योग जीवनशैली का अभिन्न अंग है, जो विवेकानन्द केंद्र द्वारा अपने योग वर्ग और योग सत्रों में अपनाया जाता है। यहाँ विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी पटना शाखा द्वारा 23 अक्टूबर 2015 से 31 अक्टूबर 2015 तक, शिवराम अपार्टमेंट, पूर्वी लोहानीपुर, कदमकुआँ, पटना में योग सत्र आयोजित किया गया। जिसमें कुल उपस्थिति 16 ,13 बहनें एवं 3 भाई रहें। अंतिम दिन सभी ने अपना योग सत्र के अनुभव को बताया। योग सत्र के समापन में डा.पंकज जी, प्रशिक्षण प्रमुख ने केंद्र का परिचय विस्तृत रूप से दिया।
श्रीराम काम्प्लेक्स ,पूर्वी लोहानीपुर,कदमकुआँ,पटना में 2 नवम्बर से 8 नवम्बर 2015 तक विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे 8 बहनें उपस्थित रही। योग सत्र में अपने जीवन में योग के महत्त्व को को बताया गया। योग सत्र के समापन में श्री धर्मदास जी, नगर संगठक पटना ने केंद्र के गतिविधियों प्रकल्प का परिचय दिया।
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा पटना के नए कार्यालय का उद्घाटन श्री रविन्द्र किशोर सिन्हा, माननीय सांसद राज्यसभा के द्वारा 162,पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना में किया गया। जिसमे कुल कार्यकर्ताओं की संख्या 50 रही। कार्यक्रम का सञ्चालन डा.श्री निर्मल श्रीवास्तव नगर संचालक ने किया।
No comments:
Post a Comment