Tuesday, August 23, 2011

आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर : भोपाल

आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा भोपाल द्वारा दिनांक 9 जून से 16 जून तक आवासीय व्यक्त्वि विकास शिविर नवीन कन्या उमा विद्यालय में आयोजित किया गया। इस शिविर में 23 बहनें तथा 46 भाई कुल 69 षिवीरार्थी एवं 25 कार्यकर्ता संचालन में कार्यरत थे।

इस शिविर में 8 से 17 वर्ष आयु के शिविरार्थीं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिविर का मुख्य विषय ”राष्ट्र गौरव” था। इस विषय को ध्यान में रखते हुऐ प्रतिदिन अलग - अलग विषय जैसे - देशभक्ति, चरित्र निर्माण, समर्पण, हमारे आदर्श, एवं त्याग। इन विशयों को खेल, गीत, कहानी, नाटक आदि के माध्यम से शिविरार्थीं को महत्व बताया। इस के अलावा प्रतिदिन एक घण्टा कौशल्य वर्ग के अंतर्गत - मिट्टी की मुर्ति, पेपर मेषी, संगीत, रायफल शुटिंग का भी शिविरार्थीं ने प्रशिक्षण लिया।

समापन के अवसर पर शालैय शिक्षा मंत्री अर्चनाजी चिटनिस व शिविरार्थीं के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेन्द्र जी मीत्तल ने की। अर्चनाजी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन की घटनाओं के बारे में शिविरार्थीं से बातचीत की तथा उनको देश-सेवा व समाज-सेवा हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment