Sunday, January 11, 2015

विवेकानन्द केंद्र पंचकुला द्वारा गीता जयंती पर परिवार सम्मेलन आयोजित

गीता जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की पंचकुला शाखा द्वरा  21-12-2014 को परिवार सम्मलेन का कार्यक्रम भारत विकास भवन में आयोजित किया गया जिसमें 15 परिवरों ने भाग लिया ।

भारतीय परिवार की संकल्पना और महत्व, वर्तमान में परिवार के सामने आ रही चुनौतियाँ और उनका उपाय ऐसे विषयों पर सम्मेलन में चर्चाएँ हुई । कुछ मजेदार किन्तु विचारप्रद खेल भी हुए।  आये हुए सभी परिवारों का श्री ईश्वर जिन्दल जी ने अपने अनुभवों से मार्गदर्शन भी किया । भगवदगीता के कुछ चयनित श्लोकों का पठन किया गया।  कर्नल सुरेश शर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

परिवार के बच्चों के लिए संस्कार वर्ग का आयोजन भी साथ साथ किया गया जिसका सञ्चालन विद्यार्थी कायकर्ता कुमारी अबांग चिजांग ने किया ।

विवेकनन्द केंद्र, पंचकुला शाखा के सह-संयोजक  श्री विवेक दुबे जी, श्री अनिल आर्य जी , श्री संजीव जी , श्री ब्रजेश जी के साथ  अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की व्यवस्था की ।

No comments:

Post a Comment