विवेकानंद केंद्र औरंगाबाद और DNA BARCODING विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे डॉ बाबा साहेब आंबेडकर विश्वविद्यालय के भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉल मे दिनांक 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक 5 दिवसीय योग व् प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र मे औरंगाबाद जिले के विज्ञानं शाखा के चयनित कुल 200 विद्यार्थियो ने सहभाग लिया जिसमे 120 बहने व् 80 भाई शामिल हैं। योग सत्र की शुरुआत 3 ॐ कार प्रार्थना से आरम्भ हुई। सत्र मे शिथिलीकरण सूर्यनमस्कार आसन प्राणायाम खेल व् ध्यान का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस योग सत्र मे विवेकानंद केंद्र औरंगाबाद के कुल 10 कार्यकर्ताओ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment