![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhfAvZA_NV4Jg3KUjEE2KJZtesB3lFzH8t-4jf9xpqfyhWuPWzvV5H4Fgia0gI2lvh93LOIsY6SXWHv6oQEZ9idLhUFwy7FiJSWR9mjMuj8bYyDjp13jPemoUhSgLRUcejhV-vomCI7y0oe/s1600/22346158343_4cd2a49f4c_q.jpg)
आज दिनांक 30/10/2015 को विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के पटना-षाखा द्वारा एक दिवसीय युवा सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन पटना में बिहार प्रदेश भारत सेवक समाज, दारोगा प्रसाद राय पथ के प्रांगण में किया गया। यह कार्यशाला केन्द्र के संस्थापक माननीय एकनाथ जी के जन्मषती पर्व के उपलक्ष्य में पटना के विभिन्न महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानन्द के विचार एवं समर्थ भारत के निर्माण में युवाओं की सकारात्मक भूमिका पर पटना के कुल 10 महाविद्यालयों में लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित कुल 158 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 73 छात्र एवं 85 छात्रा थे।केन्द्र के प्रांत संगठक एवं जीवनव्रती कार्यकर्ता श्री मुकेश कीर ने चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्टं निर्माण में युवाओं की सहभागिता तथा साथ ही सफलता से सार्थकता कैसे प्राप्त करनी है पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने समाज निर्माण में युवाओं को आगे आने का आवाह्न किया। पटना के नगर संगठक श्री धर्मदास जी ने विवेकानन्द के आदर्षो को अपने आचरण में अपनाकर ‘सफल जीवन समर्थ भारत’ के माध्यम से युवा अपना व्यक्तिव विकास कर समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सके। इस अवसर पर विस्तार से चर्चा हुआ। युवाओं ने समूह चर्चा के पष्चात् अपने सकारात्मक विचार सबके सामने प्रकट किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन स्वामी हरिनाराणानन्द जी ने किया।इस मौके पर प्रांत के प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ पंकज कुमारजी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment