हिन्दू समाज अपनी वैचारिक दृढ़ता वैज्ञानिक परम्पराओं के कारण आदि काल से ही यशस्वी रहा है। हिन्दू परिवार में समष्टि के हित का भाव आज भी विद्यमान है जिस कारण से हम तत्त्व की अमरता की बात करते है। इसी सकारात्मकता को पोषित करता हुआ विवेकानंद केंद्र एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन के रूप में भारतीय संस्कृति के अनुरूप सम्पूर्ण समाज की इकाई अर्थात परिवारों में संगठन एवं सेवाभाव के सम्प्रेषण का कार्य कर रहा है। तो आइये हम सपरिवार “अमृत परिवार मिलन” में सहभागी बने। एक साथ मिलकर अमृत परिवारों से समृद्ध समाज, समृद्ध समाज से सशक्त राष्ट्र के कार्य साधना को गति प्रदान करे। विवेकानंद केंद्र इंदौर द्वारा मा. एकनाथजी जन्म शती पर्व के अंतर्गत दिनांक २८ दिसम्बर २०१४ को अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम किया गया। परिवार के अमृत तत्व को लेकर समाज में उसका वितरण सामुहित रूप हो यह भाव को लेकर राजेंद्र नगर क्षेत्र से कुल १३ परिवार ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्राणायाम का अभ्यास, बौद्धिक सत्र, खेल, चर्चा तथा सामुहित भोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment