Thursday, May 5, 2016

विवेकानंद केंद्र अजमेर द्वारा योग एवं ध्यान सत्र

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा अजमेर के रामकृष्ण विस्तार में स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन 15 April 2016 से 24 April 2016 तक  किया जा रहा है। इस योग सत्र का उद्घाटन नगर निगम अजमेर के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा किया गया। श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। राजस्थान प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख तथा अजमेर के विभाग प्रमुख डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष २१ जून को आयोजित होने वाले योग दिवस से पूर्व अजमेर विभाग में सात योग सत्र लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। आगामी योग सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि अगला योग एवं ध्यान सत्र शास्त्री नगर के प्रह्लाद उद्यान संख्या तीन, अजमेर में लगाया जायेगा जिसके लिए पंजीकरण शुल्क रूपये १००/- रखा गया है।
विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी शाखा अजमेर द्वारा रामकृष्ण विस्तार स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में सांयकाल ५-०० से ७-०० बजे तक 8 से 16 वर्ष के आयु के बालक बालिकाओं हेतु आउटडोर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप का उद्देश्य नियमित संस्कार वर्गों की श्रंखला स्थापित करना है। इस कैंप में सभी बच्चे बहुत उत्साह से भाग ले रहे हैं तथा माता पिता भी बच्चों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं। कैंप का समपह २४ अप्रैल को अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय शिवशंकर जी हेडा द्वारा किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment