Wednesday, July 4, 2018

Celebration of International Day of Yoga by Vivekananda Kendra Vidyalayas



निर्जुली (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, निर्जुली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 824 विद्यार्थी तथा शिक्षक शामिल हुए।

बालिजान (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, बालिजान में कक्षा पहली से दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने योग दिवस मनाया। इस आयोजन में 336 विद्यार्थी, 14 शिक्षक तथा 4 अन्य स्टाफ ऐसे कुल 354 जन शामिल हुए।  वहीं श्रीमती अंजलि दास के साथ 5 विद्यार्थियों ने शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों के लिए पब्लिक ग्राउंड ऑडिटोरियम, बालिजान में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 70 विद्यार्थी तथा नागरिक सहभागी हुए।

निवेदिता विहार (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, निवेदिता विहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय के साथ ही समीपस्थ 3 स्कूल के विद्यार्थी तथा असम रायफल समूह की 20 महिलाओं एवं शुभचिंतकों को साथ लेकर यह कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में असम रायफल के कमांडर श्री संजय तमंग तथा स्कूल सपोर्टिंग कमिटी के चेयरमैन श्री बसंग वागे उपस्थित थे।  वीकेवी के 2 शिक्षक तथा कुछ विद्यार्थियों ने समीपस्थ स्कूल डारलॉन्ग सेकंडरी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल ए2 तथा मिडिल स्कूल, आरडीडब्लू कॉलोनी में 3 दिनों का योग अभ्यास वर्ग लिया। अलग-अलग स्कूलों से 100 विद्यार्थी, स्नेहवार्धिनी समूह की 20 महिलाएं, 6 शिक्षक, असम रायफल के 7 जवान तथा वीकेवी के 210 विद्यार्थी, ऐसे कुल 346 जनों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। 

जीरो (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, जोरो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में 402 विद्यार्थी (210 छात्र तथा 192 छात्राएं) तथा 18 शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए।

ताफ्रागांव (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, ताफ्रागांव में योग दिवस के 2 कार्यक्रम हुए जिसमें कुल 300 विद्यार्थी शामिल हुए।

कुपोरिजो (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, कुपोरिजो में कक्षा तीसरी से दसवीं के  413 विद्यार्थियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

रोइंग (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, रोइंग के ऑडीटोरियम हाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 458 छात्र, 245 छात्राएं तथा 26 शिक्षक ऐसे कुल 729 जनों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।

तेजू (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, तेजू में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में छठी कक्षा से दसवीं कक्षा के कुल 170 विद्यार्थी सहभागी हुए। इस अवसर पर प्रातः विद्यार्थियों द्वारा योग के प्रति नागरिकों के जागरण के लिए सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली।

सूर्यनमस्कार और आसनों पर आधारित साहित्यिक प्रतियोगिता तथा पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जबकि “दैनंदिन जीवन में योग” विषय पर विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता राखी गई।

यिंगकिओंग (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, यिंगकिओंग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में कक्षा तीसरी से दसवीं के 235 विद्यार्थी शामिल हुए।

दादो (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, दादो में 70 विद्यार्थी तथा 27 अभिभावकों ने मिलकर योगाभ्यास किया।

तवांग (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, किटपी (तवांग)  द्वारा आयोजित योग दिवस समारोह में 650 जनों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। सहभागियों में किटपी के शासकीय माध्यमिक शाला, स्थानीय ग्रामवासी तथा शैक्षणिक विभाग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन किटपी के सर्कल ऑफिसर श्री तेनझिन जम्बेय ने किया।

डोल्लूंग्मुख (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, डोल्लूंग्मुख में कुल 174 विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

सुनपुरा (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, सुनपुरा में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में कुल 300 विद्यार्थी सहभागी हुए।

जोराम (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, जोराम ने योग दिवस के 3 कार्यक्रम किए जिसमें कुल 137 विद्यार्थी शामिल हुए।

खारसांग (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, खारसांग में आयोजित योग दिवस समारोह में कुल 152 लोग शामिल हुए।

बंडेरदेवा (अरुणाचल) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, बंडेरदेवा तथा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी), बंडेरदेवा ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसमें लगभग 200 विद्यार्थी तथा 350 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहभागी हुए।

सादिया (असम) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, सादिया में मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में कुल 510 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं स्थानीय नगर शांतिपुर में अन्य 5 विद्यालयों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों तथा आनंदालय के कुल 250 विद्यार्थियों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। इस आयोजन में 25 शिक्षक तथा कर्मचारी शामिल हुए। 

डोयांग (नागालैंड) : विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय (एनईईपीसीओ), डोयांग में आयोजित योग समारोह में 150 विद्यार्थी शामिल हुए। एनईईपीसीओ के सदस्य तथा सीआईएसएफ के कर्मचारी, ऐसे कुल 60 नागरिकों ने एनईईपीसीओ रिक्रियेशन हाल में सामूहिक योगाभ्यास किया।   

No comments:

Post a Comment