19 नवंबर 2015 को संध्या काल में विवेकानंद केंद्र बिलासपुर इकाई के कार्यालय में साधना दिवस मनाया गया इस अवसर पर बिलासपुर इकाई के पूर्णकालिक कुलदिप जी "मुख्य वक्ता" तथा बिलासपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक काशीनाथ गोर जी "अध्यक्ष" के रूप में उपस्थित रहे। तीन ओमकार सहना ववतु तथा एक्य मंत्र के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ । तत्पश्चात श्री एकनाथ रानाडे जी को श्रद्धा सुमन स्वरूप "वंदना अभिनंदन" तथा "शत-शत अभिनंदन श्री एकनाथ जी" यह दो गीत हुआ । विवेक वाणी के पश्चात कुलदीप जी का उद्बोधन प्रारंभ हुआ, जिसमें उन्होंने एक नाथ जी के जीवन से जुड़े छोटे-छोटे पहलुओं पर बड़ी ही सहजता एवं आकर्षक ढंग से प्रकाश डाला साथ ही रोचक व प्रेरणादायक प्रसंग भी बताये एवं अध्यक्षीय संभाषण में अध्यक्ष जी ने एकनाथ जी की कार्यकुशलता के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया । चालीस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।सभी लोगों ने ओंकार को पुष्प अर्पण कर प्रणाम किया तथा इस वर्ष के आगामी समय में विवेकानंद केंद्र का कार्य अपनी पूरी क्षमता के साथ तन-मन-धन लगाकर करने का संकल्प किया । समस्त प्राणियों के कल्याण की भावना के साथ "सर्वे भवंतु सुखिनः" तथा "केंद्र प्रार्थना" के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment