समाचार
विशेष रपट : 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
विवेकानन्द केन्द्र, गुजरात प्रान्त
गुजरात : विवेकानन्द केन्द्र गुजरात प्रान्त में कुल 19 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2805 नागरिक सहभागी हुए। इन सभी स्थानों पर 3 से 5 दिवस प्रशिक्षण दिया गया। वड़ोदरा नगर में 3 स्थानों पर 125 लोग शामिल हुए, वहीं वड़ोदरा विभाग में 5 स्थानों पर योग दिवस मनाया गया जिसमें 1223 नागरिकों की सहभागिता रही। इसी तरह कर्णावती विभाग में 2 स्थानों पर (केके शास्त्री कॉलेज कैम्पस तथा एसएएल कॉलेज कैम्पस) कार्यक्रम हुए जिसमें 531 लोग उपस्थित थे। गांधीनगर स्थित टाटा कंसलटंसी सर्विस में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में 45 लोग सहभागी हुए। वहीं राजकोट के 6 स्थानों पर 773 तथा पालिताना के 2 स्थानों पर 208 नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
विवेकानन्द केन्द्र, तेलगु प्रान्त
हैदराबाद : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, तेलगू प्रान्त में कुल 15 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें कुल 2029 नागरिक सहभागी हुए। हैदराबाद तथा कडपा में सम्पन्न हुए इन समारोह का विवरण इस प्रकार है :-
- नैशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, मासाब टैंक में कार्यरत 250 स्टाफ तथा उनके परिवारजन शामिल हुए।
- एमसीआर एचआरडी इंस्टिट्यूट, जुबिली हिल्स (हैदराबाद) में आयोजित समारोह में 200 केन्द्रीय तथा राज्य में कार्यरत सरकारी अफसर, कर्मचारी तथा ट्रेनी सहभागी हुए। इस समारोह में तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव (फाइनान्स) श्री रामाकृष्णा, आईएएस प्रमुखता से उपस्थित थे।
- विवेकानन्द केन्द्र, दिलसुख नगर, हैदराबाद में योग दिवस समारोह में कुल 75 स्थानीय नागरिक तथा केन्द्र के शुभचिन्तक शामिल हुए।
- प्रियंका हाई स्कूल, इब्राहीमपतनम (हैदराबाद) में 500 विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हैदराबाद विभाग संचालक श्री जी।रामाराजू प्रमुखता से उपथित थे।
- शिवा फंक्शन हाल, नागोले, (हैदराबाद) में आयोजित योग समारोह में 180 नागरिक तथा वनस्थलीपुरम (हैदराबाद) में 64 नागरिक शामिल हुए।
- स्नेहपुरी कॉलोनी में 24 नागरिक तथा जिला परिषद स्कूल, बैरागीगुडा में 200 विद्यार्थियों तथा शिक्षक गण सहभागी हुए।
- विवेकानन्द केन्द्र कौशलम, बैरागीगुडा (हैदराबाद) में योग वर्ग के 18 अभ्यासी शामिल हुए, जबकि केन्द्रीय विद्यालय, लंगरहौज़ (हैदराबाद) में 200 विद्यार्थी सहभागी हुए।
- कडपा स्थित राजीव पार्क में आयोजित योग समारोह में 58 नागरिक, बालविकास हाई स्कूल में 120 विद्यार्थी, विद्यामंदिर हाई स्कूल में 50 विद्यार्थी, श्री हरि डिग्री कॉलेज में 55 युवा तथा रेड्डी सेवा समिति में 35 नागरिक शामिल हुए।
सोलापुर में 35 स्थानों पर सम्पन्न हुआ योग दिवस समारोह, 8208 लोग हुए सहभागी
सोलापुर (महाराष्ट्र) : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा सोलापुर की ओर से 35 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह सम्पन्न हुआ।इन 35 स्थानों पर कुल 120 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक योगाभ्यास की व्यवस्था तथा संचालन में मुख्य भूमिका निभाई। सोलापुर में कुल 8208 नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। योग दिवस समारोह में सहभागी हुए विद्यालय, महाविद्यालय तथा विविध संस्था/संस्थानों के नाम तथा सहभागियों की संख्या इस प्रकार है,-
अन्नासाहेब पाटिल प्रशाला में 115 नागरिक, महिला होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज (सोलापुर) में 272 युवतियां, देवराज प्रायमरी एंड सेकंडरी स्कूल में 175 विद्यार्थी, नूतन मराठी विद्यामंदिर में 88 विद्यार्थी, नूतन मराठी शिशु स्कूल में 252 बालक-बालिकाएं, अन्नाप्पा कडडी प्रशाला में 904 नागरिक, दमानी प्रशाला में 448 विद्यार्थी, एसवीसीएस हाई स्कूल व कॉलेज में 1805 विद्यार्थी व युवा, मातोश्री लक्ष्मीबाई सत्लिंगाप्पा म्हेत्रे प्रशाला (दुधानी) में 175 लोग, रत्नमाला मराठी विद्यालय में 125 विद्यार्थी, शांतलिंगेश्वर प्रशाला (दुधानी) में 175 नागरिक, ग्लोबल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 70 विद्यार्थी, हैप्पी डेज इंटरनैशनल स्कूल में 35 विद्यार्थी, स्वामी विवेकानन्द हाई स्कूल में 227 विद्यार्थी, विवेकानन्द प्रशाला में 73 विद्यार्थी, महात्मा विद्यामंदिर में 154 विद्यार्थी, एमआईडीसी अक्कलकोट रोड (सोलापुर) में 87 नागरिक, राघवेन्द्र नगर ओएलडी विडी घरकुल में 69 नागरिक, चंद्रभागाबाई यलगुल्वार स्कूल में 652 विद्यार्थी, सोलापुर जनता बैंक (मंगलवार पेठ शाखा) में 14 स्टाफ, सोलापुर जनता बैंक (मार्केट यार्ड शाखा) में 14 सटाफ, गंधिनाथा कॉलेज में 455 युवा, न्यू बसवेश्वर प्रशाला में 245 नागरिक, महेश गार्डन में 495 नागरिक, गेट इन शेप ऑर्गेनाइजेशन में 30 जन, सिद्धेश्वर बालक मंदिर में 425 बालक-बालिकाएं, श्रीराम ग्रामीण संशोधन व विकास प्रतिष्ठान (वडाला) में 135 नागरिक, महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल, सोलापुर में 30नागरिक, चंद्रप्रभु इंग्लिश मीडियम स्कूल (नातेपुते) में 420 विद्यार्थी, एमआईटी कॉलेज में 252 युवा, शेलगी विस्तार में 125 नागरिक, संतोष भीमराव पाटिल कॉलेज, मानद्रुप में 40 युवा, न्यू इंग्लिश स्कूल, धर्मपुरी में 77 विद्यार्थी, ज्वारी इन्डस्ट्रीज, सोलापुर में 60 नागरिक तथा आम्बेडकर मेमोरियल स्कूल में 80 विद्यार्थी सहभागी हुए।
‘सामूहिक योगाभ्यास’ तथा रक्तदान
नागपुर : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर के द्वारा नगर के प्रसिद्ध अम्बाझरी तलाव के तट पर स्वामी विवेकानन्द स्मारक परिसर में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह’ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर व्यासपीठ पर बतौर मुख्य अतिथि कर्नल विपिन वैद्य, विवेकानन्द केन्द्र के विदर्भ विभाग श्री आनंद बगड़िया तथा केन्द्र के नागपुर सहनगर संचालक प्रोफेसर डॉ. विलास देशपांडे विराजमान थे।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विपिन वैद्य ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की पहल पर शुरू हुआ। इसका जो ‘लोगो’ है वह विश्व को मानवता तथा शांति का सन्देश देता है और अपनेआप को जानने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि शरीर, मन तथा चित्त की शुद्धि के लिए योग को अपनाना होगा। यह केवल व्यायाम नहीं है वरन यह जीवन दृष्टि है। अपने जीवन को निरामय, पवित्र तथा ध्येयगामी बनाने की प्रेरणा योग से मिलती है। इसलिए विश्वभर में निर्विरोध योग की मान्यता है। प्रकृति के साथ विकास यह हमारी योगमय जीवन की संकल्पना है। कर्नल वैद्य ने कहा कि हम सभी नियमित सूर्यनमस्कार-योगासन-प्राणायाम कर स्वयं को स्वस्थ रखें, तभी हम देशकार्य के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभा सकेंगे।
इस अवसर पर कुल 208 नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास तथा सूर्यनमस्कार किए। युवाओं को आह्वान किया कि आज अधिकाधिक सूर्यनमस्कार करें। इस आह्वान पर 35 बालकों तथा युवाओं ने 72 सूर्यनमस्कार किए, वहीं 17 युवाओं ने 50 सूर्यनमस्कार अर्पित कर स्वामी विवेकानन्दजी का अभिवादन किया। साथ ही इस अवसर पर डॉ.हेडगेवार रक्तपेढ़ी के प्रमुख श्री अशोक पत्की के आह्वान पर युवाओं ने रक्तदान किए। संत श्री गजानन महाराज मंदिर के ट्रस्टी श्री नारखेडेजी के सहयोग से मंदिर परिसर में रक्तदान किया गया।
अजमेर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा अजमेर द्वारा विभिन्न संस्थानों के सहयोग से 14 स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें 1100 से अधिक लोगों का सहभाग रहा। मुख्य आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी थे तथा आदर्श नगर के विवेकानन्द विस्तार में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल थीं।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि मुख्य आयोजन में 250 बच्चों द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर, सी ए फाउण्डेशन कोटड़ा, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान, तबीजी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, भारत संचार निगम लि. कार्यालय, वाणिज्य कर विभाग, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, वैशाली नगर मुख्य शाखा में विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
नागरकोइल : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागरकोइल में 6 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह सम्पन्न हुए। हिन्दू विद्यालय (मार्थान्दम) में 40 विद्यार्थियों सहित कुल 100 नागरिक उपस्थित रहे, वहीं शासकीय हाई स्कूल एअचंविलाई तथा तिरुनान्थिकारा में क्रमशः 115 तथा 90 विद्यार्थी सहभागी हुए। इसी तरह श्री ऐयप्पा कॉलेज फॉर वीमेन में 90 युवा शामिल हुए। तेरिवैलाई विलेज में 70 नागरिक शामिल हुए जबकि श्री राम ट्यूशन सेंटर, पुलियूर्कुरिची में 28 विद्यार्थी सहभागी हुए।
डिब्रूगढ़ : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा डिब्रूगढ़ की ओर से 8 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें कुल 790 विद्यार्थी, नागरिक तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। डिब्रूगढ़ स्थित दुलियाजान महाविद्यालय में 400, लाहोवाल महाविद्यालय में 72, डिब्रू महाविद्यालय में 80, टेंगाखात महाविद्यालय में 56, गुड्स एंड सर्विस टैक्स ऑफिस, मिलन नगर में 13, बीएसएनएल कार्यालय में 65, आईसीएमआर, आरएमआरसो, डिब्रुगढ़ में 80 तथा केन्द्र कार्यालय पर 24 कार्यकर्ता सहभागी हुए।
इंदौर : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा इंदौर की ओर से नगर के 6 स्थानों पर “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 की संख्या में नागरिक शामिल हुए। आय.आय.टी., इंदौर में जहां प्राध्यापक, स्टाफ, बी.टेक तथा पी.एच.डी के छात्र ऐसे कुल 150 लोग सहभागी हुए, वहीं राजेंद्र नगर विस्तार में 130 नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में प्राध्यापक तथा विद्यार्थी मिलाकर 70 नागरिक शामिल हुए। नेहरू नगर, बजरंग नगर तथा बिजलपुर में संस्कार वर्ग के माध्यम से योग दिवस मनाया गया जिसमें कुल 150 नागरिक सहभागी हुए।
चिंचवड : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा चिंचवड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिन बड़े उत्साह से मनाया गया। केन्द्र की स्थानीय शाखा के साथ ही पतंजलि योग संस्था, योग विद्या धाम तथा अन्य स्थानीय संस्थाओं ने मिलकर इस समारोह में अपनी सहभागिता दर्शायी। लगभग 500 नागरिक शामिल हुए।
गुवाहाटी : विवेकानन्द केन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर (गुवाहाटी) ने कामरूप क्षेत्र कुछ ग्रामीण स्थानों को साथ लेकर कुल 74 स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 100 से अधिक कार्यकर्ताओं से 3000 से अधिक नागरिक सहभागी हुए।
जयपुर : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा जयपुर की ओर से 6 स्थानों पर योग दिवस मनाया गया जिसमें 795 जन शामिल हुए। वीआईपीएम में 600, शिवाजी पार्क संस्कार वर्ग में 34, मालवीय नगर संस्कार वर्ग में 22, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी में 40, सेवा सदन में 32 तथा ग्राम स्थान जमवारामगढ़ में 67 नागरिकों की उपस्थिति रही।
विशेष रपट : 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
विवेकानन्द केन्द्र, गुजरात प्रान्त
गुजरात : विवेकानन्द केन्द्र गुजरात प्रान्त में कुल 19 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2805 नागरिक सहभागी हुए। इन सभी स्थानों पर 3 से 5 दिवस प्रशिक्षण दिया गया। वड़ोदरा नगर में 3 स्थानों पर 125 लोग शामिल हुए, वहीं वड़ोदरा विभाग में 5 स्थानों पर योग दिवस मनाया गया जिसमें 1223 नागरिकों की सहभागिता रही। इसी तरह कर्णावती विभाग में 2 स्थानों पर (केके शास्त्री कॉलेज कैम्पस तथा एसएएल कॉलेज कैम्पस) कार्यक्रम हुए जिसमें 531 लोग उपस्थित थे। गांधीनगर स्थित टाटा कंसलटंसी सर्विस में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में 45 लोग सहभागी हुए। वहीं राजकोट के 6 स्थानों पर 773 तथा पालिताना के 2 स्थानों पर 208 नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
विवेकानन्द केन्द्र, तेलगु प्रान्त
हैदराबाद : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, तेलगू प्रान्त में कुल 15 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें कुल 2029 नागरिक सहभागी हुए। हैदराबाद तथा कडपा में सम्पन्न हुए इन समारोह का विवरण इस प्रकार है :-
- नैशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, मासाब टैंक में कार्यरत 250 स्टाफ तथा उनके परिवारजन शामिल हुए।
- एमसीआर एचआरडी इंस्टिट्यूट, जुबिली हिल्स (हैदराबाद) में आयोजित समारोह में 200 केन्द्रीय तथा राज्य में कार्यरत सरकारी अफसर, कर्मचारी तथा ट्रेनी सहभागी हुए। इस समारोह में तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव (फाइनान्स) श्री रामाकृष्णा, आईएएस प्रमुखता से उपस्थित थे।
- विवेकानन्द केन्द्र, दिलसुख नगर, हैदराबाद में योग दिवस समारोह में कुल 75 स्थानीय नागरिक तथा केन्द्र के शुभचिन्तक शामिल हुए।
- प्रियंका हाई स्कूल, इब्राहीमपतनम (हैदराबाद) में 500 विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हैदराबाद विभाग संचालक श्री जी।रामाराजू प्रमुखता से उपथित थे।
- शिवा फंक्शन हाल, नागोले, (हैदराबाद) में आयोजित योग समारोह में 180 नागरिक तथा वनस्थलीपुरम (हैदराबाद) में 64 नागरिक शामिल हुए।
- स्नेहपुरी कॉलोनी में 24 नागरिक तथा जिला परिषद स्कूल, बैरागीगुडा में 200 विद्यार्थियों तथा शिक्षक गण सहभागी हुए।
- विवेकानन्द केन्द्र कौशलम, बैरागीगुडा (हैदराबाद) में योग वर्ग के 18 अभ्यासी शामिल हुए, जबकि केन्द्रीय विद्यालय, लंगरहौज़ (हैदराबाद) में 200 विद्यार्थी सहभागी हुए।
- कडपा स्थित राजीव पार्क में आयोजित योग समारोह में 58 नागरिक, बालविकास हाई स्कूल में 120 विद्यार्थी, विद्यामंदिर हाई स्कूल में 50 विद्यार्थी, श्री हरि डिग्री कॉलेज में 55 युवा तथा रेड्डी सेवा समिति में 35 नागरिक शामिल हुए।
सोलापुर में 35 स्थानों पर सम्पन्न हुआ योग दिवस समारोह, 8208 लोग हुए सहभागी
सोलापुर (महाराष्ट्र) : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा सोलापुर की ओर से 35 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह सम्पन्न हुआ।इन 35 स्थानों पर कुल 120 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक योगाभ्यास की व्यवस्था तथा संचालन में मुख्य भूमिका निभाई। सोलापुर में कुल 8208 नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। योग दिवस समारोह में सहभागी हुए विद्यालय, महाविद्यालय तथा विविध संस्था/संस्थानों के नाम तथा सहभागियों की संख्या इस प्रकार है,-
अन्नासाहेब पाटिल प्रशाला में 115 नागरिक, महिला होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज (सोलापुर) में 272 युवतियां, देवराज प्रायमरी एंड सेकंडरी स्कूल में 175 विद्यार्थी, नूतन मराठी विद्यामंदिर में 88 विद्यार्थी, नूतन मराठी शिशु स्कूल में 252 बालक-बालिकाएं, अन्नाप्पा कडडी प्रशाला में 904 नागरिक, दमानी प्रशाला में 448 विद्यार्थी, एसवीसीएस हाई स्कूल व कॉलेज में 1805 विद्यार्थी व युवा, मातोश्री लक्ष्मीबाई सत्लिंगाप्पा म्हेत्रे प्रशाला (दुधानी) में 175 लोग, रत्नमाला मराठी विद्यालय में 125 विद्यार्थी, शांतलिंगेश्वर प्रशाला (दुधानी) में 175 नागरिक, ग्लोबल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 70 विद्यार्थी, हैप्पी डेज इंटरनैशनल स्कूल में 35 विद्यार्थी, स्वामी विवेकानन्द हाई स्कूल में 227 विद्यार्थी, विवेकानन्द प्रशाला में 73 विद्यार्थी, महात्मा विद्यामंदिर में 154 विद्यार्थी, एमआईडीसी अक्कलकोट रोड (सोलापुर) में 87 नागरिक, राघवेन्द्र नगर ओएलडी विडी घरकुल में 69 नागरिक, चंद्रभागाबाई यलगुल्वार स्कूल में 652 विद्यार्थी, सोलापुर जनता बैंक (मंगलवार पेठ शाखा) में 14 स्टाफ, सोलापुर जनता बैंक (मार्केट यार्ड शाखा) में 14 सटाफ, गंधिनाथा कॉलेज में 455 युवा, न्यू बसवेश्वर प्रशाला में 245 नागरिक, महेश गार्डन में 495 नागरिक, गेट इन शेप ऑर्गेनाइजेशन में 30 जन, सिद्धेश्वर बालक मंदिर में 425 बालक-बालिकाएं, श्रीराम ग्रामीण संशोधन व विकास प्रतिष्ठान (वडाला) में 135 नागरिक, महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल, सोलापुर में 30नागरिक, चंद्रप्रभु इंग्लिश मीडियम स्कूल (नातेपुते) में 420 विद्यार्थी, एमआईटी कॉलेज में 252 युवा, शेलगी विस्तार में 125 नागरिक, संतोष भीमराव पाटिल कॉलेज, मानद्रुप में 40 युवा, न्यू इंग्लिश स्कूल, धर्मपुरी में 77 विद्यार्थी, ज्वारी इन्डस्ट्रीज, सोलापुर में 60 नागरिक तथा आम्बेडकर मेमोरियल स्कूल में 80 विद्यार्थी सहभागी हुए।
‘सामूहिक योगाभ्यास’ तथा रक्तदान
नागपुर : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर के द्वारा नगर के प्रसिद्ध अम्बाझरी तलाव के तट पर स्वामी विवेकानन्द स्मारक परिसर में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह’ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर व्यासपीठ पर बतौर मुख्य अतिथि कर्नल विपिन वैद्य, विवेकानन्द केन्द्र के विदर्भ विभाग श्री आनंद बगड़िया तथा केन्द्र के नागपुर सहनगर संचालक प्रोफेसर डॉ. विलास देशपांडे विराजमान थे।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विपिन वैद्य ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की पहल पर शुरू हुआ। इसका जो ‘लोगो’ है वह विश्व को मानवता तथा शांति का सन्देश देता है और अपनेआप को जानने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि शरीर, मन तथा चित्त की शुद्धि के लिए योग को अपनाना होगा। यह केवल व्यायाम नहीं है वरन यह जीवन दृष्टि है। अपने जीवन को निरामय, पवित्र तथा ध्येयगामी बनाने की प्रेरणा योग से मिलती है। इसलिए विश्वभर में निर्विरोध योग की मान्यता है। प्रकृति के साथ विकास यह हमारी योगमय जीवन की संकल्पना है। कर्नल वैद्य ने कहा कि हम सभी नियमित सूर्यनमस्कार-योगासन-प्राणायाम कर स्वयं को स्वस्थ रखें, तभी हम देशकार्य के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभा सकेंगे।
इस अवसर पर कुल 208 नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास तथा सूर्यनमस्कार किए। युवाओं को आह्वान किया कि आज अधिकाधिक सूर्यनमस्कार करें। इस आह्वान पर 35 बालकों तथा युवाओं ने 72 सूर्यनमस्कार किए, वहीं 17 युवाओं ने 50 सूर्यनमस्कार अर्पित कर स्वामी विवेकानन्दजी का अभिवादन किया। साथ ही इस अवसर पर डॉ.हेडगेवार रक्तपेढ़ी के प्रमुख श्री अशोक पत्की के आह्वान पर युवाओं ने रक्तदान किए। संत श्री गजानन महाराज मंदिर के ट्रस्टी श्री नारखेडेजी के सहयोग से मंदिर परिसर में रक्तदान किया गया।
अजमेर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा अजमेर द्वारा विभिन्न संस्थानों के सहयोग से 14 स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें 1100 से अधिक लोगों का सहभाग रहा। मुख्य आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी थे तथा आदर्श नगर के विवेकानन्द विस्तार में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल थीं।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि मुख्य आयोजन में 250 बच्चों द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर, सी ए फाउण्डेशन कोटड़ा, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान, तबीजी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, भारत संचार निगम लि. कार्यालय, वाणिज्य कर विभाग, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, वैशाली नगर मुख्य शाखा में विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
नागरकोइल : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागरकोइल में 6 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह सम्पन्न हुए। हिन्दू विद्यालय (मार्थान्दम) में 40 विद्यार्थियों सहित कुल 100 नागरिक उपस्थित रहे, वहीं शासकीय हाई स्कूल एअचंविलाई तथा तिरुनान्थिकारा में क्रमशः 115 तथा 90 विद्यार्थी सहभागी हुए। इसी तरह श्री ऐयप्पा कॉलेज फॉर वीमेन में 90 युवा शामिल हुए। तेरिवैलाई विलेज में 70 नागरिक शामिल हुए जबकि श्री राम ट्यूशन सेंटर, पुलियूर्कुरिची में 28 विद्यार्थी सहभागी हुए।
डिब्रूगढ़ : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा डिब्रूगढ़ की ओर से 8 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें कुल 790 विद्यार्थी, नागरिक तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। डिब्रूगढ़ स्थित दुलियाजान महाविद्यालय में 400, लाहोवाल महाविद्यालय में 72, डिब्रू महाविद्यालय में 80, टेंगाखात महाविद्यालय में 56, गुड्स एंड सर्विस टैक्स ऑफिस, मिलन नगर में 13, बीएसएनएल कार्यालय में 65, आईसीएमआर, आरएमआरसो, डिब्रुगढ़ में 80 तथा केन्द्र कार्यालय पर 24 कार्यकर्ता सहभागी हुए।
इंदौर : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा इंदौर की ओर से नगर के 6 स्थानों पर “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 की संख्या में नागरिक शामिल हुए। आय.आय.टी., इंदौर में जहां प्राध्यापक, स्टाफ, बी.टेक तथा पी.एच.डी के छात्र ऐसे कुल 150 लोग सहभागी हुए, वहीं राजेंद्र नगर विस्तार में 130 नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में प्राध्यापक तथा विद्यार्थी मिलाकर 70 नागरिक शामिल हुए। नेहरू नगर, बजरंग नगर तथा बिजलपुर में संस्कार वर्ग के माध्यम से योग दिवस मनाया गया जिसमें कुल 150 नागरिक सहभागी हुए।
चिंचवड : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा चिंचवड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिन बड़े उत्साह से मनाया गया। केन्द्र की स्थानीय शाखा के साथ ही पतंजलि योग संस्था, योग विद्या धाम तथा अन्य स्थानीय संस्थाओं ने मिलकर इस समारोह में अपनी सहभागिता दर्शायी। लगभग 500 नागरिक शामिल हुए।
गुवाहाटी : विवेकानन्द केन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर (गुवाहाटी) ने कामरूप क्षेत्र कुछ ग्रामीण स्थानों को साथ लेकर कुल 74 स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 100 से अधिक कार्यकर्ताओं से 3000 से अधिक नागरिक सहभागी हुए।
जयपुर : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा जयपुर की ओर से 6 स्थानों पर योग दिवस मनाया गया जिसमें 795 जन शामिल हुए। वीआईपीएम में 600, शिवाजी पार्क संस्कार वर्ग में 34, मालवीय नगर संस्कार वर्ग में 22, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी में 40, सेवा सदन में 32 तथा ग्राम स्थान जमवारामगढ़ में 67 नागरिकों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment