Showing posts with label Swami Vivekananda 150 Birth Anniversary. Show all posts
Showing posts with label Swami Vivekananda 150 Birth Anniversary. Show all posts

Wednesday, May 29, 2013

युवा दम्पति सम्मेलन : नागपुर

06/02/2013 09:00
06/02/2013 13:00
Asia/Calcutta

विवेकानन्द केन्द्र नागपुर शाखा द्वारा युवा दम्पति सम्मेलन का आयोजन रविवार, जून २, २०१३ को किया गया है

प्रमुख मार्गदर्शक : मा. निवेदितादिदि, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा, विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी

समय : रविवार, २ जून २०१३, सुबह ९ से १बजे तक
स्थान : दि ब्लाईंड़ रिलीफ असोसिएशन, दक्षिण अंबाझरी मार्ग, नागपुर
संपर्क : विवेकानन्द केन्द्र नागपुर शाखा, २६-अत्रे ले-आऊट, राणाप्रताप नगर, नागपुर-२२
दूरभाष : (०७१२)-२२३७५३०, ९३७३१०४३७२, ९९२३०६७१६५

VK-Nardep Annual Report : 2012-13

Tuesday, May 28, 2013

विवेकानन्द केन्द्र मराठी प्रकाशन विभाग द्वारा पुस्तक प्रकाशन कार्यक्रम

Vivek Vijnan Karyashala at Badarpur

Vivek%20Vijnan%20Karyashala%20at%20Badarpur%20%282%29 Vivek Vijnan Karyashala is an effort of Vivekananda Kendra Vidyalaya, Badarpur to spread Man Making Education in its neighboring schools.
The 3-Day Vivek Vijnan Karyashala was concluded at Railway Higher Secondary School, Badarpur, Dist: Karimganj, Assam on 18 May 2013. Three Dimensional Maths Model Making was given priority along with some science experiments. Total 68 participants from 4 Vidyalayas of classes VIII to X participated.
Besides Maths and Science, various  Incidences from the life of Swami Vivekananda were told / demonstrated and Bhuvane Mandale ... song was taught to them.
This is the 3rd workshop conducted by the students of Vivekananda Kendra Vidyalaya, Ramnagar, Silchar and Vivekananda Vidyalaya Irongmara conducted jointly as a part of SVSSS.

Friday, April 19, 2013

Children Competitions at Delhi

IMG_6232Vivekananda Kendra Delhi, organized various types of competition in Maya Enclaves as part of 150th Birth Anniversary Celebration of Swami Vivekananda on 14th April. The program was attended by about 200 residents of Maya Enclave. More than 55 children participated in various activities like colouring, drawing, poem-reciting, essay-writing,eloquence and quiz competition.
There was a fancy dress show in which children came in dress of Swami Vivekananda and Mother Bharat which was great attraction to the audience. After program there trophies was given to the deserving children in respective events of the program.Prizes were distributed to winner of each competition.

Wednesday, April 17, 2013

Suryanamaskar Training completed in Mumbai

Surya Namaskar Training ProgramUnder Vivekananda Sardh Shati Samaroh, Vivekananda Kendra, branch- Vile parle has been completed an Agressar training camp was arranged for 2 days where around 110 Agressars (Leaders) from 10 different schools of Vile Parle participated (specially, 15 deaf and dumb students from 2 schools)  and got motivated for the grand event Of mega Suryanamaskar on 18th. The Teacher-in charge from each school was also involved in the camp.

Shall India die?

Vedic Vision FoundationAs we watch India slipping into abysmal depths of lawlessness, immorality and terrorism, the thought that should reverberate in our minds should be Swamiji’s words – “Shall India die? Then from the world all spirituality will be extinct; all moral perfection will be extinct; all sweet-souled sympathy for religion will be extinct; all ideality will be extinct; and in its place will reign the duality of lust and luxury as the male and female deities, with money as its priest, fraud, force and competition its ceremonies and the human soul its sacrifice. Such a thing can never be.” If India dies, not only the ozone layer but also the spiritual fragrance which alone can purify the earth’s polluted atmosphere will disappear in toto.
These thoughts brought into focus the advice of revered Swami Ranganathanandaji Maharaj, way back in 1981. He said that “the present day society is full of raw wounds, oozing with puss and blood with hardly any healthy tissue.” It is the duty of those who adore Swamiji to keep alive these healthy tissues by absorbing unto themselves Swamijis idealism. Youthful dedicated workers can do that service, if not anything else – live and work totally devoid of selfish motivations, with a sense of detachment and love for the country and countrymen. If we do so we would become the living tissues and can transform ourselves into centres of active regeneration of values.
Swamijis 150th Birth anniversary should become an occasion for this regeneration of new, healthy, active live tissues of idealism. Swamijis is not with us any more but his thoughts are very much with us which can be used as our tonic for our own regeneration first. Let us remember Swamiji’s words “Atmano mokshartham jagat hitaya ca—” that each thought, word and deed should lead to our expansion and in turn result in the welfare of the society.
One thought which may arise in our mind is what can I an individual do to change the destiny of the country? When such a thought comes let us remember the little story from Tagore, ‘when the sun was about to set, he called out to the world to find out if anyone could bring some light to remove the darkness.’ No answer came, but a small fire fly shouted back “I with my small little light shall be going round in the darkness bringing a little bit of light where nothing but darkness exists.” Let this small firefly show us the way.
Special Attraction of this month bulletin :
• Inauguration of Vivekananda Yoga Club
• Aghosa Samity meeting at Panchayat level Geeta Jayanthi
• Sankalpa Divasam
• Matrupuja
• VK Jayanthi Competitions
• 12 th January- National Youth Day and Sobha Yatra
• Swami Vivekananda Jayanthi celebration
 

Celebrations 150 and Oneness of all Existence


NARDEPSwami Vivekananda says "We are in reality that Infinite Being, and our personalities represent so many channels through which this Infinite Reality is manifesting Itself" This voice of Swami Vivekananda spoken more than 100 years now is echoed across space and time by brain scientist Jill Bolte Taylor who states that we are all connected to one another in the intricate fabric of the cosmos. Our wisdom section has as usual three important views of ecology namely ecology of the self, ecology of the community and spiritual ecology. We are quite sure you will enjoy the common spiritual and ecological thread that unites all these visions of wisdom.
Water Democracy through Sacred Geography to commemorate the 150 Birth anniversary of Swami Vivekananda!
This January saw the nation enthusiastically celebrate the 150th birth day of Swami Vivekananda. VK-nardep has decided to pay a fitting and living tribute to Swami Vivekananda by renovating the ruined/neglected/polluted sacred water bodies in the holy island of Rameshwaram. The project was launched on January 27 which is the day Swami Vivekananda returned to Rameshwaram after his victorious and triumphant tour of the West. The project was launched with the wonderful Puja at Hanuman Kunda Teertham which is the first to be renovated and then it was followed by a public function in which dignitaries including the district collector participated.The project aims to serve the people and environment and also is based on the age-old heritage. In Swami Vivekananda tradition and modernity met. In Swami Vivekananda Vedanta and humanism were harmonized. This project which is both sacred and ecological and community oriented, is thus a fitting tribute to Swami Vivekananda's harmonizing and synthesizing vision.
We also are happy to say that VK-nardep has for the first time published a specialized Varma (an ancient Siddha medicinal and martial science) chart of human body which presents nodal varma points called 'Adangals'. This work first of its kind in the history of Siddha-Varma medical system has been highly appreciated by the Siddha medical community and also people who want to conserve and revive this ancient system of indigenous medicine.

Discovering the Self in Ecology: Vivekananda-150 VK-nardep Newsletter this month


ee2This is the first month of the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda. VK-nardep has planned to create a series on how ecological thoughts are integral and implicit in Swami Vivekananda's worldview. So this month we present how Swami Vivekananda views the entire existence as one grand organic whole. His concepts of 'Akasha' and 'Prana' are vital to his idea of cosmic inter-connectivity. It is this which connects the individual organically and vitally with every other human being at the social level and every other organism at the ecological level. So we do hope you will enjoy reading these aspects of Swami Vivekananda's views.
In our happenings apart from Azolla training, Bio-methanation plant training and installation of biogas plants, we have also conducted this month Raman Maharshi "“in-plant training in Green Construction Technologies” for college students. It is very essential that eco-awareness is taken to the generation. Also important this month is the news aboutthe participation and contribution of Sis.Saraswathi is providing inputs regarding the pros and cons of eco-tourism in the Mundanthurai Tiger Reserve. The workshop on traditional Indigenous medical systems has also attracted different generations. Clearly need for the conservation of indigenous knowledge is a great leveler of generational gaps.In our publications sections this month, we present one of our earlier and a very innovative attempt. This is a publication of folk-tune based multi-lingual eco-themes with attractive posters and both transliteration as well as translation in Hindi and English. It brings to children (and adults) also both eco-awareness and also national integration. The book also presents musical notations which makes the teacher or instructor provide an approximately correct version of the multilingual songs. This innovative effort at eco-education needs to be revived.
In our wisdom section we have three passages: one from Stephen Jay Gould on how ecology is changing our perspective and laying emphasis on interconnectedness. Then we have a passage of Sri Ramana Maharishi who speaks about the self - an inner-connectedness and then we have Sri Aurobindo who discovers in natural processes anindepth-connectedness with all life.
So as the year celebrating the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda begins, we wish all our readers a very happy new year - 2013. 

Read Full Newsletter of Dec 2012 : Click Here http://www.vivekanandakendra.org/sites/default/files/vknardep_Dec_2012.pdf

Monday, April 15, 2013

भव्य शोभायात्रा से विवेकानन्दमय बना उदयपुर

25 दिसंबर के संकल्पीत पंद्रह सौ माता -बहनों व पुरूषों ने आज प्रकट किया अपना संकल्प पूरा करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली। स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह समिति उदयपुर ने सार्द्धशती समारोह के संपूर्ण वार्षिक कार्यक्रमों (12 जनवरी 2013 से 12 जनवरी 2014 ) का श्री गणेश आज उदयपुर में स्वामी विवेकानन्द की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा के द्वारा किया। शोभायात्रा  कि भव्यता व महत्ता का देखते हुए इसे चार स्थानो से प्रारम्भ किया गया।
श्री रामकृष्ण परमहंस शोभायात्रा:-
यह शोभायात्रा पटेल सर्कल से प्रातः 10.45 बजे प्रारम्भ हुई जिसे पुर्व गृहमंत्री श्री गुलाबचंद जी कटारिया एवं आलोक संस्थान के संस्थापक श्रीमान श्यामलाल जी कुमावत ने केसरिया पताका दिखाकर शुभारम्भ किया । यात्रा के संयोजक श्री विनोद गदिया, श्री सुभाष जी जोशी, श्री ऋषभ कुमार जैन, श्री जयन्त जी ओझा, श्री दिनेश जी भट्ट, श्री रविन्द्र जी श्रीमाजी एवं ताराचंद जी जैन व नगर साभापति  श्रीमति रंजनी डांगी थे । यात्रा का प्रारम्भ पटेल सर्कल से न्यू रेलवे स्टेशन, उदियापोल होते हुए सुरजपोल स्थल पर महासंगम का हिस्सा बनी । शोभायात्रा में हजारो की संख्या में माताएं बहिनें, बालक-बालिकाएं व विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए । विशेषतः मार्ग में 12 गेट, 11 स्कूल के बच्चों के प्रतिनिधित्व सहित शोभायात्रा का विशेष आकर्षण विभिन्न झंाकिया जिनमें स्वामी विवेकानन्द, भारत माता, महाराणा प्रताप, भिलू राजा आदि अनेकानेक झांकिया शोभायमान थी । सम्पूर्ण यात्रा का मार्ग में विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया गया जिसमें जवाहर नगर पर सिन्धी समाज एव नटराज होटल परिवार द्वारा अल्पाहार एवं फल वितरण, जलपान आदि कि व्यवस्था थी ।
माँ शारदा शोभायात्रा:-
यह शोभायात्रा प्रातः 11.00 बजे बी.एन. संस्थान से प्रारम्भ हुई जिसे पुजनीय सुरेशगिरी जी महाराज एवं बी.एन. संस्थान के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री निरंजन नारायण सिंह जी द्वारा केसरिया पताका दिखाकर प्रारम्भ की गई । शोभायात्रा का संयोजन श्री महिपाल जी राठोड, डा.कोैशल जी शर्मा, गणपत जी लौहार, गोपाल जी सोनी एवं पंकज पालिवाल द्वारा किया गया। शोभायात्रा बी.एन. ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर गुरूद्वारा के सामने पहुंची जहां पर सिख समाज के मुखियाओं द्वारा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया । यात्रा के पुरे मार्ग में अन्यन्य संगठनों द्वारा स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया गया । शोभायात्रा के अग्रसर अश्वधारी दो युवा थे जिनके हाथ में केसरिया पताका थी ।
शोभायात्रा में भगवान एकलिंगनाथ की झांकी, नाराण सेवा की झांकी, अग्नि शमन, स्वामी विवेकानन्द माँ काली की आराधना , पर्यावरण सुरक्षा , रामसेतु तोडने का विरोध प्रदर्शित करती, भारत माँ की आराधना करती, पाकिस्तान द्वारा भारती सैनिक के सर काटने की बर्बरता को दर्शाति झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र थी ।  शोभायात्रा में एन.सी.सी. केडेट्स, विभिन्न काँलेजों सहित 27 संस्थाओं के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व था । सम्पूर्ण यात्रा का मार्ग में विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया गया यात्रा के प्रारंभ में अल्पाहार एवं फल वितरण, जलपान आदि कि व्यवस्था थी ।
स्वामी विवेकानन्द शोभायात्रा:
यह शोभायात्रा भूपालपुरा ग्राउण्ड से प्रारम्भ हुई जिसे श्री विजयलाल जी तायलिया,  श्री प्रभुदास जी पाहुजा द्वारा केसरिया पताका दिखाकर प्रारम्भ कि गई । यात्रा  भूपालपुरा ग्राउण्ड से प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ हुई जो कि शास्त्री सर्कल, देहलीगेट, बापुबाजार होते हूए संगम स्थल सूरजपोल पहुंची। यात्रा संयोजक श्री नेत्रपालसिंह यादव, श्री यशवन्त जी पालिवाल, श्री महेन्द्र जी दोषी, श्री गोपालकुष्ण जी गौड, राजेश जी माली, पंकज जी चित्तौडा आदि थे । शोभायात्रा में आदर्श हिन्दू परिवार, शहिदों को प्रणाम, महाराणा प्रताप, विवेकानन्द जी पर विशेष झाँकियां आकर्षण का केन्द्र थी । शोभायात्रा में अग्रिम पंक्ति में दो अश्वारूढ महापुरूषों की वेशभुषा में युवा थे । सम्पूर्ण यात्रा  मार्ग में विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया गया जिसमें अल्पाहार एवं फल वितरण, जलपान आदि कि व्यवस्था थी ।
भगिनि निवेदिता शोभायात्रा:-
यह शोभायात्रा ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री जगदीशचैक से प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ हुई जिसे खास औदी के महन्त परम पूजनिय श्री प्रयागगिरी जी महाराज एवं मेलडी माताजी के महन्त पूज्य विरमदेवी जी महाराज तथा केन्द्रीय उपाध्यक्ष मेवाड क्षत्रिय महासभा  के श्रीमान शक्तिसिंह जी कारोई द्वारा भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना कर तथा श्री विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्र्यापण तथा पुष्प अर्पित कर केसरिया ध्वजा दिखाकर शंख घ्वनि के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई| शोभायात्रा के संयोजक श्री हिरालाल जी सोनी, श्री कमलेन्द्र सिंह पंवार, श्री हरिश जी तिवारी, विवेक जी बोहरा, दिनेश जी मकवाना, क्ष्णकान्त जी शर्मा, महेन्द्र जी नागदा, सुखलाल जी द्वारा किया गया । शोभायात्रा जगदीश चैक से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, बडा बाजार, सिन्धी बाजार, मुखर्जी चैक, झीणीरेत चैक होते हुए महासंगम स्थल सूरजपोल पर पहुंची । शोभायात्रा में शिव सेना, भारतीय मजदूर संघ, धर्मोत्सव समिति, बजरंग सेना, महाराणा प्रताप सेना, मेवाड क्षत्रीय महासेना, पहल संस्थान, बजरंगबली प्रचार समिति, राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, राजस्थान शिक्षक संघ, राष्ट्रीय रामकृष्ण दल, चंादपोल सेवा समिति के साथ ही विभिन्न सकूलों के बालक बालिकाओं सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजुद थे । विशेष आर्कषण का केन्द्र शोभायात्रा के दौरान सजी हुई विभिन्न झाँकिया (महाराणा प्रताप,भारत माता,राधाकृष्ण मॅंा शारदा आदि) अखाडा, अग्रिम पंक्ति में अश्व पर स्वामि विवेकानन्द बने हुए प्रतिरूप थे ।
सम्पूर्ण यात्रा का मार्ग में विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत अभिनन्दन अल्पाहार एवं फल वितरण द्वारा किया गया ।
महासंगम स्थल विवेकानन्द मय बना सूरजपोल चैराहा:-
एतिहासिक स्वामी विवेकानन्द की शोभायात्रा का महासंगम सूरजपोल चैराहे पर चारों स्थानों से एकसाथ 12.00  बजे हुआ । एतिहासिक महासंगम समयबद्व अनुशासित रूप से पहली बार इतनी बडी तादाद में शोभायात्रा जिसमें अनेकानेक झांकिया, घुडसवार, समाज के प्रबुद्वजन,  स्कूली विघार्थी आदि थे ठीक समय पर हुआ । यहाँ से चारों शोभायात्राओं का एकसाथ टाउन हाँल प्राँगण पर समापन हुआ जहाँ प्रसाद वितरण आदि किया गया । यात्रा के प्रारम्भ स्कूली बच्चे स्केटींग के करतब दिखाते हुए चल रहे थे जिनके पिछे घोडों पर स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिरूप में बिराजित थे साथ ही अखाडा, गवरी प्रदर्शन एवं साहसिक करतब दिखाते हुए युवा चल रहे थे ।
झाकिया
विवेकानन्द बनें युवा व बच्चे,एंकलिगनाथ जी की झाकी,भारता माता की झाकी,महाराणाप्रताप की झाकी,आदर्श परिवार की झाकी,कलश यात्रा की झाकी,राष्ट्रीयसेवा योजना की झाकी, राष्ट्रीयकेडेंट कोर की झाकी,शहिदो को नमन की झाकी, कशमीर के शहीदो की झाकी,स्केटीग दलो की झाकीयो नें भाग लिया। सम्पूर्ण यात्रा का संयोजन जितेश श्रीमाली ने किया।

Human Torch Guinness record

1A gigantic human torch formed by 1600 students at Akota stadium was the manifestation of excellence. The occasion was 150 birth anniversary of Swami Vivekananda; starting of an  yearlong celebration of Sardh Shati Samaroha of the great cyclonic monk  by Vivekananda Kendra, HQ Kanyakumari  throughout the nation. Sports, culture and education forum of BRG group have taken care of imparting training to the students of Urmi School and Gujarat public school to make unique human torch. Saffron attire and rhythmic moves of the well trained participants just thrilled the audience when they witnessed the flickering of torch flame for 15 minutes.  Mr Richard Stanley, representative of Guinness book also saw the performance.

Massive Shobha Yatra at Delhi

The year long celebrations to commemorate 150th birth anniversary of Swami Vivekanand were inaugurated today by a massive ‘Shobha Yatra’ (Celebratory March) in which more than 15,000 persons belonging to various walls of life participated. The march started from Red Fort and covered Chandni Chowk, Khari Baoli, Lahori Gate, Novelty Cinema, Delhi Railway Station and back to Red Fort (3.5 km). Thousands of residents of the area, business establishments, religious organisations, academic institutions etc welcomed the Shobha Yatra by presentation of bouquets and spreading of flowers petals, etc. The whole route was decorated with banners and welcome gates.
The purpose of the year long celebrations is to spread the message of swami ji amongst all sections of society, particularly the Indian youth which is the future of the country. Swamiji’s message deals with comprehensive awakening of the nation; spiritual, economic, cultural, academic and industrial. Even though Swamiji is remembered the most through his Chicago “Brothers and Sisters of America” lecture, but his concerns about India, Indians and their portion in the world meet much beyond that iconic lecture. It is not widely known, for example that Swamiji was responsible for encouraging Tatas to establish Steal Factories to spur the industrial growth of the nation. Swamiji was also the initiator of the idea of establishing Indian Institute of Sciences.
The Shobha Yatra was addressed by prominent spiritual, social and cultural leaders.  Some of the prominent social and spiritual leaders who inspired the march included the renowned academic and spiritual thinker Dr. Pranav Pandya who also addressed the gathering before the start of the march. Others who participated included Shanta Atmanandji (Rama Krishna Ashram), Sh. P
Parmeshwaran ji of Vivekanand Kendra Kanya Kumari, Pramila Taiji Medhe, Swami Vivekanathji of Valmiki Samaj, Swami Raghwanand ji and Swami
Retambhranand ji. The March was blessed by Poojya Amma Ma Amritanandmayiji. All the speakers emphasized the fact that for the reawakening of the nation, Swami ji should be the role model of the youth in the country.  
A large number of tablens depicting various aspects of the life and message of Swamiji (like Awake India & and Awaken the World, Rock Memorial, Rama Krishna Paramhans, Chicago lecture, etc) participated in the March. The Yatra was joined by a large number of schools and students, business organisations, farmers associations, labour unions, women organisations, cultural groups, diverse religions groups, artists, etc. More than hundred delegates from all followers of Swami Vivekanandji also participated.
The nodal agency of the year long Vivekanand 150 celebrations in the Vivekanand Foundation, New Delhi. The purpose of the celebrations is to revive the spirit of Vivekanand ji among all sections of the society across the length and breadth of the country. Schools and colleges, Universities, Villages, Under privileged sections of society, women, sc’s/st’s North Eastern States, etc shall be mobilized to spread the message of swamiji. It is aimed that more than 40 million (4 crore) households are contacted during the year long celebrations which will conclude on 12th Jan. 2014.

स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष में नगर में विशाल शोभयात्रा एवं विराट आम सभा

डीडवाना 12.01.2013 स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष में नगर में विशाल शोभयात्रा एवं विराट आम सभा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए समिति के सदस्य एवं युवा आयाम के नगर संयोजक महेश टाक ने बताया कि, इस अवसर पर मध्यान्ह 12.30 बजे स्थानीय श्री अग्रसेन भवन से बाजे-गाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें वाहन रैली, मंगल कलश यात्रा सहित स्थानीय विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता की। इस शोभायात्रा में विशेष रूप से सजाई गई छांकिया एवं बैनर तथा स्वामी विवेकानन्द के सन्देशों से सम्बन्धित पोस्टर एवं तख्तियां भी सम्मिलित थी। शोभायात्रा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने जोशीले एवं राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं नारों से नगर के बाजारों को गुंजायमान कर दिया। शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजारों से होती हुई समरोह स्थल स्थानीय मिर्धा स्टेडियम पंहुची। शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत किया गया। मिर्धा स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक नारायण प्रसाद टाक, स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह के जिला संयोजक बुद्धाराम गरवा, सह संयोजक डा. सोहन चैधरी, तहसील संयोजक मनरूपाराम पलसानियां एवं नगर संयोजक शंकर लाल परसावत व नगर संघ चालक एडवोकेट ओम प्रकाश मोठ मंच पर मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बच्छराज भार्गव द्वारा सामूहिक गीत ‘‘देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’’ प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन नगर सह संयोजक रमेश कुमार गौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सह संयोजक डा. सोहन चैधरी ने स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह के विविध आयामों क्रमशः युवा आयाम, संवर्धनी आयाम, ग्रामायण आयाम, अस्मिता आयाम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला संयोजक बुद्धाराम गरवा ने आगामी वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामाकिशन खीचड़ ने अपने जोशीले उद्बोधन से स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं एवं देश के युवाओं के लिए उनके द्वारा दिये गये प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं शिक्षाओं को अपने जीवन में अंगीकार करने की बात कही। अभिषेक शर्मा ने जोशीली कविता एवं उद्बोधन से देश की युवाशक्ति को स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं के माध्यम से देश एवं समाज की भलाई के लिए सतत प्रयासरत रहने पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जिला संघ चालक नारायण प्रसाद टाक ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मात्र 39वर्ष की आयु में अप्रतिम प्रतिभा के धनी स्वामी विवेकानन्द ने देश एवं समाज की वह सेवा की जो कि युगान्तरकारी सिद्ध हुई। उन्होंने बताया कि प्रिय दर्शन एवं तेजस्वी प्रतिभाशाली शौर्य-वीर्य सम्पन्न पराक्रम के धनी स्वामी विवेकानन्द ने भारतमाता की प्रतिष्ठा को सम्पूर्ण विश्व में एक अलग पहचान देकर समस्त विश्व के नर-नारियों को भारत की वैदिक सभ्यता एवं संस्कृति के उच्चादर्शों से अनुप्राणित होकर विश्वमंगल की भावना को सम्पूर्ण विश्व में आलोकित किया। उन्होंने उपस्थित समस्त जन समुदाय से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण के पुनीत यज्ञ में सहभागी बनने  का आह्वान किया।नगर संयोजक शंकरलाल परसावत ने अपने उद्बोधन में नगर में आयोजित होने वाले आगामी वर्ष भर के विविध कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए बढ-चढ कर समस्त आयोजनों में सहभागिता करने का आह्वान किया। अंत में नगर संघ चालक ऐडवाकेट ओम प्रकाश मोठ ने समस्त जनसमुदाय का आभार ज्ञापित किया।  इस अवसर पर मंच संचालन महेश टाक एवं रमेश गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक गणों के साथ उद्योगपति ओम प्रकाश मोदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश चन्द्र वर्मा, बृज मोहन शास्त्री, महावीर प्रसाद औझा, राजेन्द्र पटवारी, राजेन्द्र दाधीच, कैलाश सोलंकी, विनोद सैन, भुवनेश कुमार शर्मा, रामावतार सर्राफ, परशुराम वर्मा, रामेश्वर जांगिड़, मदनलाल चैहान, गोपीकिशन प्रजापति, लालचन्द ध्यावाला, अंशुमान मोठ, बनवारी मोठ, कमल मोठ, गजेन्द्र गौड़, अरूण न्यावड़ा, द्वारका प्रसाद मल्लावत, आनन्दीलाल लाहोटी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कुचामन में शोभायात्रा

12/01/2013 कुचामन शहर आज कुचामन शहर में स्वामी विवेकानन्दजी की 150वीं जयंती पर "स्वामी विवेकानन्द सार्धशति समारोह समिति" के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शहर की 28 शिक्षण संस्थाओं के कुल 4450 विद्यार्थियों ने भाग लिया, इनमें 3100 छात्र एवं 1350 छात्राओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में 17 संस्थाओं ने स्वामी विवेकानन्दजी की सजीव झाँकियाँ बनाई। शिक्षण संस्थाओं के साथ में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। शोभायात्रा के प्रारम्भ में श्रीमान पंकजजी (प्रान्तीय महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख, जोधपुर) का उद्बोधन रहा, जिन्होंने स्वामी विवेकानन्दजी के जीवन पर प्रकाश डाला। यह शोभायात्रा राजकीय भोमराजका स्कूल से प्रातः 10:30 बजे प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड़, बस स्टेण्ड, गोल प्याऊ, सीकर रोड़ होते हुए नया शहर समापन स्थान पर पहुँची। वहाँ सभी को प्रसाद वितरण किया गया व समिति के संयोजक श्रीमान राजारामजी प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सालभर चलने वाले कार्यक्रमों के सुचारू संचालन व साहित्य बिक्री के लिये कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

रानीवाड़ा में वीराट शोभायात्रा

12/01/2013 रानीवाड़ा : स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष में रानीवाड़ा में वीराट शोभायात्रा का आयोजन हुआ। शार्धशती समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा को संबोधित करते हुए, बड़गांव सुरज कुडं महंत श्री 1008 लहर भारती महाराज नें, कहा कि आज हमें स्वामी विवेंकानन्द के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानन्द ने जिस प्रकार हिन्दु धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिये अपना जीवन सर्वस्व समर्पित किया उसी प्रकार हमें भी देश हेतु कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व शोभायात्रा रानीवाड़ा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए खेल मैदान पहुँचे। शोभायात्रा में स्थानीय सांसद श्री देवजी भाई पटेल सहित रानीवाड़ा के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। शोभायात्रा की सामग्री व्यवस्थाएँ स्वामी विवेकानन्द सार्धराती समिती रानीवाड़ा के कार्यकर्ताओ मंजीराम चैधरी, लक्ष्मीकान्त गुप्ता, हनवंत शर्मा, सवदाराम चैधरी, चेतदान चारण, विष्णुदान चारण, अमृत कुमार देवासी , जयन्तिलाल मोदी, विक्रमसिंह, अशोक कुमार सोलंकी, बाबुलाल राजनट आदि कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
चैहटन , बाड़मेर स्वामी विवेकानन्द सार्धषती के निमित्त चैहटन तहसील केन्द्र का उद्घाटन कार्यक्रम की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें चैहटन षहर के रा.उ.मा.वि.चैहटन, रा.बा.उ.मा.वि.चैहटन, आदर्श वि.मं.उ.मा.,चैहटन, विरात्रा पब्लिक स्कूल, खीमराज डोसी बाल मन्दिर, कुम्भाराम आर्य शिक्षण संस्थान, शंकर बाल निकेतन, मदर टेरेसा ब्रिलियन्ट एकेडमी, मारवाड़ पब्लिक स्कूल सहित शहर के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों के पांच हजार छात्र छात्राओं के हाथ में स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं वाली तख्तिया अपने हाथ में लेकर चले और शहर के इन विद्यालय की 300 बहिनें कलश यात्रा में शामिल हुई। वहीं 150 मोटरसाईकिल व पचास विद्यार्थी स्वामी विवेकानन्द बनकर आकर्षक स्वामी विवेकानन्द का रथ के पीछे पीछे सधे हुए कदमों से चैहटन की अब तक की ऐतिहासिक शोभा यात्रा जो कुल मिलकर 2 किमी. लम्बी थी, चैहटन के स्टेडियम से प्रारम्भ होकर आदर्श विद्या मन्दिर उ.मा. में सभा के रूप में बदल गई। जिसमें मुख्य अतिथि भवेन्द्र कुमार गोयल ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उस अनुरूप ढ़ालने का आह्वान किया । वहीं मुख्य वक्ता रिखबदासजी बोथरा (मा. सह जिला संघचालक) जी ने सम्बोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्दजी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए वर्श प्रयन्त सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी व जिस प्रकार स्वामी विवेकानन्द थे शिकागों से सम्पूर्ण विष्व भर में हुंकार भर दी। उसी प्रकार आज फिर ‘उतिश्ठित जाग्रत’’ की आवष्यकता है। फिर से मातृभूमि के लिए जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया।

Country Resolves to Celebrate Swami Vivekananda's 150 Birth Anniversary Celebrations

Sankalp Divas 25 dec 2012As all of us aware 2013 is Swami Vivekananda's 150 Birth Anniversary Celebrations. Several organisations and institutions the world over will organise programmes as a befitting tribute to this great Patriot Saint of India who was intensely nationalistic and deeply universal. In a special effort initiated by Vivekananda Kendra Kanyakumari several individuals, organisations and institutions working at local, state, regional, national, international levels will come together to celebrate this historic event. The uniqueness of this effort by the Vivekananda Kendra is that it will be celebrated without any organisational banner. It has at core Swami Vivekananda's thought, National Union in India must be a gathering up of its scattered, spiritual forces. Titled Swami Vivekananda Saardh Shati Samaaroh [Swami Vivekananda 150 Birth Anniversary Celebrations], the programmes will be organised through five segments - Youth, women, policy makers, villagers and the hill-forest people. For convenience of coordination celebrations in 42 Praants will touch 4 lakh families and an estimated 20 crore people of the country. The motto is Bharat Jaago! Vishwa Jagao!!! Wake Up India! Enlighten the World!!

Today - 25 December - is the day when Swami Vivekananda commenced his three-day meditation on the sacred Rock off Kanyakumari in 1892 to understand his mission for the future of India. He foresaw that India has to rise with its great spiritual tradition, its cultural values as the foundation and reach out to the world with its message of peace and harmony. To commemorate the same, thousands of people - young and old alike - participated in the Sankalpa Divas programme today. The purpose was to make individual commitments in order to make these celebrations successful.

Hydrabad the program was celebrated at 60 place. Surat also celebrated many places. In Assam the programme was celebrated in 90 centres having more than 2000 participant. Guwahati alone saw 19 such venues.In Maharastra, nagarpur program was celebrated by various organization at 8 places having participant of more than 800 people. In addition to this several programmes were held in educational institutions and other venues in the state.  People flocked in a serene atmosphere which saw a unique programme - Swami Vivekananda's photo in meditation in front of which people sat in neat rows and files or semi circles as convenient. Instead of the regular lectures by appointed speakers, a compact disc played a 30-minute message that included two songs, the background to Swami Vivekananda's meditation on the Rock and his message for humanity and specifically to Indians. In the serene ambience, people took an oath - silently, each by himself/herself in their heart - to volunteer their time, skills or resources in whatever way they could to make the celebrations successful in a way that social values and harmony could be restored. What is also unique is that people cut across narrow regional, religious and community bounds to participate.

Friday, April 12, 2013

जयपुर शहर में निकली विशाल शोभायात्रा

जयपुर 12 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं जयन्ती वर्ष के पूर्ण होने पर ‘‘स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह’’ के नाम से किये जाने वाले वर्षभर के कार्यक्रमों का भव्य शुभारम्भ आज विषाल शोभायात्रा द्वारा गुलाबी नगर सहित सम्पूर्ण देषं में प्रारम्भ हुआ।
राजस्थान क्षेत्र के लगभग 700 स्थानों पर विवेकानंदजी की विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। शहर में कार्यक्रम के संयोजक हरीहर पारिक ने बताया की जयपुर में दो स्थानों से विषाल  शोभायात्राएं निकली।
दो स्थानों से शोभायात्रा
स्वामी  विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति द्वारा जयपुर में दो स्थानों चांदपोल गेट व सांगानेरी गेट से विषाल शोभा यात्राएं निकाली। दोपहर 1 बजे से शोभायात्राएं प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए मेडिकल कालेज पर सम्पन्न हुई।
मार्ग 1 - चांदपोल, छोटी चैपड, त्रिपोलीया गेट, चैडारास्ता, न्यू गेट, रामनिवास बाग होते हुए मेडिकल कालेज पर सम्पन्न ।
मार्ग 2 - सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बडी चैपड, त्रिपोलीया गेट, चैडारास्ता, न्यू गेट, रामनिवास बाग होते हुए मेडिकल कालेज पर सम्पन्न ।
150 विवेकानन्द मुख्य आकार्षण
स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति द्वारा निकलने वाली शोभायात्राओं में 150 विवेकानन्द मुख्य आकार्षण रहे। शोभायात्रा में हाथी घोडो के लवाजमें के साथ बलवन्त व्यायामषाला तथा स्वामी विवेकानन्द के जीवन का दर्षन कराती लगभग 100 झांकीयां बैण्ड बाजो के साथ निकली।
सम्पूर्ण समाज हुआ शामिल
विवेकानन्द सार्धषती अयोजन समिति द्वारा निकाली गई विषाल शोभायात्रा में पारीक समाज, सिंधी समाज, माली समाल, कोली समाज, खण्डेलवाल समाज, खटीक समाज, सहित विष्व हिन्दू परिषद, मजदूर संघ, व़िद्यार्थी परिषद, दुर्गा वाहिनी, सुरमन संस्थान, सेवाभारती के साथ 50 विद्यालयो के 8 हजार विद्यार्थी झांकियो सहिम शामिल हुए।
संत समाज व धार्मिक संस्थान हुए शामिल
विवेकानन्द सार्धषती अयोजन समिति की शोभा यात्रा में श्री गणेष मन्दिर मोती डूंगरी, दक्षिणमुखी बालाजी, हाथोज, श्री सुधांषु जी महाराज, रामकृष्ण मिषन, गायत्री परिवार, स्वामी रामदेव, माता अमृतानंदमयर जी, अमरापुरा संस्थान के साथ विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी की झांकिया सम्मिलित थी।

Swami Vivekananda 150 Jayanti : Kanyakumari

12.1.2013: Kanyakumari : Today in Kanyakumari, there was a grand procession on the occasion of Swami Vivekananda's 150th Birth Anniversary. At Vivekananda Mandapam, after offering flowers to Swamiji by Swami Chaitanyanandaji Maharaj of Sri Ramakrishna Ashram, Vellimalai, and the Superintendent of Police Kanyakumari District flagged the procession. Swami Vivekananda was placed on the elephant followed by 150 children dressed like Swami Vivekananda, 2500 students from V K Vidyalaya, St Anthony, Jnanadeepam, Amrita Vidyalay, Govt Higher Secondary school Ottialvidu, Vivekananda College and Polytechnic Agastiswaram accompanied by band, kolattam, silam battam, karakattam and staff of VK and VK Vidyalaya along with reputed people of Kanyakumari participated in the procession which was almost 1.5 kms long and it covered around 5 kms distance. 

स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती पर भव्य षोभायात्रा - झारखंड

रांची, विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी के निर्देशन में स्वामी विवेकानन्द सार्घषती समारोह समिति झारखंड द्वारा स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती के अवसर पर आज राजधानी रांची के मोराबादी मैदान  में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम से पूरे वर्ष भर तक चलने वाले कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में झारखण्ड के गांव-गांव तक प्रभात फेरी एवं षोभा यात्रा निकाली गई है।प्रातः 7 बजे से ही 15 स्थानों से षोभा यात्रा निकालना प्रारंभ हुआ जिसमें माताओं-बहनों, समाज के प्रबुद्धजनों के साथ विद्यालयों के बच्चे बहुत बड़ी संख्या में सम्म्लित हुऐ। राँची के सभी दिशाओं से शोभा यात्राएं निकलकर 10 बजे से मोरहाबादी मैदान में एकत्र होना प्रारंभ हो गया। आयोजन समिति के लोगों ने षोभा रथ बनाकर मोटर साइकिलों एवं चारपहिया बाहनों के साथ षोभा यात्रा षहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मोरहाबादी मैदान में एकत्र हुये।षहर के लगभग सभी मार्गो से निकलते हुए ये षोभायात्रा लोगों के आर्कषण के मुख्य केन्द्र थे। कुछ कार्यकर्ता स्वमी विवेकानंद जी के आकृति में लोगों को अभिभुत कर रहे थें। लगभग 11:00 बजे कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन समारोह समिति के संरक्षक मा. सिद्विनाथ सिंह, अध्यक्ष श्री हिमाषुं कुमार मेहता एवं आर.एस.एस. के क्षेत्र प्रचारक श्री स्वांतरंजन जी के द्वारा भारत माता पूजन व स्वामी जी केचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। उपरोक्त अतिथियों के अलावा मंच पर विकास भारती के सचिव श्री अषोक भगत, सेवा भारती के प्रदेष अध्यक्ष श्री ओमप्रकाष केजरीवाल, श्री जेठा नाग,श्री रामाकांत राय, श्री प्रेम अगवाल, श्री एम.पी. सिंह ,डा. आनंद भूषन एवं श्री पवन मंत्री उपसिथत थे। उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय श्री हरिनारायण यादव
ने करवाया। कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री विनोद गडियान ने कहा कि -25 दिस.12 को संकल्प दिवस के साथ आज स्वामी जी के 150 वी जयंती के अवसर पर सालभर तक अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।
स्वामी जी जिस भारत की कल्पना को साकार करने का स्वप्न देखा करते थें उसे मूर्तरूप प्रदान करने हेतु एवं समाज में जागरण हो,समाज स्वामी जी के आदर्शो को आत्म सात कर सके इसके लिये अनके प्रकार के कार्यक्रम पुरे साल समाज के सहयोग से किया जायेगा जिसका आज उद्घाटन हुआ ।आज इस पकार के कार्यक्रम झारखंड के लगभग 30,000 गांवों में प्रभात फेरी एवं कार्यक्रमों के माघ्यम से प्ररंभ की गया है ।विवेकानन्द जी के राष्ट्रीय विचारों का प्रचार-प्रसार समाज के हर वर्ग तक हो इस निमित्त पूरे कार्यक्रम को पाँच आयामों में बांटा गया है। युवा वर्ग के लिए - युवा षक्ति, समाज के संभ्रात एवं विवेकषील लोगों के लिए - प्रबुद्ध भारत, ग्रामीण लोगों के लिए- ग्रामायण, बहनों एवं माताओं के लिए - संबर्द्धिनी एवं जनजातीय समाज के साथ कार्य करने के लिए - अस्मिता नाम से वर्ष भर कार्यक्रम चलते रहेंगे।
वर्ष भर में चार केन्द्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। आज 12 जनवरी, 2013 (स्वामी विवेकानन्द जयन्ती) - गांव-गांव तक विषाल ष्षोभा यात्रा एवं उद्घाटन समारोह। 18 फरवरी, 2013 - सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ। 11 सितम्बर, 2013 (स्वामी जी द्वारा षिकागो विष्व धर्म सभा में ऐतिहासिक भाषण) - भारत जागो दौड़। 12 जनवरी, 2014 - भव्य समारोह समापन। इस प्रकार पूरे साल तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया।अध्यक्षीय भासन समारोह समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड उच्च न्यायालय के वरिस्ठ अध्विक्ता श्री हिमाषुंकुमार वर्मा तथा स्वामी जी के जीवन पर आधारित एक भावविभोर कर देने वाली कविता ‘‘ हम भारत माता की संतान’’ श्री हश्केष जी के द्वारा गाया गया। स्वामी जी का प्रसिद्व शिकागो भासन का भी वाचन इस दौरान आर्कषन का केन्द्र रहा।लगभग दो हजार नगरिको की उपस्थिति में यह कर्यक्रम अत्यन्त प्रेरणदयी रहा । मंच संचालन श्री अखिलेष जी तथा इस कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री रषिंकर कुमार,श्री राकेष षुक्ला,श्री बाल भगवान सिंह, श्री रामलखन महतो, श्री रामावतार नारसरिया, डा। प्रदीप कुमार सिन्हा, श्री दीनदयाल सिंह, श्री अमरनाथ झा, श्री षत्रुध्न सिन्हा, श्री मनसु महतो, डा. आर. बी. पाठक, श्री
विजय वत्सल, श्री गहतेष कुमार, श्री प्रशांत पाण्डेय सहित अनेंक लोगों की भूमिका प्रषंसनीय रही ।

Thursday, January 17, 2013

Swami Vivekananda 150th jayanti celebrations at bowenpalli - secunderabad



12.1.2013 : secunderabad : Sri Uppal Raju was the chief guest who spoke about Swamiji. Other guests included Sri jai hind singh thakur, (advocate),  sri konda srikanth,(entrepreneur) and sri j.prathap (secunderabad cantonment board member).

The program was followed by a two wheeler rally with about 150 vehicles. Total Sakhya Tarun 200, Bal 50. Flag off was done by Sri prathap.