विवेकानंद केंद्र राजस्थान प्रान्त का पदावली शिविर 13 से 15 अगस्त 2016 को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भीलवाडा के कार्यालय "एकनाथ निलयम " पर आयोजित किया गया।
इस शिविर में माननीया अपर्णा दीदी ने उपस्थित २२ प्रतिभागियों को पदावली के श्लोक, गीत, भजन एवं मन्त्रों का गहनता से अभ्यास कराया। शिविर में भीलवाडा में बिरला स्कूल के संगीत विभागाध्यक्ष श्री गौरी शंकर जी ने भी सहभागियों को लय एवं ताल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रान्त प्रमुख श्री भगवान् सिंह जी ने प्रतिभागियों को राजस्थानी गीत सिखाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा दें हँसते हँसते की पीपीटी कार्यशाला प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रान्त संघटक सुश्री प्रांजली येरिकर एवं प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने सहभागियों को प्रशिक्षण दिया। 15 अगस्त पर ध्वजारोहण उपरांत शिविर का समापन किया गया।
इस शिविर में माननीया अपर्णा दीदी ने उपस्थित २२ प्रतिभागियों को पदावली के श्लोक, गीत, भजन एवं मन्त्रों का गहनता से अभ्यास कराया। शिविर में भीलवाडा में बिरला स्कूल के संगीत विभागाध्यक्ष श्री गौरी शंकर जी ने भी सहभागियों को लय एवं ताल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रान्त प्रमुख श्री भगवान् सिंह जी ने प्रतिभागियों को राजस्थानी गीत सिखाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा दें हँसते हँसते की पीपीटी कार्यशाला प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रान्त संघटक सुश्री प्रांजली येरिकर एवं प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने सहभागियों को प्रशिक्षण दिया। 15 अगस्त पर ध्वजारोहण उपरांत शिविर का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment