विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा लखनऊ द्वारा कक्षा 5 से 10 वी तक के विद्यार्थियो का व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन गोमती नगर के विपुल खंड-5 मे किया गया।
शिविर 21 मई से 25 मई तक होगा। प्रथम दिवस शिविर का उद्घाटन केन्द्र के लखनऊ महानगर के संचालक डॉ. दयानन्द लाल (सेवानिवृत आई.ए.एस.) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। अपने उद्घाटन उद्बोधन मे मा. संचालक जी ने शिविरर्थियों को स्वामी जी के जीवन चरित्र के विषय मे बताते हुए उनकी शिक्षायों के अनुसार जीवन जीने एवं प्रेरणा प्राप्त करने का आग्रह किया। उद्घाटन सत्र मे नगर प्रमुख श्री अरुनेन्द्र जी , योग प्रमुख प्रमोद जी, संस्कार वर्ग प्रमुख शोभिता टंडन,कु. शुभंगिनी,सेवा प्रमुख श्रीमती मनोरमा लाल, आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिविर मे श्री प्रमोद जी एवं कु. शुभांगी द्वारा योग एवं सूर्यनमस्कर का प्रशिक्षण दिया गया। शारीरिक,मानसिक,एवं बौद्धिक क्षमता को बड़ाने हेतु डमरू दौड़,केन्द्र चलो,धरती आकाश पाताल आदि खेल भी हुए।
दिनचर्या एवं समय के महत्व विषय पर दो गणों स्वामी विवेकानन्द एवं भगिनी निवेदित मे समूह चर्चा भी हुआ। जिसमे सर्वज्ञ एवं सार्थक ने अपने-अपने गणो की प्रस्तुति दिया। समूह चर्चा का समिगप देश के प्रख्यात हिन्दी साहित्यकार एवं कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना ने किया। शिविर मे कुल 29 शिविरार्थी भाग ले रहे है। 6 कार्यकर्ताओं की टीम प्रशिक्षण मे लगी है ।
इस प्रकार के अन्य चार शिविए 20 जून तक लखनऊ के विभिन्न स्थानो पर आयोजित किए जाएंगे जिसकी योजना बन चुकी है।
शिविर 21 मई से 25 मई तक होगा। प्रथम दिवस शिविर का उद्घाटन केन्द्र के लखनऊ महानगर के संचालक डॉ. दयानन्द लाल (सेवानिवृत आई.ए.एस.) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। अपने उद्घाटन उद्बोधन मे मा. संचालक जी ने शिविरर्थियों को स्वामी जी के जीवन चरित्र के विषय मे बताते हुए उनकी शिक्षायों के अनुसार जीवन जीने एवं प्रेरणा प्राप्त करने का आग्रह किया। उद्घाटन सत्र मे नगर प्रमुख श्री अरुनेन्द्र जी , योग प्रमुख प्रमोद जी, संस्कार वर्ग प्रमुख शोभिता टंडन,कु. शुभंगिनी,सेवा प्रमुख श्रीमती मनोरमा लाल, आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिविर मे श्री प्रमोद जी एवं कु. शुभांगी द्वारा योग एवं सूर्यनमस्कर का प्रशिक्षण दिया गया। शारीरिक,मानसिक,एवं बौद्धिक क्षमता को बड़ाने हेतु डमरू दौड़,केन्द्र चलो,धरती आकाश पाताल आदि खेल भी हुए।
दिनचर्या एवं समय के महत्व विषय पर दो गणों स्वामी विवेकानन्द एवं भगिनी निवेदित मे समूह चर्चा भी हुआ। जिसमे सर्वज्ञ एवं सार्थक ने अपने-अपने गणो की प्रस्तुति दिया। समूह चर्चा का समिगप देश के प्रख्यात हिन्दी साहित्यकार एवं कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना ने किया। शिविर मे कुल 29 शिविरार्थी भाग ले रहे है। 6 कार्यकर्ताओं की टीम प्रशिक्षण मे लगी है ।
इस प्रकार के अन्य चार शिविए 20 जून तक लखनऊ के विभिन्न स्थानो पर आयोजित किए जाएंगे जिसकी योजना बन चुकी है।
No comments:
Post a Comment