विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भीलवाड़ा द्वारा प्रताप नगर स्कूल में 1 दिन का कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे शहर व् ग्रामीण शेत्र से जूनियर में 8 व् सीनियर में 16 टीमो ने भाग लिया।
उदघाटन प्रान्त प्रमुख भगवन सिंह जी व् प्रान्त संघटक जीवनवर्ति रचना दीदी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रान्त संघटक ने केंद्र परिचय देते हुए कहा की आज के दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा की भारत ही मात्र ऐसा देश हे जिसने सर्व धर्म का आदर सम्मान किया भारत ने कभी अपने स्वार्थ के कारण दुसरो का धर्म परिवर्तन नहीं किया।
माननीय एकनाथ जी रानाडे की जन्मशती पर्व पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रान्त प्रमुख श्री भगवन सिंह जी ने कहा की एक नाथ जी का सबसे प्रिय खैल कबड्डी था साथ ही उन्होंने बच्चों को तीन संकल्प दिलाये 1 देश प्रेम 2 बलो को प्राप्त करना 3 स्वाभिमान की शिक्षा।
नगर प्रमुख राज नायर ने सभी अतिथि विद्यायक विठल शंकर जी अवस्थी जिला प्रमुख पीर चंद जी सिंघवी उपसभापति नगर परिषद् मुकेश जी सांगवत जी व् ओम जी व् मेवाड़ा जी सभी का धन्यवाद दिया।
प्रतियोगिता में जूनियर में 1st कांकरोलिया घाटी व् 2nd धान मंडी सीनियर वर्ग में 1st कांकरोलिया घाटी व् 2nd किशनावतो का खैड़ा रहे। खैल का संचालन तेज सिंह जी मेवाड़ा व् पारस जी खटीक द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment