Thursday, December 10, 2015

सफल युवा युवा भारत शिविर

Safal yuva Yuva Bharat Workshopविवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा-पटना द्वारा आयोजित 3 दिवसीय सफल युवा युवा भारत शिविर का आयोजन पटना नगर
 स्थित भगवान् जगन्नाथ आचार्य प्रशिक्षण महाविद्यालय मे दिनांक 26 नवम्बर – 29 नवम्बर 2015 तक किया गया जिसमे पटना नगर से 28 शिवरार्थी विभिन्न महाविद्यालयों से सम्मलित हुए शिविर की शुरुआत 26 नवम्बर को सायं 6:30 बजे भजन संध्या से हुई तत्पश्चात शिविर परिचय विवेकानंद  गुप्ता , शिविर  प्रमुख द्वारा दिया गया। जिसमे शिविर उद्देश्य को बताया गया। शिविर की  विधिवत शुरुआत 27 नवम्बर को 5:00 बजे  जागरण से हुई  तत्पश्चात 5:45 प्रात: स्मरण इसके पश्चात् योग वर्ग  फिर  दैनिक जीवन  में गीता पाठ हुई । तत्पश्चात अल्पाहार फिर श्रम संस्कार , श्रम परिहार फिर शिविर का उदघाटन डा. प्रो. रणजीत कु. वर्मा  प्रतिकुलपति पटना विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। फिर प्रथम सत्र “ भारतीय संस्कृति  हमारी पहचान ‘’ विषय का मार्गदर्शन  प्रो. रणजीत कु. वर्मा , प्रतिकुलपति , पटना विश्वविद्यालय, द्वारा किया गया।
तथा दिवितीय व तृतीय दिन के प्रथम सत्र क्रमशः “संगठित कार्य की आवश्यकता “ व कार्यकर्ता गुण और विकास “ का उद्बोधन आ. मुकेश कीर , प्रांत संगठक (बिहार-झरखंड), व माननीय किशोर टोकेकर , संयुक्त महासचिव , विवेकानंद केंद्र ,द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंथन में  क्रमशः भारतीय संस्कृति की विशेषताय व संगठन को बनाये रखने के लिए आवश्यक बाते का मंथन शिवरार्थियो द्वारा प्रथम दिन व द्वितीय दिन में किया गया | तत्पश्चात 12:30 बजे भोजन व 2:00 बजे गीत/ मंत्र अभ्यास किया गया।
2:30 बजे नैपुण्य वर्ग में “संपर्क” व दुसरे दिन “आनंदालय” का क्रमशः धर्मदास राजपूत , नगर संगठक ,व विवेकानन्द गुप्ता द्वारा  प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात 3:30 बजे चाय व 3:45 बजे संस्कार वर्ग में आज्ञा अभ्यास , खेल ,कथाकथन ,जयघोष , संकल्प आदि कराया गया। तत्पश्चात 5:30 बजे द्वितीय सत्र प्रथम दिन “विवेकानंद सामान्य से आसामान्य व्यक्तित्व व “विवेकानंद केंद्र कार्य पद्धति “ का उद्बोधन क्रमशः मा. मुकेश भैया व डा. पंकज जी द्वारा किया गया। तत्पश्चात 6:45 बजे केंद्र प्रार्थना अर्थ आ. मुकेश भैया द्वारा बताया गया। तत्पश्चात 7:00 बजे भजन संध्या। 8:00 बजे भोजन व 8:45 प्रेरणा से पुनरुत्थान में अभियान गीत , खेल ,तत्पश्चात एकनाथ जी के जीवन की घटनाओं को विवेकानन्द गुप्ता द्वारा  सुनाया गया। तत्पश्चात  हनुमान  चालीसा , आत्मावलोकन , गणश : बैठक के पश्चात दिन की समाप्ति हुई।
तृतीय द्वारा शिवरार्थियो द्वारा योग वर्ग में 1 2  सूर्य नमस्कार लगाये गए। तृतीय दिन के प्रथम सत्र के बाद आनंदालय नियोजन के लिए विस्तार सह बैठक तत्पश्चात 12:15 बजे आहुति सत्र मा. मुकेश भैया द्वारा लिया गया तत्पश्चात केंद्र प्रार्थना के साथ शिविर का समापन किया गया तत्पश्चात भोजन।  शिविर में 03 शिवरार्थियो ने अंशकालिक समय दान का संकल्प लिया व पटना में विभिन्न स्थानों पर आनंदालय की योजना बनाइ गई| शिविर के सफल सञ्चालन में 15 कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे शिवराधिकारी का दायित्वा मा. किशोर भैया ,शिविर मार्गदर्शक  का दायित्व आ. मुकेश भैया व शिविर प्रमुख विवेकानंद गुप्ता व शारीरिक प्रमुख का दायित्व धर्मदास राजपूत द्वारा निर्वहित किया गया। इसके अलावा अलग – अलग कार्यकर्ताओ ने अलग – अलग दायित्वों  का निर्वहन किया शिविर में शिवरार्थियो को 3 गणों क्रमशः संस्कार वर्ग , स्वाध्याय वर्ग व योग वर्ग में विभाजित किया गया। जिसमें प्रत्येक गण में 9 शिविरार्थी शामिल हुए। शिविर के दौरान नगर समिति के सभी वरिष्ठ  कार्यकर्ता व अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिन्होंने शिविर के सफल संचालन में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।

No comments:

Post a Comment