar Prant informed that the workshop took place on 26,27,28 December 2022 for the students of classes 7th and 8th. The workshop module, which includes the theoretical and practical parts, takes 9 hours, so each day, 3 hours of the workshop is conducted. A total of 70 students took part and were accompanied by their teachers. The program will help children to identify their true potential.

The sessions include themes like how to get rid of the fear of Examination, the process of making the exam enjoyable, Competition vs. Excellence, Memory Power, Concentration, Positive competition, Schedule management, and Patriotism.

The workshop also included Physical activities such as Warm Up, Yoga, Games, and a meditation session. In the coming month, more such workshops will be conducted by Vivekananda Kendra in other schools of NDMC.

Saturday, December 24, 2022

UJAM Yatra - Puri

UJAM Yatra team seeking blessings of Mahapravu, Lord Jagannath


UJAM Yatra team with Puri team in front of Shree Mandir to offer Deep to Patitapavan, for success of the Yatra 


Swadhinata Sangrami Parivar Samman at Puri. This is a part of such UJAM Yatra

Friday, December 23, 2022

Amrit Mahotsav Yatra - Odisha Prant

Today VK Kanyakumari, Odisha Prant launched the Utho! Jago! Amrit Mahotsav Yatra from VK-AICYAM Bhubaneswar.


This Yatra was flagged off by Respected Swami Atma Prabhanand ji Maharaj, President, RK Mission, Bhubaneswar.


The 'Paika Akhada' was very Special of Today Yatra.

Thursday, December 22, 2022

Gita Jayanti Paricharcha - Banka

 


विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी भागलपुर विभाग
कार्यस्थान बाँका
गीता जयंती उत्सव पर बैठक सह परिचर्चा

विशेष मार्गदर्शन:- माननीय हनुमन्त राव जी अखिल भारतीय उपाध्यक्ष vk
उपस्थिति:-35



Wednesday, December 21, 2022

Young India-Know Thyself Workshop - New Delhi

The Delhi Branch of Vivekananda Kendra Kanyakumari started a youth leadership development program named Young India: Know Thyself: A leadership Development program in 2017. This year (2022), the program has reached its sixth season. Shri Nikhil Yadav, Prant Yuva Pramukh, Vivekananda Kendra, Uttar Prant informed that in 2022, more than a thousand students from Delhi University attended the day-long orientation workshop of YIKT. Most of these students were Undergraduates since the program is designed for youth ages 16 and 23. Students from several Delhi University colleges from across campuses have participated in this program. Some of the leading participants are from Miranda House, Bhagini Nivedita, Deshbandhu, Daulat Ram, Swami Sharadhanand, PGDAV (Morning and Evening college), Maharaja Agrasen College, Shaheed Bhagat Singh College (Morning and Evening), Deen Dayal Upadhyaya College, Janki Devi Memorial College, Shaheed Rajguru College of Applied for Women, Ramjas, among others.

Most of these orientations were held at Vivekananda Kendra Chanakyapuri, New Delhi center. At the same time, some of these orientations got organized on college campuses. These orientations (workshops) are designed to introduce the younger generation to the ideas of Swami Vivekananda. Each orientation (workshop) lasts four hours and includes Geet, several games, skit preparation, presentation, group discussion (GD), and presentation. 

Dr. Shalender Singh Chauhan and Shri Nikhil Yadav, Prant Yuva Pramukh, Vivekananda Kendra, Uttar Prant at Young India : Know Thyself session organized at Deshbandhu College, Delhi University.  The chosen students from the orientation will participate in a five-day residential, "Young India: Know Thyself," held after the semester break. 

Tuesday, December 20, 2022

Celebrated Sadhana Diwas - Delhi Branch

The Delhi Branch of Vivekananda Kendra, Kanyakumari, celebrated the birth anniversary of Mananeeya Eknathji Ranade as " Sadhna Diwas" last Sunday. Shri Nikhil Yadav, Prant Yuva Pramukh, Vivekananda Kendra, Uttar Prant informed that "Mananeeya Eknathji served the nation by joining the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) as a full-time worker from a very young age. In the latter half of his life, he palyed an important role in constructing Vivekananda Rock Memorial situated in Kanyakumari, Tamil Nadu. 

To spread the message of Sanatan Dharma and to take the message of Swami Vivekananda to every household of this country, he founded Vivekananda Kendra: A spiritually oriented service mission in 1972. His literary works include "Rousing Call to Hindu Nation (A compilation of the complete works of Swami Vivekananda'), the "Sadhana of Service," the "Story of Vivekananda Rock Memorial," and the "Kendra Unfolds ( mainly his letters)." So his anniversary is an important day for the Kendra volunteers who look up to him as their mentor.

The program was organized at the Chanakyapuri office of Vivekananda Kendra, in which Shri Eknathji's teachings were discussed, followed by a meditation session. Volunteers from several parts of Delhi joined the program.


Monday, December 19, 2022

Pravas for Sampark - Kerala Vibhag

Vivekanada Kendra Kanyakumari, Kerala Vibhag.

Pravas for Sampark in Pathanamthitta and Kottayam districts.
Shri. Vivek ji, Coordinator of VK activities in both the districts organized Pravas of Radha Devi Didi, Dakshin Prant Sangathak from 16th to 19th December, 2022.
In both the districts a total of 11 Sampark could take place. Most of it was in the families, Jyotirmayi Balika Sadanam & One Educational Institution. There was a positive response from everyone to know and join with Kendra activities. 
Radha Devi Didi could interact with the girl students of Jyotiayi Balika Sadanam run by Seva Bharati in Methalloor, Thiruvalla.

Universal Brotherhood Day - Moirang

 

Universal Brotherhood Day celebration with teachers and class X students in Little Bird's School, Moirang, in association with ABVP Moirang Unit. Moirang comes under Bishnupur niyojit nagarstan of VK Manipur Vibhag.

Oja Deben Singh ji, Headmaster of the school presided over the program. Adaraniya Rupesh bhaiya was the speaker of the program.

Oja Jadumani Sharma ji, Sanyojak, VK Karyasamiti, Imphal offered the vote thanks. Oja Ch. Ganaraj Singh ji, Saha Sanyojak, VK Karyasamiti, Imphal was present on the dais

Leadership Development Seminar - Bhavnagar

 

Vivekananda Kendra Kanyakumari Bhavnagar vibhag organizes Leadership development seminar in Govt Engineering College, Bhavnagar I/C Principal Dr Abhay Kunte addressed to the participants. Total Participants - 95 + karyakarta -4=99 Attended.

Pravas for Sampark - Kerala Vibhag

 Vivekanada Kendra Kanyakumari, Kerala Vibhag.

Pravas for Sampark in Pathanamthitta and Kottayam districts.

Shri. Vivek ji, Coordinator of VK activities in both the districts organized Pravas of Radha Devi Didi, Dakshin Prant Sangathak from 16th to 19th December, 2022.
In both the districts a total of 11 Sampark could take place. Most of it was in the families, Jyotirmayi Balika Sadanam & One Educational Institution. There was a positive response from everyone to know and join with Kendra activities. 
Radha Devi Didi could interact with the girl students of Jyotiayi Balika Sadanam run by Seva Bharati in Methalloor, Thiruvalla.

Sunday, December 18, 2022

युवा नेतृत्व विकास कार्यशाला - शाखा राँची

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा राँची 

द्वारा युवा नेतृत्व विकास अभियान के द्वितीय चरण में दिनाँक 18/12/2022, रविवार एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। 
कार्यक्रम की  शुरुआत तीन ओंकार, शांति पाठ से पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ। युवाओं को चार गणों में बांटकर खेल, गीत , सूर्य नमस्कार, सफल जीवन और सार्थक जीवन, आपका जीवन उद्देश्य विषय पर चर्चा के माध्यम से कार्यशाला में उनके व्यक्तित्व के विकास के कौशल सिखाए गए।
कार्यशाला मे विभिन्न  महाविद्यालय से 52 युवा ने भाग लिया। संचालन एवं व्यवस्था में कार्यकर्ता की कुल संख्या 11 की रही।

युवा नेतृत्व विकास कार्यशाला - पटना

आज दिनांक 18/12/22 को विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की शाखा पटना द्वारा नगर के 'जे. डी. वीमेन्स कॉलेज' के सभागार में युवा नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि यह कार्यशाला युवा नेतृत्व विकास अभियान के द्वितीय चरण के रूप में पटना के विभिन्न महाविद्यालयों में नवम्बर महीने में स्वामी विवेकानन्द के शिला स्मारक संबंधी पुस्तक से प्रतियोगिता ली गयी थी। जिसमें से 6 महाविद्यालयों के चयनित 126 बहन विद्यार्थियों को एक दिवसीय कार्यशाला में बुलाया गया। जिसमें से 98 उपस्थित रहें।

इस युवा सम्मेलन की शुरूआत 3 ओमकार, शान्ति मन्त्र और राष्ट्रभक्ति गीत से हुई। उसके बाद उद्घाटन सत्र के वक्ता शिखा सिंह परमार दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के बारे में बताया। उसके बाद सभी बहनों को एक चमू रचना के अनुसार अलग-अलग 6 गणों में विभाजित करके उन्हें खेल कूद और सूर्यनमस्कार के अभ्यास के लिए क्रीडांगण में भेज दिया गया। जहाँ विद्यार्थियों ने गणसह एक निर्दिष्ट विषय पर चर्चा किया कि मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है, सफल और सार्थक जीवन में क्या अंतर है?

गीत के बाद गणसह चर्चा के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की प्रस्तुति हुई। उसके बाद समापन सत्र में केन्द्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता श्री मुकेश कीर जी (बिहार-झारखण्ड प्रान्त संगठक) ने बताया कि हम युवाओं को सफलता और सार्थकता की समझ होनी चाहिए। हमारे देश जिन्होंने भी समाज, राष्ट्र का चिंतन करते हुए नेतृत्व किया है सभी ने अपने जीवन को सार्थक किया। हम भी युवा अवस्था से ही अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए परोपकारी गतिविधि से जुड़े तथा महापुरुषों के आदर्श को अपनाते हुए भारतीय होने का उद्देश्य पूर्ण करें। शान्ति मंत्र के साथ इस कार्यशाला का समापन हुआ। उसके बाद भोजन और अभियान के अगले चरण, भागलपुर में होने वाली 5 दिवसीय आवासीय शिविर की सूचना दी गई।

कार्यक्रम में केन्द्र कार्यकर्ता श्री अरविंदजी, शिव शंकर शर्मा, शोभा चौबे, शिखा सिंह परमार, रीता सिंह, कविता रानी समेत अन्य कई सारे युवा कार्यकर्ता और महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहें जिनके समय दान और आत्मीयता के कारण यह युवा सम्मेलन सफल हो सका।

Thursday, December 15, 2022

Maatru Pooja Celebration – VKV Kallubalu

Vivekananda Kendra Vidyalaya, Kallubalu
Maatru Pooja Celebration on the Occasion of Maa Sharada Devi Jayanti 2022-23



Monday, December 12, 2022

Swadhyay - Kerala Vibhag

 

Vivekananda Kendra Kanyakumari, Kerala Vibhag: Swadhyay On Viveka Choodamani.

Date: 11/12/2022
(Happens all Sunday)

Varga Shikshak: Shri. Ashokanji
Participation: 19

Karyashala - Gaya

 

युवा नेतृत्व विकास अभियान के द्वितीय चरण में आज गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में एक दिवसीय कार्यशाला तीन ओंकार, शांति पाठ से पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ। तत्पश्चात कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जावेद अशरफ ने स्वामी विवेकानंद और ओम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया और अपने उद्बोधन में युवाओं को आह्वान किया कि आप सब भावी एवम उज्जवल भारत के कर्णधार स्वयं को निर्मित करते हुए देश के उत्थान में महती भूमिका निभाएं। युवाओं को चार गणों में बांटकर खेल, देश भक्ति गीत का अभ्यास ,सूर्य नमस्कार, सफल जीवन और सार्थक जीवन, आपका जीवन उद्देश्य विषय पर चर्चा के माध्यम से कार्यशाला में उनके व्यक्तित्व के विकास के कौशल सिखाए गए। कार्यशाला में गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, संजय गांधी महिला कॉलेज से प्रथम चरण में आयोजित ' शाश्वत प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद ' पर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा से चयनित 47 युवा छात्र - छात्राएं ( 35 छात्राएं और 12 छात्र ) भाग लिए। कुल 88 छात्रों ने इस अभियान के लिए  निबंधन कराया था। इस द्वितीय चरण से चयनित करीब 20 छात्र - छात्राएं तृतीय चरण में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर जो पूरे बिहार - झारखंड से 150 युवाओं के लिए भागलपुर में आयोजित होगा, उसमे भाग लेंगे।

कार्यशाला का संचालन युवा नेतृत्व विकास अभियान के प्रांत संयोजक श्री संजय किशोर  तथा अध्यक्षता  गया नगर सह संचालक प्रो0 शिवशंकर गुप्ता  ने किया संचालन मंडली में रांची नगर संगठक श्री चिराग परमार, चांडिल कार्यस्थान संगठक श्री गुलशन कुमार, नगर प्रमुख श्री मती वीणा गुप्ता, सह नगर प्रमुख श्री मती मंजू गुप्ता, कार्यपद्धति सह प्रमुख श्री मती सुनीता कांधवे, भजन प्रभारी श्री मती सरोज गुप्ता, जहानाबाद नियोजित नगर प्रभारी श्री अभय कुमार  ,कार्यकर्ता सुनिधि तथा वंदे भारत मिशन गया के युवा कार्यकर्ता श्री विवेक,श्री अंकित कुमार, श्री राहुल कुमार ,श्री आदित्य आकाश ,श्री शिवाश्री नयंसी ,व्यवस्था मंडली में व्यवस्था प्रमुख श्री सुरेश प्रसाद, दैनिक योग वर्ग प्रभारी श्री गणेश प्रसाद रहे।

श्री मती प्रियंका सिन्हा व्याख्याता गौतम बुद्ध महिला कॉलेज और श्री मती उषा ओझा व्याख्याता संजय गांधी महिला कॉलेज की विशेष उपस्थिति इस एक दिवसीय कार्यशाला में रही।

कार्यशाला का समापन श्री मती मंजू गुप्ता द्वारा शांति मंत्र से हुआ।

Sunday, December 11, 2022

युवा नेतृत्व विकास शिविर - मुंगेर

आज दिनांक 11/12 /2022 को मुंगेर भी आर एम महाविद्यालय में युवा नेतृत्व विकास अभियान का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31बहन और 5भाई,कुल 36की उपस्थिति रही।
शिविर आयोजन का दायित्व प्रोफेसर भावेश जी प्रोफेसर अनूप कुमार डॉ निर्मला कुमारी बंदना कुमारी डॉक्टर एस. डी .के. सिन्हा और भागलपुर विवेकानंद केंद्र के नगर सह संगठक निर्मला दीदी नगर सह व्य विस्तार प्रमुख संगठक संगीता दीदी एवं नगर सह युवा प्रमुख सूरज भैया का रहा।