विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मनाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता श्री ओम प्रकाश वर्मा जी थे तथा अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य महोदय किये। ईसी कार्यक्रम में "पुस्तक विमोचन" (Spiritualising life Talks of Ma. Eknathji Ranade) किया गया । लगभग 180 लोग उपस्थित रह कर इसका लाभ लिए , जिनमें सर्वाधिक संख्या युवा वर्ग की थी।
दिनांक ११।०९।२०१५ को गुरु धसीदास केन्द्रीय महाविध्यालय में विवेकानन्द केन्द्र बिलासपुर की अौर से विश्व बन्धुत्व दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी परमात्मानन्दजी महाराज अौर GGU के कुलपति श्री अन्जीला गुप्ता थे। ५०० से ज्यादा लोगो ने कार्यक्रम का अानंद उठाया। स्वामीजी के मार्गदर्शन के मुख्य बिन्दु 'धर्म' एवं 'बन्धुत्व' रहें।
बिलासपुर में तिन जगह विश्व बन्धुत्व दिवस का कार्यक्रम हुआ।
No comments:
Post a Comment