12/01/2013 कुचामन शहर आज कुचामन शहर में स्वामी विवेकानन्दजी की 150वीं
जयंती पर "स्वामी विवेकानन्द सार्धशति समारोह समिति" के तत्वावधान में
शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शहर की 28 शिक्षण संस्थाओं के कुल
4450 विद्यार्थियों ने भाग लिया, इनमें 3100 छात्र एवं 1350 छात्राओं ने
भाग लिया। शोभायात्रा में 17 संस्थाओं ने स्वामी विवेकानन्दजी की सजीव
झाँकियाँ बनाई। शिक्षण संस्थाओं के साथ में विभिन्न सामाजिक संगठनों के
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। शोभायात्रा के प्रारम्भ में
श्रीमान पंकजजी (प्रान्तीय महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख, जोधपुर) का
उद्बोधन रहा, जिन्होंने स्वामी विवेकानन्दजी के जीवन पर प्रकाश डाला। यह
शोभायात्रा राजकीय भोमराजका स्कूल से प्रातः 10:30 बजे प्रारम्भ होकर
स्टेशन रोड़, बस स्टेण्ड, गोल प्याऊ, सीकर रोड़ होते हुए नया शहर समापन
स्थान पर पहुँची। वहाँ सभी को प्रसाद वितरण किया गया व समिति के संयोजक
श्रीमान राजारामजी प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सालभर चलने वाले कार्यक्रमों के सुचारू संचालन व साहित्य बिक्री के लिये कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
No comments:
Post a Comment