विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की लखनऊ शाखा के तत्वधान मे 5 नवंबर को सहजनवा के बाबू रामजी सिंह महाविद्यालय मे एक दिवशीय व्यक्तित्व विकास युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे पाँच महाविद्यालयों के 130 छात्रों के साथ-साथ लगभग 30 शिक्षकों एवं गणमान्य स्थानीय लोंगों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन श्री राम चन्द्र राय महाप्रवंधक वित्त उत्तर-पूर्व रेलवे गोरखपुर ज़ोन एवं विवेकानन्द केन्द्र के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव श्री किशोर जी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो. विनोद सोलंकी,इंगलिश विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय थी।
कार्यक्रम मे योगाभ्यास,प्राणायाम, समूह चर्चा तथा प्रस्तुतीकरण कराया गया। समूह चर्चा के लिए पाँच गणो का गठन किया गया था जिसको श्री रवि प्रकाश, श्री अरुनेन्द्र,श्री अवधेश, अश्वनी ,डॉ. आलोक गुप्ता ने चर्चा को संपादित किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र मे डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य सेवरही महाविद्यालय कुशीनगर, मुख्य वक्ता थे।
कार्यशाला के मे योजना बनी की स्थानीय शहीद स्मारक जो अत्यंत ही अपेक्षित है, उसका सुंदरीकरण 29 नवंबर को एक साथ एकत्रित होकर किया जाएगा। और प्रत्येक शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस स्मारक की विशेषता है कि 1942 के आंदोलन मे यहा पर अंग्रेज़ो से संघर्ष करते हुवे 16 नागरिक शहीद हो गए थे। वर्तमान मे यह अत्यंत अपेक्षित अवस्था मे है।
No comments:
Post a Comment