खंडवा मंडल के बुरहानपुर जिले में दिनांक १२,१३,१४ मई २०११ को शिक्षकों के मोटिवेशन के लिए २ "समर्थ-शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशालाओं " का आयोजन किया गया|
प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में विवेकानंद केंद्र खंडवा के नगर संयोजक श्री सुधाकर जोशी,ब्लाक ऑफिसर श्री बालकर जी एवं बी.जी.सी.श्री सुधाकर माकुंडे उपस्थित रहे और शिक्षकों का स्वागत किया|
पहले दिन का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन का सञ्चालन श्री श्यामकांत देशपांडे ने किया -इन्होने ''शिक्षक -कभी न झुकने वाला " सत्र में कहा कि सभी समस्यायों के बावजूद भी जब शिक्षक स्वयं को पहचानते हुए ,परिस्थिति का रचनात्मक प्रत्युत्तर देगा तभी सकारात्मक परिवर्तन आएगा|
दुसरे पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन- "सारा दायित्व अपने ऊपर लो " का सञ्चालन श्री विनोद यादव ने किया,उन्होंने बताया कि शिक्षक यदि अपने प्रभाव क्षेत्र- कक्षा,विद्यार्थी,अभिभावक एवं सहकर्मियों पर कार्य करे तो उसकी चिंता का क्षेत्र धीरे-धीरे कम होकर प्रभाव क्षेत्र बढ़ने लगेगा और वह परिस्थितियों का निर्माणकर्ता होकर राष्ट्र निर्माता शिक्षक बन सकेगा|
तीनों दिनों की समर्थ कार्यशाला स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उद्धरण -"उठो ! जागो !! और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं " पर आधारित रही ,तीसरे दिन के सत्र का सञ्चालन श्री रवि वर्मा ने किया और बताया कि हम शिक्षको ने एकत्व का अनुभव किया है और उसे अपने जीवन में ढालने को तत्पर है,अब इसे परम्परा के रूप में प्रस्थापित करे ताकि इसका लम्बे समय तक परिणाम प्राप्त हो|
इसके अतिरिक्त कार्यशाला में शिक्षको के लिए विशेष यौगिक और सूक्ष्म व्यायाम -प्राणायाम के साथ ही कई सृजनात्मक खेल ,चर्चाएँ,देशभक्ति गीतों का गायन इत्यादि गतिविधियाँ भी कि गई|
कार्यशालाओं के दौरान जिला परियोजना समन्वयक श्री पी.सी.शर्मा एवं क्षेत्रीय परियोजना समन्वयक श्री शिवाजी राव पाटिल का भी शुभ आगमन हुआ|
प्रथम कार्यशाला में ४२ और द्वितीय में ९८ शिक्षक सहभागी रहे,कार्यक्रम के समापन में खंडवा से सीनियर एडवोकेट श्री पद्माकर गजान्कुश पधारे और उन्होंने शिक्षकों को धन्यवाद् ज्ञापित किया|
No comments:
Post a Comment